हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 16 दिसंबर 2021-आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 16 दिसंबर 2021 के बारे में अवगत कराएंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 15 दिसंबर 2021 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 16 दिसंबर 2021-
Q.1. हाल ही में किस राज्य को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड मिला है?
Ans.-राजस्थान
Q.2. हाल ही में किसने प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस आफ ऑंकोलॉजी नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
Ans.-जगदीश मुखी
Q.3. हाल ही में किस राज्य को पर्यटन विकास के लिए जापान से की एजेंसी से 700 करोड़ रुपए मिले हैं
Ans.-मेघालय
Q.4. हाल ही में किसे सपोर्ट जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया मेडल प्रदान किया जाएगा?
Ans.-सुनील गावस्कर
Q.5. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं?
Ans.-बांग्लादेश
Q.6.हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए शिजियन- 605 उपग्रह लांच किया है?
Ans.-चीन
Q.7.हाल ही में रोपण फसलों पर 24वीं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी कहां शुरू हुई है?
Ans.-कोच्चि
Q.8.हाल ही में पौधा आधारित मीट कंपनी गुड डॉट ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
Ans.-नीरज चोपड़ा
Q.9.हाल ही में किस राज्य के मिथिला मखाना को जीआई टैग दिया गया है?
Ans.- बिहार
Q.10.हाल ही में एक्सिस बैंक बोर्ड ने कि कि अपना गैर कार्यकारी सहायक नियुक्त किया है?
Ans.-आशीष कोटेचा
Hindi Daily current affairs 16 December 2021-
Q.11.हाल ही में नवंबर माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मैच किसे चुना गया है
Ans.-डेविड वॉर्नर
Q.12.हाल ही में इंडिगो ने क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?Ans.-
Ans.-कोटक महिंद्रा बैंक
Q.13.हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पहले सुई रहित कोविड-19 टीके का परीक्षण शुरू किया है?
Ans.-ब्रिटेन
Q.14. भारत में विजय दिवस कब मनाया जाता है?
Ans.-16 दिसंबर को
Q.15. लद्दाख में कहां पर केंद्र शासित प्रदेश को पहला एफएम रेडियो स्टेशन मिला है
Ans.-लेह
Q.16. यूनेस्को ने किस देश के संगीत एवं नृत्य कांगोलीज रूबा को सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया है?
Ans.-अफ्रीका
Q.17. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय पर्व का उद्घाटन किया है ?
Ans.-नई दिल्ली
Q.18. किसने युवाओं के लिए पासपोर्ट टू अर्निंग प्लेटफार्म लॉन्च किया है ?
Ans.- यूनिसेफ
Q.19. किसने स्वदेशीकरण के प्रयास में तेज़ी लाने के लिए IAF के साथ समझौता किया है ?
Ans.- IIT दिल्ली
Q.20. किस राज्य में पांच ड्रोन स्कूल खोले जायेंगे ?
Ans.- मध्य प्रदेश