SSC CHSL EXAM 2015 - SSC GK

SSC CHSL EXAM 2015

|
Facebook
---Advertisement---

SSC CHSL EXAM 2015:-

आज SSCGK आपसे SSC CHSL EXAM 2015 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इससे पहले पोस्ट में आप SSC CPO EXAM 2010 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

( SOLVED PAPER)-

Q.1.-राष्ट्रकूटों की प्रारंभिक राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी?

(1) सोपारा

(2) एलोरा

(3) वातापी

(4) अजंता

Ans.-(3) वातापी

 

Q.2.-एलोरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

(1) मौर्य सम्राट अशोक

(2) गुप्त शासक समुद्रगुप्त

(3) चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय

(4) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण

Ans.-(4) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण

 

Q.3.- निम्नलिखित में से क्या राष्ट्रकूटों का सर्वाधिक चिरस्थाई योगदान है?

(1)कैलाश मंदिर

(2)कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर

(3)जैन वाद का संरक्षण

(4) विजय

Ans.-(2) कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर

 

Q.4. –निम्नलिखित में से कौन सा शिलालेख चालूक्य सम्राट पुलकेशिन द्वितीय से संबंधित है?

(1) मासकी

(2) हाथी गुम्फा

(3) एहोल

(4) नासिक

Ans.-(3) एहोल

 

Q.5. –रवि कीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशस्ति को किस का संरक्षण प्राप्त था?

(1) पुलकेशिन प्रथम

(2) हर्ष

(3) पुलकेशिन द्वितीय

(4) खारवेल

Ans.-(1) पुलकेशिन द्वितीय

 

Q.6.-कौन सा प्राचीन भारतीय साम्राज्य नीचे उनकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अंकित है?

(1) मौर्य पाटलिपुत्र

(2) पंड्या मदुराई

(3) पल्लव वेल्लोर

(4) काकतीया वारंगल

Ans.-(3) पल्लव वेल्लोर।

 

Q.7.-चोल राजाओं का शासन था-

(1) तमिलनाडु पर

(2) आंध्र प्रदेश पर

(3) केरल पर

(4) बंगाल पर

Ans.-(1) तमिलनाडु पर

SOCIAL ST. SSC CHSL  SOLVED:-

 

Q.8.-प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहां पर थी?

(1) उरैयुर

(2) कावेरीपूमपट्टीनम

(3) तंजावुर

(4) मदुरई

Ans.-(1) उरैयुर

 

Q.9.खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया था?

(1) होल्कर

(2) सिंधिया

(3) बुंदेला राजपूत

(4) चंदेल राजपूत

Ans.-(4) चंदेल राजपूत

 

Q.10.-‘प्रिंस ऑफ पिलग्रिम्स’ नाम किसे प्रदान किया गया था?

(1) फाह्यान

(2) इत्सिंग

(3) ह्वेनसांग

(4) मेगास्थनीज

Ans.-(3) ह्वेनसांग

Q.11.-श्रृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार मठ स्थापित किए गए थे-

(1) रामानुज द्वारा

(2) अशोक द्वारा

(3) आदि शंकराचार्य द्वारा

(4) माधव विद्यारण्य द्वारा

Ans.-(3) आदि शंकराचार्य द्वारा

 

Q.12.-हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था?

(1) कृष्ण देवराय

(2) पुलकेशिन द्वितीय

(3) मयूर वर्मा

(4) चिक्का देवराज वाडेयार

Ans.-(2) पुलकेशिन द्वितीय

 

Q.13.-किस लड़ाई में मोहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया?

(1) तराइन की पहली लड़ाई

(2) तराइन की दूसरी लड़ाई

(3) खानवा की लड़ाई

(4) पानीपत की पहली लड़ाई

Ans.-(2) तराइन की दूसरी लड़ाई

SOLVED PAPER SSC CHSL EXAM :-

 Q.14.-निम्नलिखित में किस का मिलान सही किया गया है?

                     व्यक्ति                    घटना

  1. सुल्तान महमूद -सोमनाथ को लूटना
  2. मोहम्मद गौरी -सिंध पर विजय

3.अलाउद्दीन खिलजी -बंगाल में विद्रोह

  1. मोहम्मद बिन तुगलक -चंगेज खान का आक्रमण

(1) 1 और 3

(2) केवल 2

(3) केवल 1

(4) 2 और 4

Ans.-(3) केवल 1

 

Q.15.- दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ?

(1) 1106 ईसवी

(2) 1206 ईसवी

(3) 1306 ईसवी

(4) 1406 ईसवी

Ans.-(2) 1206 ईसवी

Q.16. अजमेर में ‘ढाई दिन का झोपड़ा’ किसने बनवाया था?

(1) कुतुबुद्दीन ऐबक

(2) अलाउद्दीन खिलजी

(3) बलबन

(4) मोहम्मद बिन तुगलक

Ans.-(1) कुतुबुद्दीन ऐबक

 

Q.17.दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन की सुल्तान का प्रधानमंत्री था?

(1) नासीरुद्दीन

(2) कुतुबुद्दीन ऐबक

(3) बहराम शाह

(4) आलम शाह

Ans.-(1) नासीरुद्दीन

 

Q.18.चंगेज खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था?

(1) कुतुबुद्दीन ऐबक

(2) इल्तुतमिश

(3) बलबन

(4) नासीरुद्दीन खुसरो

Ans.-(2) इल्तुतमिश

 

Q.19.-चहल गनी या फोर्टी के रूप में विख्यात टर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था?

(1) कुतुबुद्दीन ऐबक

(2) बलबन

(3) इल्तुतमिश

(4) रजिया

Ans.-(2) बलबन

 

Q.20.वे दों वंशज कौन थे ,जिन्होंने खिलजी शासकों के तत्काल पहले और बाद में शासन किया था?

(1) गुलाम तथा लोधी

(2) सैयद तथा लोधी

(3) गुलाम तथा तुगलक

(4) तुगलक तथा लोधी

Ans.-(3) गुलाम तथा तुगलक

SSC CHSL EXAM 2015 SOLVED:-

Q.21.दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा?

(1) शाजी मलिक

(2) खिज्र खान

(3) मलिक काफूर

(4) उलूग खान

Ans.-(3) मलिक काफूर

 

Q.22. बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी?

(1) मोहम्मद बिन तुगलक द्वारा

(2) इल्तुतमिश द्वारा

(3) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

(4) गयासुद्दीन द्वारा

Ans.-(3) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

 

Q.23. इस कारण से मोहम्मद बिन तुगलक असफल व्यक्ति था?

(1) वह विक्षिप्त था

(2) वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था

(3) उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया

(4) उसने चीन के साथ युद्ध किया

Ans.-(2) वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था

 

Q.24.भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?

(1) अकबर

(2) मोहम्मद बिन तुगलक

(3) बाबर

(4) हुमायूं

Ans.-(2)मोहम्मद बिन तुगलक

 

Q.25.-‘मनियरो का राजकुमार’ किसे कहा जाता है?

(1) इब्राहिम लोदी

(2) मोहम्मद बिन तुगलक

(3) बाबर

(4) अकबर

Ans.-(2) मोहम्मद बिन तुगलक

 

Q.26.-कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते हैं , अंत़त: उसका पुनर्निर्माण किया गया था?

(1) बलबन द्वारा

(2) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

(3) सिकंदर लोदी द्वारा

(4) फिरोज तुगलक द्वारा

Ans.-(4) फिरोज तुगलक द्वारा

 

Q.27.-किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक लंबे समय तक शासन किया था?

(1) खिलजी वंश

(2) तुगलक वंश

(3) दास वंश

(4) लोदी वंश

Ans.-(2) तुगलक वंश

 

SSC CHSL EXAM 2015 SOLVED PAPER 2015:- 

Q.28.-नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशजों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए:-

  1. खिलजी
  2. तुगलक
  3. सैयद
  4. गुलाम

(1) 4,1,3,2

(2) 1,4,2,3

(3) 1,2,3,4

(4) 4,1,2,3

Ans.-(4) 4,1,2,3

 

Q.29.-दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ ?

(1) 1498 ईस्वी

(2) 1526 ईसवी

(3) 1565 ईसवी

(4) 1600 ईसवी

Ans.-(2) 1526 ईसवी

 

Q.30.-दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश क्या था?

(1) गुलाम वंश

(2) सैयद वंश

(3) खिलजी वंश

(4) लोदी वंश

Ans.-(4) लोदी वंश

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.