हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 18 दिसंबर 2021 - SSC GK

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 18 दिसंबर 2021

|
Facebook
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 18 दिसंबर 2021
---Advertisement---

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 18 दिसंबर 2021-आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 18 दिसंबर 2021 के बारे में अवगत कराएंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 17 दिसंबर 2021 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 18 दिसंबर 2021-

Q.1. किस पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने आईटीएफ विश्व चैंपियन 2021 का खिताब जीत लिया?

Ans.-नोवाक जोकोविच ने।

Q.2. किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने आईटीएफ विश्व चैंपियन 2021 का खिताब जीता?

Ans.-एशले बार्टी ने।

Q.3. तमिलनाडु ने किस गीत को राजकीय गीत घोषित किया?

Ans.-तमिल थाई वजथू

Q.4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस सम्मेलन का उद्घाटन किया?

Ans.-अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का।

Q.5. भूटान ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल गि खोरलो’ किसको देने की घोषणा की?

Ans.-भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को।

Q.6. भारतीय मूल के वीएम सॉफ्टवेयर के नए सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?

Ans.-आनंद ईश्वरन को

Q.7. किस महिला शूटर ने बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब जीता?

Ans.-अवनि लेखरा ने

Q.8. किस कार रेस ड्राइवर को लंदन के विंडसर कैसल में नाइटहुड की उपाधि प्राप्त हुई है?

Ans.-लुईस हैमिल्टन को

Q.9. असम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए किसने 112 मिलीयन डॉलर के ऋण की मंजूरी दे दी है?

Ans.-एशियाई विकास बैंक ने।

Q.10. भारत ने वर्ष 2024 ओलंपिक के लिए टॉप एथलीटों की सूची में कितने एथलीटों को शामिल किया है?

Ans.-148 एथलीटों को

Hindi Daily Current Affairs 18 December 2021-

Q.11. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में कि सरकार ने 10 साल पुराने सभी डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की घोषणा की है?

Ans.-दिल्ली सरकार

Q.12. ‘आधारभूत साक्षरता सूचकांक’ के मुताबिक देश में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में साक्षरता दर की सूची में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है?

Ans.-पश्चिम बंगाल

Q.13. 18 दिसंबर को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है?

Ans.-अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

Q.14. सीबीएफसी के उस सीईओ का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फिल्म प्रभाग और सीएफएसआई के नए प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है?

Ans.-रविंदर भाकर

Q.15. केंद्र सरकार के अनुसार भारत की मौजूदा परमाणु का क्षमता कितने मेगावाट है?

Ans.-6780 मेगावाट

Q.16. इंग्लैंड का कौन सा खिलाड़ी 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10 वें खिलाड़ी बन गये हैं?

Ans.-स्टूअर्ट ब्रॉड

Q.17. मेट्रो मैन के नाम से पहचाने जाने वाले किस शख्स ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है?

Ans.-ई श्रीधरन

Q.18. राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में किसने 8 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है?

Ans.-पूर्णिमा पांडे

Q.19. भारत ईरान और किस देश ने 14 नवंबर 2021 को चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग पर बातचीत की?

Ans.-उज़्बेकिस्तान ने

Q.20. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने 4 देशों के सेटेलाइट लांच करने के साथ कितने समझौते किए हैं?

Ans.-छह समझौते

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.