An application for sick leave:-इस आर्टिकल में आज SSCGK आपसे An application for sick leave के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप Verb Meaning and Examples के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।
An application for sick leave:-
आज हम अंग्रेजी भाषा में बीमारी की छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना-पत्र कैसे लिखा जाता है, यह आपको विस्तार से समझायेंगे|फिर चाहे विद्यार्थी हो, कर्मचारी या फिर कोई और अन्य कर्मचारी| इन सभी को दैनिक जीवन में होने वाली बीमारी के कारण छुट्टी लेनी पड़ती है| आइये लिखना शुरू करते हैं- बीमारी के कारण छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना-पत्र |
An Application for Sick Leave-
To
The Headmaster,
Government Primary School,
———————,Panipat.
Subject:- Request for Sick Leave.
Respected Sir/Madam,
I beg to say that I am a student of 4th class of your school. I have been suffering from fever since yesterday . So, I cannot able to attend the class. Kindly grant me leave for two days.I shall be very grateful to you.
Yours obediently,
Name—————
Class 4th A
Roll No. 10
Dated:- 18-10-2021
बीमारी के कारण छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना-पत्र–
उपरोक्त विधि से हमने आप को यह बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र के लिखने के बारे में बताया है| इस प्रकार के पत्र को लिखते समय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिये-
No.1.- सबसे ऊपर (Name of School) में बच्चे केवल अपने ही स्कूल का नाम एवं स्थान का नाम लिखेंगे|
No.2.- सबसे नीचे Name वाले खाने में अपना नाम, Class वाले खाने में अपनी कक्षा तथा Roll No. वाले खाने में अपना-अपना Roll No. लिखेंगे|
इनके अतिरिक्त आप सभी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इसका हिंदी में अनुवाद करके दिया जा रहा है-
बीमारी के कारण छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना-पत्र–
सेवा में
मुख्याध्यापक जी,
राजकीय प्राथमिक पाठशाला,
————,पानीपत |
विषय:- बीमारी के कारण छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना-पत्र|
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में चौथी कक्षा का विद्यार्थी हूँ| मुझे कल से बुखार आ रहा है| इसलिए आज मैं कक्षा में उपस्थित नहीं हो सकता/सकती| इसलिए आप से प्रार्थना है कि मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करें| मैं आप का बहुत आभारी रहूँगा/रहूंगी|
आपका/आपकी आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या,
नाम———————-
कक्षा चौथी ए
अनुक्रमांक 10
दिनांक :- 18-10-2021
An application for sick leave-
आपके ज्ञान में वृद्धि हेतु कुछ कठिन शब्दों के अर्थ नीचे दिए जा रहें हैं –
Word उच्चारण अर्थ
Headmaster – हेडमास्टर -मुख्याध्यापक
Request –रिक्वेस्ट -प्रार्थना
Respected रेस्पेक्टेड -आदरणीय ,मान्यवर
Suffering सफ्फ़रिंग -पीड़ित होना,ग्रस्त होना
Fever फीवर -बुखार
Grant ग्रांट -प्रदान करना
Leave लीव -छुट्टी, अवकाश
Grateful ग्रेटफुल -आभारी, कृतज्ञ
Yours योर्स -आपका
Obediently ओबिडैंटली -आज्ञाकारी
इस लेख के माध्यम आप सब के लिए बताने की कोशिश की गई है कि यह बीमारी की छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना-पत्र( application for sick leave) कैसे लिखना है| इस प्रार्थना पत्र को आप सभी बच्चों को याद करना चाहिए तथा लिख कर अपने पास रख लेना चाहिए| यह पत्र लेखन आप को कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप हमे अवश्य बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें|