---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 31 दिसंबर 2021

|
Facebook
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 31 दिसंबर 2021
---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 31 दिसंबर 2021-आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 31 दिसंबर 2021 की जानकारी देंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 30 दिसंबर 2021 के बारे में आप विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 31 दिसंबर 2021-

Q.1.आईएएस प्रवीण कुमार को हाल ही में किस संस्थान के महानिदेशक और सीईओ के रूप में नामित किया गया है?

Ans.-भारतीय कॉरपोरेट मामलों के संस्थान।

Q.2.ब्रिक्स नव विकास बैंक ने हाल ही में किस देश को नए सदस्य के रूप में शामिल किया है?

Ans.-मिश्र।

Q.3.किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्ला ही फरमाजो ने प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल को पद से निलंबित कर दिया है?

Ans.-सोमालिया।

Q.4.किस राज्य ने हाल ही में 100% आबादी को कोविड-19 की पहली डोज लगाने का लक्ष्य हासिल किया है?

Ans.-तेलंगाना।

Q.5. सरकार के द्वारा जारी ARIIA 2021 पुरस्कार सूची में किस संस्थान ने पहला स्थान हासिल किया है?

Ans.-आईआईटी मद्रास।

Q.6.केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य को AFSPA अधिनियम के तहत छह और महीनों के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया है?

Ans.-नागालैंड।

Q.7. ‘ही-मैन’ कलाकार और खिलौना डिजाइनर के लिए मशहूर व्यक्ति का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?

Ans.-मार्क टेलर।

Hindi daily current affairs 31 December 2021-

Q.8.मेक्सिको में दिसंबर 2021 में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Ans.-पंकज शर्मा।

Q.9.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक सड़क ‘नरेंद्र मोदी मार्ग’ का उद्घाटन दिसंबर 2021 में किस राज्य में किया गया था?

Ans.-सिक्किम।

Q.10.उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर 2021 में किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है?

Ans.-झांसी रेलवे स्टेशन।

Q.11.सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार किसे दिया गया है?

Ans.-संजय अरोड़ा को।

Q.12. दिसंबर 2021 में निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत के नए स्थाई प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Ans.-अनुपम रे।

Q.13. कौन सा देश दिसंबर 2021 में न्यू डेवलपमेंट बैंक का चौथा नया सदस्य बन गया है?

Ans.-मिश्र।

Q.14.किस राज्य ने दिसंबर 2021 में महिलाओं के लिए अपनी नई नीति 2021 का अनावरण किया है?

Ans.-तमिलनाडु

Q.15.नेता जी के आगमन के ठीक 17 वर्षों बाद दिसंबर 2021 में किस ने राष्ट्र को संकल्प स्मारक समर्पित किया?

Ans.- कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने।

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.