हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 2 जनवरी 2022

0
69
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 2 जनवरी 2022
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 2 जनवरी 2022

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 2 जनवरी 2022– आज इस आर्टिकल में हम आपको हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 2 जनवरी 2022 की जानकारी देंगे । इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 1 जनवरी 2022 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 2 जनवरी 2022-

Q.1. 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान पढ़े भारत का शुभारंभ किसने किया?

Ans.-केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने।

Q.2. हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव नेभारत के लिए कौन से मिशन को लांच किया

Ans.-सेमीकंडक्टर मिशन।

Q.3. भारत के कौन से राज्य की हाई कोर्ट देश की पहली पेपरलेस अदालत बन गई है?

Ans.-केरल हाईकोर्ट।

Q.4.भारतीय मूल के ब्रिटिश शिक्षाविद और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य वार्ड अध्यक्ष कक्कड़ को किस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया है?

Ans.-नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश अंपायर (केबीई)

Q.5. कोरोना के नए वेरिएंट फ्लोरोना का पहला मरीज कहां मिला है?

Ans.-इजरायल में।

Q.6. बॉलीवुड अभिनेता विजय राज और किसे ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी “EaseMyTrip.com” ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया है?

Ans.-वरुण शर्मा

Q.7.भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में सिर्फ 55 टेस्ट मैचों में कितने विकेट लेने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं

Ans.-200 विकेट।

Hindi daily current affairs 2 January 2022-

Q.8.भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में कितने टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं?

Ans.-22 टेस्ट मैचों में

Q.9.आईटीबीपी के महानिदेशक का नाम बताइए जिन्हें हाल ही में अन्य सीमा सुरक्षा बल सशस्त्र सीमा बल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?

Ans.-संजय अरोड़ा

Q.10.वासुदेव पीएम को एक बार फिर से किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?

Ans.-इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

Q.11.किस देश ने हाल ही में श्रृंखला में अपना पहला प्रोजेक्ट 22220 बहुमुखी परमाणु संचालित आइस ब्रेकर लांच किया है?

Ans.-रूस ने।

Q.12.कौन सा बैंक दो लाख से अधिक कार्ड स्वाइप मशीनों को स्थापित करने के साथ पीओएस मशीनों में दूसरा बड़ा व्यापारी अधिग्रहण बैंक बन गया है?

Ans.-एक्सिस बैंक

Q.13. हाल ही में किसे नस्ल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय संरक्षण पुरस्कार 2021 प्राप्त हुआ है

Ans.-केरला वेटरिनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी को(KVASU)।

Q.14. न्यूजीलैंड के किस अनुभवी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

Ans.-रॉस टेलर।

Q.15. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने सिक्किम के एक रोड का नाम जवाहरलाल नेहरू रोड से बदलकर नरेंद्र मोदी मार्ग रखा है?

Ans.-गंगा प्रसाद ने।