हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 22 दिसंबर 2021 - SSC GK

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 22 दिसंबर 2021

|
Facebook
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 22 दिसंबर 2021
---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 22 दिसंबर 2021-आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको के बारे में विस्तार से अवगत कराएंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 21 दिसंबर 2021 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 22 दिसंबर 2021-

Q.1. 22 दिसंबर को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है?

Ans.- राष्ट्रीय गणित दिवस।

Q.2.वरिष्ठ राजनयिक प्रदीप कुमार रावत को हाल ही में किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?

Ans.- चीन

Q.3.भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में कौन सा मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं?

Ans.- सिल्वर मेडल

Q.4.किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने बीबीसी की स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2021 नमक पुरस्कार जीता है?

Ans.- एम्मा रादुकानु।

Q.5.भारतीय वायु सेना ने देश की वायु रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने हेतु पंजाब सेक्टर में किताब मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाडर्न तैनात किया है?

Ans.- S-400 मिसाइल।

Q.6.भारत की दो बार की कि ओलंपिक पदक विजेता को बैडमिंटन विश्व महासंघ के एथलीट कमीशन का सदस्य नियुक्त किया गया है?

Ans.- पी वी संधू को।

Q.7.कौन सा केंद्र शासित प्रदेश 100 प्रतिशत कोविड-19 का लक्ष्य प्राप्त करने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है?

Ans.- अंडमान निकोबार द्वीप समूह।

Q.8.कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर में 100 बार नॉट आउट रहने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है?

Ans.- जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड

Hindi Daily current affairs 22 December 2021-

Q.9.रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने 18 दिसंबर 2021 को नई पीढ़ी की किस परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?

Ans.- अग्नि पी मिसाइल ।

Q.10. यूनेस्को ने किस देश के जौमो सूप को विश्व सांस्कृतिक धरोहर में शामिल करने की घोषणा की है?

Ans.- हैती।

Q.11.भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में किस कंपनी पर 202 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है?

Ans.- अमेज़न।

Q.12. 2021 में स्पैम कॉल से अधिक प्रभावित होने वाला कौन सा देश बना है?

Ans.- ब्राजील

Q.13.महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए किस राज्य ने मिशन लिविंग लाइव शुरू करने के लिए UNCDF के साथ समझौता किया है?

Ans.- उड़ीसा

Q.14. किस देश में 2300 साल पुराना बौद्ध मंदिर मिला है?

Ans.- पाकिस्तान में।

Q.15. किसने योगी आदित्यनाथ पर ‘द मोंक ट्रांसफॉर्मेड उत्तर प्रदेश’ नामक पुस्तक लिखी है?

Ans.- शांतनु गुप्ता ने

Q.16. मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?

Ans.- एंड्री रूबलेव ने।

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.