हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 30 दिसंबर 2021 - SSC GK

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 30 दिसंबर 2021

|
Facebook
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 30 दिसंबर 2021
---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 30 दिसंबर 2021-आज इसे आर्टिकल में हम आपको हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 30 दिसंबर 2021 की जानकारी देंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 29 दिसंबर 2021 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 30 दिसंबर 2021-

Q.1. कौन से भारतीय विकेटकीपर 26 टेस्ट मैचों में 100 शिकार करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं?

Ans.-ऋषभ पंत

Q.2.केंद्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर की 400 की जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?

Ans.-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को।

Q.3.विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस का आयोजन किस दिन किया गया?

Ans.-27 दिसंबर को।

Q.4.किस देश की सरकार ने हाल ही में आगामी 3 वर्षों तक देश के सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है?

Ans.-बेल्जियम ने

Q.5.किस बॉलीवुड अभिनेत्री को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के 2021 पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया है?

Ans.-आलिया भट्ट

Q.6.किस देश के शतरंज मास्टर्स मैगनस कार्लसन ने फिडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है?

Ans.-नार्वे

Q.7.पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वन महा निदेशक और विशेष सचिव  किसे नियुक्त किया है?

Ans.-चंद्र प्रकाश गोयल को

Q.8.किस भारतीय तेज गेंदबाज ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया है?

Ans.-मोहम्मद शमी

Q.9.आई एन एस केसरी ने हाल ही में किस देश को खाद्य कार्यक्रम में सहायता प्रदान की है?

Ans.-मोजांबिक

Q.10.किस देश ने हाल ही में सिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम लॉन्च किया है?

Ans.-रूस।

Q.11.पंजाब नेशनल बैंक के नए एमडी और सीईओ किसे बनाया गया है?

Ans.-अतुल कुमार गोयल को

Q.12. ऊर्जा दक्षता सेवाओं का सीईओ किसे बनाया गया है?

Ans.-राधिका झा को

Q.13. चौथी पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दोहरा स्वर्ण पदक किसने जीता है?

Ans.-नितेश कुमार ने।

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.