हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी - SSC GK

हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी

|
Facebook
हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी
---Advertisement---

हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी:- आज SSCGK आपसे हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इससे पहली पोस्ट में आप भारत की नदियां नामक विषय को विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी:-

नोट- सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

Q.1.-हिंदी काव्य साहित्य का पहला महाकाव्य कौन सा है ?

Ans.-पृथ्वीराज रासो।

 

Q.2.-हिंदी में सबसे पहले अपनी आत्मकथा किसने लिखी ?

Ans.-डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने।

 

Q.3.- तुलसीदास कृत ‘रामचरितमानस’ का का प्रधान रस क्या है ?

Ans.-शांत रस।

 

Q.4.-कृष्ण भक्तिन मीराबाई ने किस भाव से कृष्ण की उपासना की ?

Ans.-माधुर्य भाव से।

 

Q.5.-एकांकी का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

Ans.-धर्मवीर भारती हो।

 

Q.6.-कौन से कवि ‘कलाधर उपनाम से कविता लिखते थे ?

Ans.-जयशंकर प्रसाद।

 

Q.7.-किस कवि को ‘रस निधि’ उप नाम से भी जाना जाता है ?

Ans.-पृथ्वी सिंह को।

 

Q.8.-मुंशी प्रेमचंद के अधूरे उपन्यास का क्या नाम है ?

Ans.-मंगलसूत्र।

 

Q.9.-हिंदी साहित्य के सर्वाधिक नाटककार कौन है ?

Ans.-जयशंकर प्रसाद।

 

Q.10.-‘रामचरितमानस’ की रचना किस भाषा में की गई है ?

Ans.-अवधी भाषा में ।

 

Q.11.- चंद्रबरदाई कृत ‘पृथ्वीराज रासो’ किस काल की रचना है ?

Ans.-आदिकाल की।

 

Q.12.-आंचलिक रचनाएं किससे संबंधित होती हैं ?

Ans.-क्षेत्र विशेष से।

 

Q.13.-हिंदी साहित्य के सर्वप्रथम प्रकाशित समाचार पत्र का क्या नाम है ?

Ans.-उदंत मार्तंड।

 

Q.14.-हिंदी गद्य साहित्य का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

Ans.-भारतेंदु हरिश्चंद्र को।

 

Q.15.-हिंदी साहित्य की प्रथम कहानी कौन सी है ?

Ans.-इंदुमती।

 

 प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रश्न उत्तर:-

 

Q.16.-साहित्यकार जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है ?

Ans.कामायनी।

 

Q.17.-संत कबीर दास किसके शिष्य थे ?

Ans.-रामानंद के।

 

Q.18.-जायसी कृत ‘पद्मावत’ महाकाव्य की रचना किस भाषा में हुई है ?

Ans.-अवधी भाषा में।

 

Q.19.-बिहारी ने क्या लिखे हैं ?

Ans.-दोहे।

 

Q.20.-साहित्य में चप्पू किसे कहा जाता है ?

Ans.-गद्य और पद्य मिश्रित रचनाओं को।

 

Q.21.-ब्रजभाषा का सर्वोत्तम कवि किसे कहा जाता है ?

Ans.-सूरदास को

 

Q.22.-हिंदी साहित्य का पहला सामाजिक उपन्यास कौन सा माना जाता है ?

Ans.-भाग्यवती

 

Q.23.- हिंदी कविता सन 1950 से पहले किस कविता के रूप में जानी जाती थी?

Ans.-प्रयोगवादी

 

Q.24.-द्विवेदी युग का प्रवर्तक किसे कहा जाता है?

Ans.-महावीर प्रसाद द्विवेदी को।

 

Q.25.- आधुनिक हिंदी कविता का सिंहद्वार किस युग को कहा जाता है?

Ans.-भारतेंदु युग को।

 

Q.26.-हिंदी साहित्य में आधुनिक काल का समय कब से माना जाता है ?

Ans.-सन 1900 से अब तक।

 

Q.27.-हिंदी साहित्य का आदि कवि किसे कहा जाता है ?

Ans.-स्वयंभू को।

 

Q.28.-हिंदी साहित्य में स्वर्ण काल किस काल को कहा जाता है ?

Ans.-भक्ति काल को।

 

Q.29.-निर्गुण भक्ति काव्य की प्रमुख कवि कौन है ?

Ans.-कबीर दास।

 

Q.30.-हिंदी साहित्य में आदिकाल के बाद किस साहित्य का उदय हुआ ?

Ans –भक्ति साहित्य का।

 

हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी:-

 

Q.31.-हिंदी साहित्य के पद्य साहित्य को कितने भागों में बांटा गया है?

Ans.-15 भागों में।

 

Q.32.-विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans -10 जनवरी को।

 

Q.33.-साहित्य में नाट्यशास्त्रकारों द्वारा अमान्य रस कौन सा माना गया है ?

Ans.-वीभत्स रस।

 

Q.34.-कालिदास कृत ‘अभिज्ञान शाकुंतलम्’ का हिंदी में अनुवाद किसने किया ?

Ans.-राजा लक्ष्मण सिंह ने।

 

Q.35.-काव्यशास्त्र के प्राचीनतम नाम का उल्लेख करें ?

Ans.-अलंकार साहित्य।

 

Q.36.-हिंदी साहित्य में जीवनी साहित्य का आरंभ किस युग से माना जाता है ?

Ans.-भारतेंदु युग से।

 

Q.37.-साहित्य शब्द की रचना किस शब्द से हुई है ?

Ans.-सहित शब्द से।

 

Q.38.-हिंदी साहित्य में काव्यशास्त्र के प्रथम आचार्य कौन हैं ?

Ans.-केशवदास।

 

Q.39.-रीति संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ?

Ans.-आचार्य वामन।

 

Q.40.-भाषा शब्द की उत्पत्ति किससे हुई है ?

Ans.-संस्कृत भाषा की भाष् धातु से।

 

Q.41.-‘हिंदी भाषा और साहित्य’ के लेखक कौन हैं?

Ans.- डॉ. श्याम सुंदर दास।

 

Q.42.-भाषा किसे कहते हैं ?

Ans.-जिस साधन के द्वारा हम अपने मन के विचार दूसरों के सामने लिखकर या बोलकर प्रकट करते हैं तथा दूसरों के विचारों को समझते हैं, उसे भाषा कहते हैं।

 

Q.43.-“मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।”, यह किसने कहा था?

Ans.-अरस्तू ने।

 

Q.44.-भाषा को मोटे तौर पर कितने भागों में बांटा गया है?

Ans.-दो भागों में- लिखित और मौखिक।

 

Q.45.-हिंदी भाषा की लिपि का क्या नाम है ?

Ans.-देवनागरी लिपि।

 

हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी:-

 

Q.46.-कवि सूरदास ने अपनी रचनाएं किस भाषा में लिखें?

Ans.-ब्रज भाषा में।

 

Q.47.-संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है- “संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी।”

Ans.-अनुच्छेद 343 में।

 

Q.48.- भारत में हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

Ans.-14 सितंबर को

 

Q.49.-हिंदी भाषा का बोलने वालों की संख्या की दृष्टि से कौनसा विश्व में कौन सा स्थान है ?

Ans.-तीसरा।

 

Q..50.-हिंदी शब्द की उत्पत्ति किससे हुई मानी जाती है?

Ans –सिंधु से।

 

Q.51.-“अंबर पनघट में डुबो रही तारा घट उषा नागरी”यह पंक्ति किस कवि की है?

Ans.-जयशंकर प्रसाद।

 

Q.52.-‘सरोज स्मृति’नामक रचना किस कवि की है?

Ans.-सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की।

 

Q.53.-‘जूही की कली’ नामक कविता के रचनाकार कौन है ?

Ans.-सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

 

Q.54.-“नारी तुम केवल श्रद्धा हो”पंक्ति किस छायावादी कवि की है?

Ans.-जयशंकर प्रसाद की।

 

Q.55.-द्विवेदी युग के किस कवि को ‘ब्रज कोकिल’ के नाम से जाना जाता था ?

Ans.-सत्यनारायण ‘कविरत्न’

 

Q.56.-‘निराला की साहित्य साधना’नामक ग्रंथ के रचयिता कौन है ?

Ans.-रामविलास शर्मा।

 

Q.57.-‘कुकुरमुत्ता’ नामक कविता किस कवि ने लिखी है?

Ans.-सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने।

 

Q.58.-‘राम की शक्ति पूजा’ नामक रचना के रचनाकार का नाम बताएं ।

Ans.-सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

 

Q.59.-‘लोकायतन के रचनाकार का नाम बताएं ।

Ans.-सुमित्रानंदन पंत।

 

Q.60.-संध्या गीत नामक रचना के रचनाकार कौन है ?

Ans.-महादेवी वर्मा।

 

हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी:-

 

Q.61.-‘प्रकृति का सुकुमार कवि’ किस कवि को कहा जाता है ?

Ans.-सुमित्रानंदन पंत को।

 

Q.62.-“अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी।

 आंचल में है दूध और आंखों में पानी।।”

ये पंक्तियां किस काव्य कृति की है ?

Ans.-यशोधरा।

 

Q.63.-‘महाप्राण’ किस कर छायावादी कवि के नाम से पहले जुड़ता रहा है ?

Ans.-सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के।

 

Q.64.-‘मधुकलश’के रचनाकार का नाम बताइए ।

Ans.-हरिवंश राय बच्चन।

 

Q.65.-“हम दीवानों की हस्ती क्या हस्ती है,आज यहां कल वहां चले”-यह पंक्ति किस कवि की है ?

Ans.-भगवती चरण वर्मा की।

 

Q.66.-“कविता करने की प्रेरणा मुझे सबसे पहले प्रकृति निरीक्षण से मिली,जिसका श्रेय मेरी जन्मभूमि कुर्मांचल प्रदेश को है।”

-यह कथन किस कवि का है ?

Ans.-सुमित्रानंदन पंत का।

 

Q.67.-आधुनिक मीरा के नाम से किसे जाना जाता है?

Ans.-महादेवी वर्मा को।

 

Q.68.-‘मधुशाला’ नामक काव्य संकलन की रचना किसने की ?

Ans.-हरिवंश राय बच्चन ने।

 

Q.69.-सुमित्रानंदन पंत की किस काव्य कृति को छायावाद का मेनिफेस्टो कहा गया?

Ans.-पल्लव।

 

Q.70.-‘फूल नहीं रंग बोलते हैं’- काव्य संग्रह किस कवि का है ?

Ans.-केदारनाथ अग्रवाल।

 

Q.71.-‘सरस्वती’ पत्रिका का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ था? 

Ans.-1900 ई. में।

 

Q.72.-‘भारत भारती’ का प्रकाशन कब हुआ था ?

Ans.-1912 ई. में।

 

Q.73.-खड़ी बोली के उस महाकाव्य का नाम बताइए जिसमें राधा कृष्ण का युगानुरूप परिवर्तन कर दिया गया है?

Ans.-प्रियप्रवास।

 

Q.74.- छायावाद को ‘स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह’ किस आलोचक ने कहा है?

Ans.-डॉ. नगेंद्र ने।

 

Q.75.-‘परशुराम की प्रतीक्षा’ के रचनाकार कौन है ?

Ans.-रामधारी सिंह दिनकर। 

हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी:-

 

Q.76.-‘हम विषपायी जनम के’ नामक रचना के रचनाकार का नाम बताओ?

Ans.-बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

 

Q.77.-‘कुरुक्षेत्र’ नामक रचना के रचनाकार कौन है ?

Ans.-रामधारी सिंह दिनकर।

 

Q.78.-‘क्वासि’ के रचयिता कवि का नाम बताएं ।

Ans.-बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

 

Q.79.-कश्मीर सुषमा नामक ग्रंथ के रचयिता कौन है?

Ans.- श्रीधर पाठक।

 

Q.80.-‘हिमकिरीटनी’ नामक कृति के रचनाकार का नाम बताओ।

Ans.-माखनलाल चतुर्वेदी।

 

.81.-मैथिलीशरण गुप्त किस युग के कवि हैं ?

Ans.-द्विवेदी युग के।

 

Q.82.-“जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है ।

वह नर नहीं नर पशु निरा है और मृतक समान है।।”

यह काव्य पंक्तियां किस कवि की है?

Ans.-गयाप्रसाद शुक्ल ‘स्नेही’

 

Q.83.-“परमात्मा की छाया आत्मा में और आत्मा की छाया परमात्मा में पड़ने लगती है, यही छायावाद है।” यह परिभाषा किस आलोचक की है?

Ans.-रामकुमार वर्मा।

 

Q.84.”विधुर उर के मृदु भावों से, तुम्हारा कर नित नव श्रृंगार ।

पूजता हूं मैं तुम्हें कुमारि मूंद दुहरे दृग द्वार।।”यह काव्य पंक्तियां किस छायावादी कवि की है ?

Ans. –सुमित्रानंदन पंत।

 

Q.85.-जयशंकर प्रसाद कृत कामायनी का प्रकाशन कब हुआ था

Ans.-1935 ई.में।

 

Q.86.-हल्दीघाटी नामक काव्य के रचयिता कौन है ?

Ans.-श्याम नारायण पांडेय।

 

Q.87.-“त्याग बिना निष्प्राण प्रेम है, करो प्रेम पर प्राण निछावर”- यह पंक्ति किस कवि की है?

Ans.-रामनरेश त्रिपाठी की।

 

Q.88.-ठंडा लोहा नामक रचना के रचनाकार कौन है ?

Ans.-धर्मवीर भारती।

 

Q.89.-‘पुष्प की अभिलाषा’ नामक कविता के रचयिता कौन है ?

Ans.-माखनलाल चतुर्वेदी।

 

Q.90.-भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना कब और कहां हुई थी ?

Ans.-सन 1936 में लखनऊ में।

 

हिंदी साहित्य नेट परीक्षा प्रश्नोत्तरी:-

 

Q.91.-‘आंगन के पार द्वार’ के रचयिता कवि का नाम बताइए ।

Ans.- अज्ञेय।

 

Q.92.-“मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक”- यह पंक्ति किस कवि की है ?

Ans.-माखनलाल चतुर्वेदी की।

 

Q.93.-‘बैरंग बेनाम चिट्ठियां’ किस गीतकार की कृति है?

Ans.-रामदरश मिश्र।

 

Q.94.-“देश प्रेम वह पुण्य क्षेत्र है अमल असीम त्याग से विलसित”-यह पंक्ति किस कवि की है ?

Ans.-रामनरेश त्रिपाठी।

 

Q.95.-‘झांसी की रानी’ नामक कविता के रचनाकार का नाम बताएं।

Ans.-सुभद्रा कुमारी चौहान।

 

Q.96.-“आह मेरा श्वास उत्तप्त, धमनियों में उमड़ आई है लहू की धार।”-यह पंक्तियां किस कवि की है?

Ans.-अज्ञेय।

 

Q.97.-‘तार सप्तक’ के संपादक कौन थे?

Ans.-सच्चिदानंद हीरानंद वात्सायन ‘अज्ञेय’|

 

Q.98.-‘सतपुड़ा के जंगल’नामक काव्य कृति के रचयिता कौन है ?

Ans.-भवानी प्रसाद मिश्र।

 

Q.99.-कठोपनिषद के नचिकेता प्रसंग पर आधारित काव्य कौन सा है?

Ans.-आत्मजयी।

 

Q.100.-‘वैदेही वनवास’ नामक महाकाव्य के रचनाकार का नाम बताएं ।

Ans.-अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ |

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.