Science MCQs for SSC EXAM - SSC GK

Science MCQs for SSC EXAM

|
Facebook
Science MCQs for SSC EXAM
---Advertisement---

Science MCQs for SSC EXAM:- इस आर्टिकल में आज SSCGK आपसे Science MCQs for SSC EXAM के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप SSC संयुक्त हायर सेकेंडरी स्तरीय परीक्षा 2015 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

Science MCQs for SSC EXAM:-

Q.1. प्लाज्मोडियम का प्राथमिक परपोषी है..

A मादा एनाफ़िलीज मक्खी

B मनुष्य

C कोई भी

D कोई नहीं

Ans.-(B) मनुष्य

Q.2. पेशियों में थकान किस पदार्थ के जमा होने से होती है?

A केल्शियम

B लेक्टिक अम्ल

C एसिटिक अम्ल

D ब्युटारिक अम्ल

Ans.-(B)लेक्टिक अम्ल

Q.3. कौनसा जीव अपने मल को पुनः खाता है?

A खरगोश

B पान्डा

C हिरण

D पेन्ग्विन

Ans.-(A) खरगोश

Q.4. कौनसा हार्मोन की कमी से ड्वार्फ़िज्म रोग हो जाता है?

A एड्रिनल

B पिट्युटरी हार्मोन

C पेराथाइरोइड

D मीलेटोनिन

Ans.-(B) पिट्युटरी हार्मोन

Q.5. दुनिया का सबसे कठोर पदार्थ है..

A लोहा

B हीरा

C एसबेस्टोस

D पत्थर

Ans.-(B) हीरा

Q.6. मगरमच्छ का हृदय होता है..

A 4 कोष्ठीय

B 3 कोष्ठीय

C 2 कोष्ठीय

D 1कोष्ठीय

Ans.-(A) 4 कोष्ठीय

Q.7.मनुष्य के कौनसे अंग पर पसीना नहीं आता..

A होन्ठ

B कान

C तलवे

D कोई नहीं

Ans.-(A) होन्ठ

Q.8. आकाश का नीला किस कारण से दिखाई देता है..

A प्रकीर्णन के कारण

B टिन्डल प्रभाव के कारण

C अपवर्तन के कारण

D परावर्तन के कारण

Ans.-(A) प्रकीर्णन के कारण

Q.9. कान के पर्दे के दोनो और वायुदाब को सन्तुलित को संतुलित करता है..

A ग्रसनी

B युस्टेकियन नलिका

C बाह्य कर्ण कुहर

D कोक्लिआ

Ans.-(B) युस्टेकियन नलिका

Q.10. कौनसे रंग की तरन्गदैर्धय सबसे कम होती है..

A लाल

B बैंगनी

C पीला

D हरा

Ans.-(B) बैंगनी

विज्ञान के वैकल्पिक प्रश्न उत्तर फॉर एसएससी एग्जाम:-

Q.11. मनुष्य का हृदय स्थित होता है..

A वक्ष के बायी ओर

B वक्ष बीच थोड़ा सा बायी ओर

C वक्ष के दायी ओर

D वक्ष के बीचो बीच

Ans.-(B) वक्ष बीच थोड़ा सा बायी ओर

Q.12. श्वसनी मूले कौनसे आवास के पौधो मे पायी जाती है..

A समोद्भिद

B लवणोद्भिद

C मरूद्भिद

D जलोद्भिद

Ans.-(B) लवणोद्भिद

Q.13. मूत्र का पीला रंग जिस वर्णक के कारण है?

A किरेटिन

B केरोटिन

C क्लोरिफ़िल

D युक्रोमेटिन

Ans.-(D) युक्रोमेटिन

Q.14. सोने के 1 ग्राम को खीन्च कर लम्बा तार बनाया जा सकता है?

A 2.50KM

B 2KM

C 3KM

D 3.50KM

Ans.-(B) 2KM

Q.15. अमलगम मिश्र धातु बनाने के लिये जो धातु मिलानी आवश्यक है..

A एल्युमीनियम

B लोहा

C पीतल

D पारद

Ans.-(D) पारद

Q.16. चुने के पानी मे CO2 गेस मिलाने पर पानी का रंग हो जाता है..

A लाल भूरा

B क्रीम

C पीला

D दूधिया

Ans.-(D) दूधिया

Q.17. बालो व नाखुनो मे कौनसा प्रोटीन पाया जाता है..

A एल्जीनिन

B फ़ाइब्रिनोजन

C एलब्युमिन

D किरेटीन

Ans.-(D) किरेटीन

Q.18. नेत्र का कौनसा भाग दान में दिया जाता है…

A कोर्निया

B पुतली

C आइरिस

D पक्षमाभ पेशी

Ans.-(A) कोर्निया

Q.19. कोबरा का सर्प विष है..

A तंत्रिका विष

B रूधिर विष

C दोनो

D कोई नहीं

Ans.-(A) तंत्रिका विष

Q.20. निम्न मे से कौनसा बर्ड फ़्ल्यु वायरस है जिसे एवियस फ़्ल्यु वायरस भी कहते हैं..

A H1N5

B H5N1

C N1H5

D H5N5

Ans.-(B) H5N1

Science MCQs for SSC EXAM:-

Q.21. SO2 के प्रति प्रदूषण सूचक है..

A लाइकेन

B शैवाल

C जीवाणू

D विषाणु

Ans.-(A) लाइकेन

Q.22. गुरुत्व बल के प्रभाव मे निर्वात मे पत्ती व ईट को साथ मे गिराते है तो जमीन पर…

A पत्ती पहले पहुचेगी

B ईन्ट पहले पहुचेगी

C दोनो साथ पहुचेगी

D कुछ भी हो सकता है

Ans.-(C) दोनो साथ पहुचेगी

Q.23. उतप्लावन बल वह बल है जो..

A पानी मे वस्तु को निचे की और खीचता है

B पानी मे वस्तु को उपर की और धकेलता है

C हवा मे उडाता है

D कोई नहीं

Ans.-(B) पानी मे वस्तु को उपर की और धकेलता है

Q.24. यदि चिकनी सतह पर 30डिग्री की आपतित किरण 30 डिग्री का कोण से ही परावर्तित होती है तो खुरदरी सतह पर यही किरण परावर्तित कितने डिग्री से होगी..

A 30डिग्री

B 40डिग्री

C 50डिग्री

D 55डिग्री

Ans.-(A) 30डिग्री

Q.25. जलीय जीवो मे आँखो की कौनसी परत जल से नेत्रो की सुरक्षा करती है..

A रक्तक पटल

B निमेषक पटल

C श्वेत पटल

D दृष्टि पटल

Ans.-(B) निमेषक पटल

Q.26. इनमे से कौन वृद्धि निरोधक पादप हार्मोन है.

A ओक्जीन

B जिब्बरेलिन

C साइटोकाइनिन

D एब्सिसिक अम्ल

Ans.-(D) एब्सिसिक अम्ल

Q.27. इनमे से एकलिंगी पादप है..

A आम

B सरसों

C मटर

D पपीता

Ans.-(D) पपीता

Q.28. पादप के लिये 17 वा खोजा गया पोषक तत्व कौनसा है..

A कोबाल्ट

B निकल

C कैल्शियम

D आयरन

Ans.-(B) निकल

Q.29. पादप के लिये क्रान्तिक पोषक तत्व है..

A नाइट्रोजन,मेग्निशियम ,पोटेशियम

B नाइट्रोजन,फ़ास्फ़ोरस,पोटेशियम

C नाइट्रोजन,फ़ास्फ़ोरस,कैल्शियम

D नाइट्रोजन,सोडियम ,पोटेशियम

Ans.-(B) नाइट्रोजन,फ़ास्फ़ोरस,पोटेशियम

Q.30. किसान का मित्र कौनसे जीव को कहते हैं..

A घोंघा

B गाय

C केचुआ

D कछुआ

Ans.-(C) केचुआ

Science MCQs for SSC EXAM:-

Q.31. बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है?

A प्रकाश

B जल

C वायु

4ऑक्सीजन

Ans.-(A) प्रकाश

Q.32. ‘कसीस का तेल’ कहलाता है-

A सल्फ्यूरिक अम्ल

B नाइट्रिक अम्ल

C सिट्रिक अम्ल

D एसिटिक अम्ल

Ans.-(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

Q.33. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से पाया जाता है-

A मीथेन

B कार्बन

3 जल

4 मेथीन

Ans.-(A) मीथेन

Q.34. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपो में पाया जाता है, कहलाता है-

A अपररुपता

B सन्क्रमण

C समावयवता

D घनत्व

Ans.-(A) अपररुपता

Q.35. ‘मृग मरीचिका’ का कारण है-

A प्रकाश का अपवर्तन

B प्रकाश का परावर्तन

C प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

D कोई नहीं

Ans.-(C) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Q.36. लाल कमल का फूल हरे प्रकाश में देखने पर दिखाई देगा –

A नीला

B गुलाबी

C काला

D भुरा

Ans.-(C) काला

Q.37. संवेग है-

A अदिश राशि

B प्रदिश राशि

C सदिश राशि

D सभी

Ans.-(C) सदिश राशि

Q.38. यदि वायुमन्डल न होता तो दिन अवधि होती-

A अधिक

B अपरिवर्तित

C कम

D कुछ भी हो सकता है

Ans.-(C) कम

Q.39. . किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी. सी. जी. का टीका दिया जाता है?

A काली खासी

B डिफ़्थिरिआ

C राजयक्ष्मा (टी. बी.)

D एड्स

Ans.-(C) राजयक्ष्मा (टी. बी.)

Science MCQs for SSC EXAM:-

Q.40. गणना में सहायक गणतीय साधन के रूप में लघुणक की संकल्पना किसने की?

A प्रिस्टले

B इन्जेनहाउस

C जोसेफ़

D जॉन नेपियर

Ans.-(D) जॉन नेपियर

Q.41. रेडियो धर्मिता की खोज किसने की?

A एलेक्जेन्डर

B लुई पाश्चर

C फ़्रेडरिक

D हेनरी बेक्कुरल

Ans.-(D) हेनरी बेक्कुरल

Q.42.. किस अंग के दोषपूर्ण कार्य करने से मधुमेह का रोग हो जाता है?

A यकृत

B आमाशय

C पित्ताशय

D अग्न्याशय

Ans.-(D) अग्न्याशय

Q.43. जिप्सम का रासायनिक नाम है?

A सोडिअम फ़ास्फ़ेट

B मैग्निशिअम फ़ास्फ़ेट

C पोटेशिअम फ़ास्फ़ेट

D कैल्सियम सल्फेट

Ans.-(D) कैल्सियम सल्फेट

Q.44. नमक मिश्रित कपूर को शुद्ध किया जा सकता है-

A उर्ध्वपातन द्वारा

B निस्यन्दन

C आसवन

D अपकेन्द्रण

Ans.-(A) उर्ध्वपातन द्वारा

Q.45. आपेक्षिक आर्द्रता नापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

A बेरोमीटर

B लेक्टोमीटर

C ओडोमीटर

D हाइग्रोमीटर

Ans.-(D) हाइग्रोमीटर

Q.46. निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते?

A कटहल

B गूलर

C आर्किड

D  फर्न

Ans.-(B) गूलर

Q.47. बी. सी. जी. का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए?

A 6 माह

B सात दिन

C जन्म के तुरन्त बाद

D 48 दिन

Ans.-(B) सात दिन

Q.48. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?

A. साल

B खैर

C बबूल

D साजा

Ans.-(B) खैर

Q.49. दिन के समय शांतिक्षेत्र में ध्वनि का अनुमेय स्तर निम्नलिखित में से कौन–सा है?

A 50dB

B 60dB

C 65dB

D 75dB

Ans.-(D) 75dB

Q.50. निम्न में से कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नही होता है?

A प्लेग

B पीत ज्वर

C मलेरिया

D डेंगू

Ans.-(A) प्लेग

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.