General Science

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग-इस आर्टिकल में आज SSCGK  वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप जल चक्र क्या है के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग:-

1.कार्डियोग्राफ =हृदय गति मापन

2.क्रेस्कोग्राफ =पौधों की वृद्धि का अभिलेखन

3.अमीटर =विद्युत धारा मापन

4.बाइनाक्यूलर =दूरस्थ वस्तुओं को देखना

5.कार्डियोग्राम =कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी

6.कैलीपर्स =कंपास

7.डीपसर्किल =नतिकोण का मापन

8.क्रोनोमीटर =ठीक समय जानने हेतु जहाज में लगाई जाने वाली घड़ी

9.बैरोग्राफ =वायुमंडलीय दाब का मापन

10.ऑडियोफोन =श्रवण शक्ति सुधारना

11.एनीमोमीटर =वायु वेग का मापन

12.अल्टीमीटर =हवाई ऊंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र

13.डायनेमो =यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना

14.फोटोमीटर =प्रकाश दीप्ति का मापन

15.पायरोमीटर =अत्यंत उच्च ताप का मापन

Vaigyanik Equipments evm Unke Upyog-

16.ओडोमीटर =कार द्वारा तय की गई दूरी बताता है

17.माइक्रोटोम्स =किसी वस्तु का अनुवीक्षणीय परीक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।

18.मैनोमीटर =गैस का घनत्व अपना

19.पेरिस्कोप =जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखी जाती हैं।

20.गल्वनोमीटर =अति अल्प विद्युत धारा का मापन

21.फैदोमीटर =समुद्र की गहराई मापने

22.पीडियास्कोप =फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण

23.गाड्गरमुलर =परमाणु करण की उपस्थिति व जानकारी लेने हेतु

24.रेडियोमीटर =विकिरण द्वारा विकृत ऊर्जा का मापन

25.ट्रांसफार्मर =प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु

26.टेलीप्रिंटर =टेलीग्राफ द्वारा भेजी गई सूचनाओं को स्वत: छापने वाला यंत्र

27.टैक्सी मीटर =टैक्सियों में किराया दर्शाने वाला यंत्र

28.टैकोमीटर =मोटर बोट में वायु यान का वेग मापक

29.जायरोस्कोप =घूमती वस्तु की गति का अध्ययन

30.ग्रामोफोन =रिकॉर्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग-

31.ग्रेवी मीटर =जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना

32.सीस्मोमीटर =भूकंप की तीव्रता का मापन

33.सेक्सटेंट =ग्रहों की ऊंचाई जानने हेतु।

34.कायमोग्राफ =रक्तदाब धड़कन का अध्ययन

35.कायनेस्कोप =टेलीविजन स्क्रीन के रूप में।

36.कैलीपर्स =छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र

37.एयरोमीटर =गैसों का भार व घनत्व मापक

38.एक्टियोमीटर =सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र

39.एस्केलेटर =चलती हुई यांत्रिक सीढियां

40.कैलोरीमीटर =ऊष्मा मापन का कार्य

41.कंपास =दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त

42.कंप्यूटेटर =विद्युत धारा की दिशा बताने वाला यंत्र

43.एपिडोस्कोप =सिनेमा के पर्दे पर चित्रों को दिखाना।

44.एपीकायस्कोप =अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना

45.कार्ब्यूरेटर =इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग-

46.हाइड्रोफोन =पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना

47.हिप्सोमीटर =समुद्र तल से ऊंचाई ज्ञात करने हेतु

48.एक्युमुलेटर =विद्युत ऊर्जा संग्राहक

49.ओसिलोग्राफ =विद्युत अथवा यांत्रिक कंपन सूचित करने हेतु।

50.स्टेथोग्राफ =गुर्दे व फेफड़ों की गति के अध्ययन हेतु

51.स्फिग्नोमैनोमीटर =धमनियों में रक्त दाब की तीव्रता ज्ञात करना

52.जीटा =शून्य ऊर्जाताप नाभिकीय संयोजन

53.डेनियल सेल =परिपथ में विद्युत ऊर्जा प्रवाहित करने हेतु

54.डिक्टाफोन =बातचीत रिकॉर्ड करके पुन: सुनाने वाला यंत्र

55.डायलिसिस =गुर्दे खराब होने पर रक्तशोधन हेतु

56.थर्मामीटर =ताप मापन हेतु

57.थर्मोस्टेट =ताप स्थाई बनाए रखने हेतु

58.स्पेक्ट्रोमीटर =प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना

59.हाइड्रोमीटर =द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना

60.स्टीरियोस्कोप =फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग-

61.वानडीग्राफ =जनरेटर उच्च विभवांतर उत्पन्न करना

62.वोल्टमीटर =विभवांतर मापना

63.लेक्टोमीटर =दूध की शुद्धता मापना

64.रिफ्रैक्टोमीटर =माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना

65.रेन गेज =वर्षा की मात्रा का मापन

66.रेडिएटर =वाहनों के इंजन को ठंडा रखना

67.रेफ्रिजरेटर =विशेषत: खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना

68.रडार =वायुयान की स्थिति ज्ञात करना

69.माइक्रोमीटर =अति लघु दूरियां मापना

70.मेगाफोन =ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना

71.बैटरी =विद्युत ऊर्जा का संग्रहण

72.बैरोमीटर =वायुदाब का मापन


    Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/customer/www/sscgk.com/public_html/wp-content/themes/voice/core/helpers.php on line 2595

About the author

Jagminder Singh

x