हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 17 दिसंबर 2021

0
63
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 17 दिसंबर 2021
हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 17 दिसंबर 2021

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 17 दिसंबर 2021:-आज इस आर्टिकल में हम आपको हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 17 दिसंबर 2021 के बारे में अवगत कराएंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 16 दिसंबर 2021 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 17 दिसंबर 2021-

Q.1. यूएस की उस ब्रांड का नाम बताइये जिसने अपने फैशन परिधानों के लिए ‘ खादी डेनिम का चयन किया है ?

Ans.- पेटागोनिया

Q.2. टाइम पत्रिका द्वारा ‘2021 एथलीट ऑफ द ईयर’ किसे चुना गया है ?

Ans.- अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स

Q.3 उस देश का नाम बताइये जिसके द्वारा Commercial Space Astronaut Wings Program को अभी तक कार्यान्वित किया जाता रहा था ?

Ans.-अमेरिका

Q.4. बक्सा टाइगर रिजर्व भारत के किस राज्य में स्थित है ?

Ans.-पश्चिम बंगाल

Q.5. भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

Ans.- पणजी, गोवा

Q.6. उस शहर का नाम बताइये जहाँ पूरी तरह से पेपरलेस होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन चुकी है ?

Ans.-दुबई

Q.7. किस राज्य / केंद्र शाषित प्रदेश में हर साल ‘नुपी लाल दिवस‘ मनाया जाता है ?

Ans.-मणिपुर

Q.8. फ्रांसीसी फैशन हाउस चैनल ब्रिटिश भारतीय महिला को ग्लोबल सीईओ के रूप में चुना है ?

Ans.-लीना नायर

Q.9. पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद डॉ. शशि थरूर की नई पुस्तक का नाम क्या है ?

Ans.-प्राइड, प्रेजुडिस एंड पंडित्री

Q.10. सीन नदी जो हाल ही में खबरों में थी , किस देश में स्थित है ?

Ans.-फ्रांस

Hindi Daily Current Affairs 17 December 2021-

Q.11. प्रधानमंत्री केंद्रीय आवास योजना (ग्रामीण) को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021 से कब तक जारी रखने की मंजूरी प्रदान की है ?

Ans.-2021 से 2024 तक।

Q.12. कोलकाता में दुर्गा पूजा’ को किसके द्वारा ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची’ में शामिल किया गया?

Ans.-  यूनेस्को द्वारा

Q.13. विदेश मंत्रालय और भारतीय विश्व मामलों की परिषद द्वारा संयुक्त रूप से कौन सी वार्ता आयोजित की गई?

Ans- 8वीं हिंद महासागर वार्ता ।

Q.14. कैबिनेट ने आपराधिक मामलों में आपसी कानूनी सहायता पर किस संधि को मंजूरी दी?

Ans.-  भारत-पोलैंड संधि को

Q.15. केंद्र ने रुपे डेबिट कार्ड और कम मूल्य (2,000 रुपये तक) BHIM-UPI लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किस योजना को मंजूरी दी?

Ans.- प्रोत्साहन योजना को

Q.16. कैबिनेट ने 2021-26 के लिए किस योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी?

Ans.- कैबिनेट ने 2021-26 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी

Q.17.कैबिनेट ने भारत में किस कार्यक्रम को मंजूरी दी?

Ans.-कैबिनेट ने भारत में सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास कार्यक्रम को मंजूरी दी।

Q.18. व्हाट्सएप ने डिजिटल भुगतान तक पहुंच के लिए भारत में कितने गांवों को गोद लेने के लिए पायलट शुरू किया

Ans.-500 गांवों को

Q.19. ईरान के किस बंदरगाह के संयुक्त उपयोग पर भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान की बैठक आयोजित की गई?

Ans.-चाबहार बंदरगाह के।

Q.20.नासा द्वारा लॉन्च किये गये अंतरिक्ष यान ‘पार्कर सोलर प्रोब’ ने इतिहास में पहली बार कहां पर प्रवेश किया?

Ans.-सूर्य के कोरोना में।