संस्कृत में पशुओं के नाम:-इस आर्टिकल में आज SSCGK आपसे संस्कृत में पशुओं के नाम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप देवयज्ञ विधि के नामक विषय के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।
संस्कृत में पशुओं के नाम:-
आप हिंदी और इंग्लिश में तो जानवरों के नाम अवश्य जानते ही होंगे। संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मन में पशुओं के नाम जानने की जिज्ञासा रहती है। जानवरों के नाम याद करना कुछ मुश्किल हो जाता है। इसी कठिनाई को सरल बनाने के उद्देश्य से आज आपको विभिन्न पशुओं के नामों से अवगत कराते हैं। इससे आपके ज्ञान में अवश्य ही वृद्धि होगी । इसके अतिरिक्त यह जानकारी आपके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
ANIMALS NAME IN HINDI:-
नं.1.-धेनुः, गौः -गाय
नं.2.-बलीवर्द: -बैल
नं.3.-महिष: -भैंसा
नं.4.-महिषी -भैंस
नं.5.-अज: -बकरा
नं.6.-अजा: -बकरी
नं.7.-मेषः ,एड़का -भेंड़
नं.8.-वृषभः -सांड
नं.9.-अश्वः , हयः -घोड़ा
नं.10.-गवय: -नीलगाय
नं.11.-गर्दभः , खरः -गधा
नं.12.-श्वानः , कुक्कुरः -कुत्ता
नं.13.-सरमा -कुतिया
नं.14.-बिड़ाल -बिल्ली
नं.15.-वानरः , मर्कटः -बन्दर
नं.16.-उष्ट्र: ,उद्धिलाव -ऊँट
नं.17.-मूषकः -चूहा
नं.18.-गंधमूषक: -छछूंदर
नं.19.-वराहः,सूकर: -सूअर
नं.20.-चिक्रोड़ः -गिलहरी
नं.21.-वृषभः -साँड़
नं.22.-वनमनुष्य: -वनमानुष
नं.23.-गज: -हाथी
नं.24.-शशक: -खरगोश
नं.25.-सिंह: -शेर
नं.26.-व्याघ्र: -बाघ
नं.27.-चित्रक: -चीता
नं.28.-तरक्षु: -तेंदुआ
नं.29.-गण्डक:,खड्गी -गेंडा
नं.30.-भल्लूक: -भालू
नं.31.-वृक: -भेड़िया
नं.32.-लोमश: -लोमड़ी
नं.33.-चित्रासभ: -जेब्रा
नं.34.-कंगारू -कंगारू
नं.35.-चित्रोष्ट्र: -जिराफ
नं.36.-जलाश्व: -दरियाई घोड़ा
नं.37.-मकर: -मगरमच्छ
नं.38.-नक्र: -घड़ियाल
नं.39.-श्रृगाल: -गीदड़
नं.40.-मृग: -हिरण
नं.41.-विकटश्रंग: -बारहसिंघा
नं.42.-सर्प: -सांप
नं.43.-कच्छप: -कछुआ
नं.44.-नकुल: -नेवला
नं.45.-कृकलास: -गिरगिट
नं.46.-गृहगोधिका -छिपकली
नं.47.-मत्स्य -मछली
नं.48.-कर्कट: -केकड़ा
नं.49.-मण्डूक: -मेंढक
नं.50.-पिपीलिका -चींटी
नं.51.-जलौका -जोंक
नं.52.-गोधा -गोह
नं.53.-शल्य: – सेही
आशा करते है कि उपरोक्त पशुओं के नाम आधारित जानकारी आपके ज्ञानवर्धन में सहायक सिद्ध होगी। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में इन से सम्बंधित प्रश्न पूछ लिए जाते हैं |यदि हमारे द्वारा प्रस्तुत जानकारी आपको अच्छी लगे तो लाइक अवश्य करें।