Science GK Notes in Hindi - SSC GK

Science GK Notes in Hindi

|
Facebook
Science GK Notes in Hindi
---Advertisement---

Science GK Notes in Hindi-इस आर्टिकल में आज SSCGK आप से Science GK Notes in Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप सौरमंडल किसे कहते हैं के बारे में आप विस्तार से पढ़ चुके हैं।

Science GK Notes in Hindi-

 

  1. नाभिकीय विखंडन में प्रयुक्त होता है- यूरेनियम
  2. जल का सर्वाधिक शुद्ध रूप है – वर्षा का जल
  3. चंद्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के मान का भाग होता है – 1/6 भाग
  4. द्रव अवस्था में पाई जाने वाली धातु है – पारा
  5. सुराही का ठंडा पानी होता है – वाष्पीकरण के कारण
  6. दूध में पाई जाने वाली शर्करा है – लेक्टोज
  7. रंग का प्रकीर्णन निर्भर करता है – तरंगदैर्ध्य पर
  8. मूत्र का निर्माण होता है – वृक्क में
  9. रेटिना पर बना प्रतिबिंब होता है –वास्तविक, उल्टा और वस्तु से छोटा
  10. दाढ़ी बनाने तथा आंख, नाक, कान की जांच में प्रयोग होता है –अवतल दर्पण
  11. ग्रीन हाउस प्रभाव गैस है –कार्बन डाइऑक्साइड गैस
  12. सबसे लंबा कृमि है –टेप वर्म
  13. प्रकाश वर्ष मात्रक है –दूरी का
  14. सूर्य प्रकीर्णन के कारण अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है –काला
  15. पिट्यूटरी ग्रंथि पाई जाती है –मस्तिष्क में
  16. थायरोक्सिन हार्मोन स्रावित होता है –थायराइड ग्रंथि से
  17. तने के रूपांतरण का उदाहरण है –आलू, अदरक और प्याज
  18. मछलियां सांस लेती हैं –गिल्स द्वारा
  19. कवकों का अध्ययन कहलाता है -माइक्रोलॉजी
  20. स्वस्थ शरीर में खून की मात्रा होती है –5.6 लीटर

 

विज्ञान के महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी नोट्स-

  1. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा संतुलित है –प्रकाश संश्लेषण द्वारा
  2. हड्डियों में मुख्यतः पाया जाता है –कैल्शियम और फास्फोरस
  3. रक्त कणिकाओं का निर्माण होता है –अस्थि मज्जा में
  4. मानव में गुणसूत्रों की संख्या होती है –46 (23 जोड़े)
  5. लोहे की मात्रा सर्वाधिक होती है –पालक के पत्तों में
  6. दो प्रमुख वंशानुगत रोग हैं –वर्णांधता एवं हीमोफीलिया
  7. तारों की टीम टीम आने का कारण है –प्रकाश का अपवर्तन
  8. जड़ों के रूपांतरण का उदाहरण है –मूली, गाजर और शकरकंद
  9. ट्रेकोमा और ग्लूकोमा रोग संबंधित है –आंख से
  10. प्लाज्मोडियम परजीवी है –मलेरिया रोग का
  11. खून का थक्का नहीं जमता –हीमोफीलिया रोग में

32.हाइड्रोफोबिया संबंधित है –कुत्ते के काटने से

  1. रक्त से अशुद्ध पदार्थों को अलग करते है -गुर्दे
  2. मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका होती है –तंत्रिका तंत्र की
  3. पोजीट्रोन किसका प्रतीक करण है –इलेक्ट्रॉन का
  4. वायरोलॉजी संबंधित है –विषाणुओं के अध्ययन से
  5. मानव शरीर की सबसे बड़ी अस्थि है –जांघ की
  6. मानव हृदय 1 मिनट में धड़कता है –72 बार
  7. विटामिन ए का सर्वोत्तम स्रोत है –गाजर
  8. यूरिया की अधिकतम मात्रा पाई जाती है –मूत्र में

 

Science GK Notes in Hindi-

  1. पेप्सिन का एक उदाहरण है –एंजाइम
  2. दूध में यह विटामिन नहीं पाया जाता है –विटामिन सी
  3. टॉक्सिन है –एक जहरीला पदार्थ
  4. फलों और सब्जियों में नहीं होता है –विटामिन डी
  5. मलेरिया एक परजीवी है –मादा एनाफिलीज मच्छर
  6. मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है –विटामिन सी
  7. प्रोटीन का पाचन होता है –छोटी आंत में
  8. जठर रस में पाया जाता है –हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  9. हिमोग्लोबिन में पाया जाने वाला तत्व है –लोहा
  10. लाइकेन में परस्पर सह जीव मौजूद होते हैं –कवक और शैवाल
  11. एंजाइम की रचना होती है –अमीनो अम्ल में
  12. शुद्धतम सोने की शुद्धता होती है –24 कैरेट
  13. लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है –पिटवा लोहा
  14. वायुमंडल में नहीं पाई जाने वाली अक्रिय गैस है -रेडॉन
  15. गुब्बारों में प्राय गैस का प्रयोग होता है –हीलियम गैस का
  16. मानव द्वारा निर्मित पहला संश्लिष्ट रेशा था-नायलॉन
  17. सबसे उत्तम कोयला है –एंथ्रासाइट
  18. सबसे कठोर पदार्थ है -हीरा
  19. प्राकृतिक रबर बहुलक होता है –आइसोप्रीन का
  20. नॉन स्टिक के बर्तनों में की परत बनी होती है- टेफलॉन की

 

Science GK Notes in Hindi-

  1. फोटोग्राफी में उपयोग होता है –सिल्वर ब्रोमाइड का
  2. विद्युत धारा मापी जाती है –अमीटर से
  3. अदिश राशियां है-कार्य, ऊर्जा, ताप, समय और चाल
  4. लोहे को जंग से बचाने के लिए चढ़ाई जाती है –जिंक की परत
  5. कांसा मिश्र धातु है –तांबा व टिन की
  6. वायुमंडल में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत हैं –78%
  7. पानी की स्थाई तथा अस्थाई कठोरता दूर होती है –सोडियम कार्बोनेट से
  8. पारा तांबा एवं एलुमिनियम के प्रमुख अयस्क हैं-डोमोलाइट, लाइटर तथा प्रेनोकाइट
  9. जल में स्थाई कठोरता का कारण है –कैल्शियम और मैग्नीशियम सल्फेट का घुला रहना
  10. कैमरा, दूरबीन के लेंस विद्युत बल्ब और धूप के चश्मे में प्रयोग होता है-फ्लिंट कांच का
  11. श्वेत रक्त का जीवनकाल होता है-1 से 4 दिन
  12. बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध हो जाता है –थायरोक्सिन की कमी से
  13. रक्तचाप मापने वाला यंत्र कहलाता है –स्फिगमोमैनोमीटर
  14. मनुष्य तरंगे नहीं सुन सकता-पराश्रव्य तरंगे
  15. लार में पाया जाने वाला एंजाइम है –टॉयलिन
  16. भोपाल गैस कांड में गैस का रिसाव हुआ था –मिथाइल आइसोसायनाइड का
  17. मनुष्य के मस्तिष्क का वजन होता है –1300 ग्राम
  18. पटाखे में हर रंग होता है –बेरियम के कारण
  19. लेंस की क्षमता का मात्रक है –डायोप्टर
  20. इंद्रधनुष के बीच का रंग होता है -हरा

 

Science GK Notes in Hindi-

  1. सदिश राशियां हैं –त्वरण, बल विस्थापन, संवेग
  2. सबसे अधिक तथा सबसे कम तरंगधैर्य होती है –लाल तथा बैंगनी रंग की
  3. बर्तनों में कलाई के लिए उपयोग होता है –अमोनिया क्लोराइड
  4. एक अश्व शक्ति के बराबर होता है –746 वाट
  5. जल का घनत्व अधिकतम तथा आयतन न्यूनतम होता है – सेल्सियस पर
  6. सबसे प्रत्यास्थ पदार्थ है –स्टील
  7. शुष्क बर्फ कहलाता है –ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
  8. परमाणु के नाभिक में रहते हैं –प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
  9. पदार्थ का लघुत्तम अंश क्या है –क्वार्क
  10. विद्युत फ्यूज मिश्रण होता है –तांबा, सीसा तथा टिन
  11. फलों को पकाने के लिए गैस प्रयोग की जाती है – –एसिटिलीन गैस
  12. कृत्रिम वर्षा के लिए उपयोग में लाया जाता है –सिल्वर आयोडाइड
  13. एलपीजी में गंध के लिए मिलाया जाता है –सल्फर के साथ योगिक मिथाइल मरकाप्टेन
  14. लोहा निकेल कथा एवं क्रोमियम की मिश्र धातु है- स्टेनलेस स्टील
  15. विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है –चांदी
  16. प्राकृतिक गैस मिश्रण है –ब्यूटेन एवं पेंटेन का
  17. विटामिन की खोज किसने की थी –फंक ने
  18. सबसे हल्की धातु है –लिथियम
  19. सोल्डर मिश्रण है –शीशा एवं टीन का
  20. समुद्र का नीला जल दिखाई देता है –प्रकाश के प्रकीर्णन द्वारा

 

Science GK Notes in Hindi-

  1. चेचक के टीके का आविष्कार किसने किया –एडवर्ड जेनर ने
  2. खून का रंग लाल होता है –हीमोग्लोबिन के कारण
  3. हीमोग्लोबिन योगिक है –प्रोटीन का
  4. लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल है –120 दिन
  5. रुधिर का तरल भाग है –प्लाज्मा
  6. रुधिर का थक्का जमने में सहायक है –विटामिन के
  7. इंसुलिन शरीर में बनती है –अग्नाशय द्वारा
  8. पित्त उत्पन्न होता है –यकृत में
  9. विटामिन सी का सर्वोत्तम स्रोत है –आंवला
  10. कोशिका शब्द का निर्माण किया था –रॉबर्ट ब्राउन ने
  11. अनुवांशिकता के नियम का जन्मदाता है –ग्रेगर मेंडल
  12. किसान का परम सहायक है –केंचुआ
  13. अमरूद, अंगूर, शरीफा तथा टमाटर के खाने योग्य भाग हैं –फलभीती
  14. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है -कैल्शियम
  15. मेंढक के हृदय में होते हैं –तीन भाग
  16. मृग मरीचिका बनने का कारण है –पूर्ण – आंतरिक परावर्तन
  17. किस विटामिन की कमी से रतौंधी रोग होता है –विटामिन ए
  18. रक्त समूह में सर्व दाता है O
  19. रक्त समूह में सर्वग्राही है –AB
  20. मानव शरीर में गुर्दों का प्रमुख कार्य है –शरीर से बेकार द्रव्यों को बाहर निकालना।

 

Science GK Notes in Hindi-
  1. स्वस्थ मनुष्य का रक्तचाप होता है –120/80
  2. दूध में उपस्थित प्रोटीन है –केसीन
  3. अदरक तथा आलू के खाने योग्य भाग हैं –तना
  4. सबसे बड़ा फल तथा पुष्प है- आर्किडस तथा रेफ्लेसिया
  5. पिट्यूटरी ग्रंथि कहां पाई जाती है –मस्तिष्क में

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.

Keep Reading

पित्ताशय की थैली
|
by Jagminder Singh
मानव शरीर की संरचना
|
by Jagminder Singh
Parts of A Plant
|
by Jagminder Singh