---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 25 दिसंबर 2021

|
Facebook
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 25 दिसंबर 2021
---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 25 दिसंबर 2021-आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 25 दिसंबर 2021 की ताजा तरीन खबरों से अवगत कराएंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 24 दिसंबर 2021 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 25 दिसंबर 2021-

Q.1. राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

Ans.-हर साल 24 दिसंबर को।

Q.2. किस राज्य सरकार ने ‘मुफ्त स्मार्टफोन योजना’ शुरू की है?

Ans.-उत्तर प्रदेश

Q.3. एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2021 किस देश ने जीता है?

Ans.-दक्षिण कोरिया

Q.4. मुंबई प्रेस क्लब का ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का सम्मान किसे मरणोपरांत दिया जाएगा?

Ans.-दानिश सिद्दीकी को

Q.5. किस भारतीय क्रिकेटर ने 25 दिसंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की?

Ans.-हरभजन सिंह ने

Q.6. हाल ही में पहला कोविड-19 stainless-steel किसने विकसित किया?

Ans.-हांगकांग विश्वविद्यालय ने।

Q.7. राष्ट्रीय ऑफ सीजन प्रबंधन कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया है?

Ans.-डॉ. भारती प्रवीण ने

Q.8. किसके द्वारा नेतृत्व प्रतिबद्धता के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार जीता है?

Ans.-दिव्या हेगड़े

Hindi daily current affairs 25 December 2021-

Q.9. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?

Ans.-लोह कीन यू

Q.10. IOCLने हाल ही में इंडियन गैस एक्सचेंज लिमिटेड में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है?

Ans.-4.93%

Q.11. भारत की किस कंपनी ने 23 करोड में अमेरिका की साइबर सुरक्षा परामर्श प्रदाता ऐडगिल का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है

Ans.-विप्रो

Q.12. खाद्य टोकरी में विविधता लाने के लिए किस आयोग ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ समझौता किया है?

Ans.-नीति आयोग ने

Q.13. किस भारतीय यूनिवर्सिटी नेहाल ही में “डिजिटल इनोवेशन ऑफ द ईयर” पुरस्कार जीता है?

Ans.-ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी

Q.14. इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस नामक कंपनी ने अपना नया प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया है?

Ans.-एच.ओ.सूरी को।

Q.15. भारतीय सेना ने कौन सा एक नया समकालीन मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया है?

Ans.-ASIGMA

Q.16. 2022 के लिए फीफा की नई अंतरराष्ट्रीय सूची में कितने भारतीय रैफरी चुने गए हैं ?

Ans.-18 भारतीय रैफरी।

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.