---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 21 दिसंबर 2021

|
Facebook
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 21 दिसंबर 2021
---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 21 दिसंबर 2021-आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 21 दिसंबर 2021 के बारे में अवगत कराएंगे। इससे पहले आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 20 दिसंबर 2021 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 21 दिसंबर 2021-

Q.1.किस राज्य में अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी महोत्सव शुरू हुआ?

Ans.-उत्तराखंड राज्य में

Q.2.अशोक बल द्वारा लिखित ‘गजपति एक किंग विदाउट ए किंगडम’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया?

Ans.-नवीन पटनायक ने

Q.3.दिसंबर 2021 में स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली की शुरुआत किसने की?

Ans.-राजनाथ सिंह ने

Q.4. दिसंबर 2021 में स्पेसएक्स ने कैलिफोर्निया से कितने स्टार लिंक इंटरनेट उपग्रह लांच किए हैं?

Ans.-52

Q.5.ऋषभ पंत को दिसंबर 2021 में किस राज्य ने अपना ब्रांड एंबेस्डर चुना?

Ans.-उत्तराखंड

Q.6.भारत -मध्य एशिया वार्ता की तीसरी बैठक का आयोजन कहां किया गया?

Ans.-नई दिल्ली

Q.7.केंद्र सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह कब तक मनाया जा रहा है?

Ans.-20 – 26 दिसंबर तक।

Q.8. तुषार कपूर द्वारा लिखित पहली बैचलर डैड नामक पुस्तक को किस वर्ष लांच किया जाएगा?

Ans.-जनवरी 2022 में।

 

Hindi daily current affairs 21 December 2021-

Q.9.दिसंबर 2021 में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ऋषि हुड विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। यह किस शहर में स्थित है?

Ans.-नई दिल्ली

Q.10. हाल ही में किसे पैरालंपिक स्पोर्ट्स अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरस्कार मिला?

Ans.-अवनी लेखरा को।

Q.11.हाल ही में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किसने किया?

Ans.-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने

Q.12.हाल ही में भारत ने ओडिशा के तट से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

Ans.-अग्नि पी मिसाइल का

Q.13. हाल ही में कौन सा यूरोपिय देश भांग के सामान की मंजूरी प्रदान करने वाला पहला देश बना है?

Ans.-माल्टा नामक देश।

Q.14. हाल ही में खेल नर्सरी योजना 2022-23 की शुरुआत किस प्रदेश ने की है?

Ans.-हरियाणा

Q.15. हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड का एमडी किसे बनाया गया है?

Ans.-अनसू किम को।

Q.16. अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया गया?

Ans.-20 दिसंबर को

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.