---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 19 दिसंबर 2021

|
Facebook
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 19 दिसंबर 2021
---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 19 दिसंबर 2021– आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 19 दिसंबर 2021 से अवगत कराएंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 18 दिसंबर 2021 के बारे में आप पहले ही पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 19 दिसंबर 2021-

Q.1. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया गया?

Ans.-15 दिसंबर को।

Q.2. किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग का समाधान करने के लिए स्विफ्ट बैंक के साथ करार किया है?

Ans.- एक्सिस बैंक

Q.3. किस राज्य का अस्कोट वन्यजीव अभयारण्य एक सेंसिटिव क्षेत्र घोषित हुआ है?

 Ans.- उत्तराखंड

Q.4. हाल ही में केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को एक याचिका के जवाब में बताया कि किस विधेयक में ‘भूलने का अधिकार’ का प्रावधान हैं?

Ans.- डेटा संरक्षण विधेयक

Q.5. हाल ही में, किस देश ने पूर्व सोवियत देशों में यू.एस. और नाटो की भूमिका को सीमित करने के लिए एक समझौते का मसौदा तैयार किया है?

Ans.-रूस ने

Q.6. हाल ही में राष्ट्रपति ने रमना में किस पुनर्निर्मित मंदिर का उद्घाटन किया है?

Ans.-रमना काली मंदिर

Q.7.  हाल ही में किसे भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो” से सम्मानित किया गया है?

Ans.-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को

Q.8. हाल ही में किस शहर में लगभग 2,000 पालतू जानवर और आवारा कुत्ते कैनाइन परवोवायरस वायरस से प्रभावित मिले थे?

Ans.-अमरावती

Hindi daily current affairs 19 December 2021-

Q.9. हाल ही में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने फ्यूचर ग्रुप यूनिट में किस कंपनी के निवेश के लिए नवंबर 2019 में दी गई अपनी मंजूरी को रोक दिया है?

Ans.-Amazon

Q.10. वीरा रानी अब्बक्का उत्सव की रजत जयंती 21 दिसंबर को किस नगर पालिका परिसर मनाई जाएगी?

Ans.-उल्लाल में

Q.11. हाल ही में संसद ने सरोगेसी (विनियमन) विधेयक, 2019 पारित किया है इसमें केवल कौन से विवाहित जोड़े ही सरोगेसी का विकल्प चुन सकते हैं?

Ans.-कम से कम पांच साल के लिए कानूनी रूप से विवाहित केवल भारतीय

Q.12. हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने तमिल माँ की स्तुति में गाए जाने वाले किस प्रार्थना गीत को राजकीय गीत घोषित किया है?

Ans.-तमिल थाई वज़्थु

Q.13. हाल ही में वाराणसी में आयोजित किया जा रहा “अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन” की थीम क्या है?

Ans.-‘न्यू अर्बन इंडिया’

Q.14.  हाल ही में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

Ans.- द इकोनॉमिक टाइम्स के मोहित जैन

Q.15. हाल ही में ढाका में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में किस देश ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है?

Ans.-भारत ने

Q.16. हाल ही में संसद ने सरोगेसी (विनियमन) विधेयक, 2019 पारित किया है इसमें केवल कौन से विवाहित जोड़े ही सरोगेसी का विकल्प चुन सकते हैं?

Ans.-कम से कम पांच साल के लिए कानूनी रूप से विवाहित केवल भारतीय

इस आर्टिकल के माध्यम से आज अपने आप को हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 19 दिसंबर 2021 के बारे में अवगत कराया है।

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.