GK MCQs for HSSC Exams:-आज SSCGK आपसे GK MCQs for HSSC Exams के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।इसे पहली पोस्ट में आप HARYANA GK MCQs के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।GK MCQs for HSSC Exams:-Note-All the questions are compulsory.Q.1. हरियाणा के किस जिले में सांसद मोबाइल ऑफिस की शुरुआत की गई है?Ans.-करनाल।Q.2.प्रधानमंत्री आवास योजना में किस जिले को सर्वश्रेष्ठ निर्माण अवार्ड मिला है ?Ans.-कुरुक्षेत्र।Q.3. किसान दिवस कब मनाया जाता है ?Ans.-23 सितंबर।Q.4.रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष एवं सीईओ का पदभार किसने संभाला ?Ans.-सुनीत शर्मा।Q.5.हरियाणा के किस जिले में चीनी मिल में अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया गया है ?Ans.-रोहतकQ.6.हरियाणा की जेलों में रेडियो स्टेशन की शुरुआत कितने जिलों से होने वाली है ?Ans.- 3Q.7.हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी के दो वैज्ञानिकों को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है ?Ans.-HAU हिसारQ.8. हरियाणा का कौन सा जिला म्हारा गांव जगमग योजना में शामिल होने वाला चौथा सर्कल बनेगा ?Ans.-कैथल।Q.9.हरियाणा सरकार द्वारा किस के परिवहन के लिए प्रयोग होने वाले वाहनों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है ?Ans.-खनिज परिवहन।Q.10.पहली बार हरियाणा के किस जिले में ट्रैफिक की मॉनिटरिंग गूगल मैप से की जाएगी ?Ans.-पानीपत।Q.11.हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गो ग्लोबल अप्रोच के माध्यम से हरियाणा को किस रूप में स्थापित करने का फैसला किया है ?Ans.-ग्लोबल ब्रांड।Q.12. हरियाणा के कितने गांव में हरियाली लाने के लिए पौधारोपण अभियान की योजना बनाई गई है ?Ans.-6500 गांव में।Q.13.हरियाणा के किस जिले के कॉलेजों में नेचर इंटरनेशनल सेंटर बनाने का प्रथम लिया गया है ?Ans.-गुरुग्राम के।Q.14. हरियाणा के किस जिले में खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक तैयार किया जाएगा ?Ans.-कुरुक्षेत्र।Q.15.हरियाणा के किस जिले में देश की पहली एयर टैक्सी की शुरुआत की गई है?Ans.- हिसार।हरियाणा जीके फोर एचएसएससी एग्जाम:-Q.16.हरियाणा में कब तक सभी रोडवेज बसों के साथ निजी वाहनों को भी इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखा गया है ?Ans.-2029 तक।Q.17. हरियाणा के किस जिले में स्थित श्याम सर तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ?Ans.-चरखी दादरी।Q.18. हरियाणा के किस जिले में अब साइबर रिस्पांस इकोनोमिक सेल का गठन एक थाने के स्तर पर किया जाएगा ?Ans.-रोहतक।Q.19.हरियाणा सरकार ने किसे हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार दिया है ?Ans.-दुसमंत कुमार बेहरा।Q.20.हरियाणा के किस जिले में कश्मीरी सेवक समाज के लोगों को मां सारिका वार्ड देकर सम्मानित किया गया है ?Ans.-फरीदाबाद।Q.21.हरियाणा में किस विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?Ans.-रामित यादव।Q.22. हरियाणा के किस जिले के आर्यन ने महल 3 साल 9 महीने की उम्र में हरियाणा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया है ?Ans.-पानीपत।Q.23.फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2020 में हरियाणा के किस खिलाड़ी को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?Ans.-बजरंग पुनिया को।Q.24. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है ?Ans.-9 जनवरी ।Q.25.विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?Ans.-10 जनवरी।Q.26. देश का पहला बौद्ध धर्म थीम पार्क कहां बनाया गया है ?Ans –सांची में।Q.27.किस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया जाएगा ?Ans.-मध्य प्रदेश ने।Q.28. युवा खेल दिवस कब मनाया जाता है ?Ans.- 12 जनवरी।Q.29.किस बैंक ने सेना के जवानों के लिए शौर्य सैलरी अकाउंट लॉन्च किया है ?Ans.-बंधन बैंक।Q.30.सीसीटीवी निगरानी के मामले में दुनिया भर में शीर्ष स्थान पर कौन सा शहर रहा है ?Ans.-चेन्नई।GK MCQs for HSSC Exams:-Q.31. विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है ?Ans.-4 जनवरी।Q.32. किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने तमिल अकादमी की स्थापना की है ?Ans.-दिल्ली।Q.33. दुनिया की पहली डबल स्टैक्ड लॉंग हॉल कंटेनर ट्रेन कहां से शुरू हुई है ?Ans.-न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़।Q.34. कौन सा राज्य 12 से 19 मार्च तक चौथे(4वें) वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव 2021 की मेजबानी करेगा ?Ans.-केरल।Q.35. हरियाणा सरकार ने किस राज्य में हरियाणा भवन का निर्माण करने का फैसला किया है ?Ans.-गुजरात।Q.36. हरियाणा के किस जिले में पहला थैला बैंक स्थापित किया गया है ?Ans.-गुरुग्राम।Q.37. हरियाणा के कितने जिलों में नई माइक्रो इरिगेशन योजना शुरू की गई है ?Ans.-3 जिलों में।Q.38. हरियाणा में कहां पर ईसंजीवनी ओ पी डी सिस्टम लागू किया गया है ?Ans.-पानीपत।Q.39. हरियाणा सरकार ने प्रदेश में किस योजना को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है ?Ans.-सूक्ष्म सिंचाई योजना।Q.40. हरियाणा के किस जिले में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है ?Ans.-पलवल।Q.41. हरियाणा के किस जिले में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित की जाएगी ?Ans.-करनाल।Q.42. हरियाणा के किस जिले में know your HB van चलाई जाएगी ?Ans.-हिसार।Q.43. हरियाणा की किस झील को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा ?Ans.-करण झील।Q.44. हरियाणा के किस जिले में हर घर नल से जल जिला का खिताब हासिल की किया है ?Ans.-अंबाला और पंचकूला ने।Q.45. हरियाणा के किस जिले में साइट म्यूजियम बनाया जाएगा ?Ans –फतेहाबाद।GK MCQs for HSSC Exams:-Q.46. हरियाणा नागरिक संसाधन सूचना विभाग में किसे नियुक्त किया गया है ?Ans.-रानी नागर।Q.47. हरियाणा सरकार ने मौजूदा स्टैंप ड्यूटी पर कितने प्रतिशत की दर से सरचार्ज लगाया है ?Ans.-2%Q.48. विश्व का पहला गीता म्यूजियम किस जिले में बनाया जा रहा है ?Ans.-कुरुक्षेत्र।Q.49. अमेज़न इंडिया ने किस शहर में अपना पहला all-women वर्चुअल कस्टमर सर्विस सेंटर साइट शुरू करने की घोषणा की है ?Ans.-बेंगलुरु।Q.50. किस शहर में प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ नाम से पहल शुरू की गई है ?Ans.-देहरादून।Q.51. किस राज्य की सरकार ने कॉफी विद सीएम कार्यक्रम को शुरू किया है ?Ans.-गोवा।Q.52. किसने PSLV-C49 रॉकेट से 10 सेटेलाइट को सफलतापूर्वक लांच किया है ?Ans.-इसरो ने।Q.53. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?Ans -7 नवंबर।Q.54. पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2020 में कौन सा केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे सुशासित राज्य बन गया है ?Ans.-चंडीगढ़।Q.55. हरियाणा प्रदेश में आशा वर्करों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता कितनी होगी ?Ans.-दसवीं पास।Q.56. हरियाणा के किस जिले में वल्लभभाई पटेल की 31 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ?Ans.-फरीदाबाद में।Q.57. हरियाणा दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कौन सी ऐप लांच की है ?Ans.-खेलो हरियाणा।Q.58. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले में हाल ही में ई चौपाल का उद्घाटन किया है ?Ans.-करनाल में।Q.59. गिद्ध संरक्षण परियोजना के अनुसार हरियाणा के किस हिस्से में गिद्ध बचाव केंद्र स्थापित किया जाएगा?Ans.- पिंजौर में।Q.60. हरियाणा के किस जिले में 8000 वर्ष पुरानी नमस्कार की मूर्ति प्राप्त हुई है ?Ans.-हिसार में।GK MCQs for HSSC Exams:-Q.61. यूनेस्को ने पन्ना टाइगर रिजर्व को बायोस्फीयर रिजर्व का दर्जा दिया है यह किस राज्य में स्थित है ?Ans.-मध्य प्रदेश।Q.62. किस राज्य के तेजपुर लीची को जीआई टैग प्रदान किया गया है ?Ans.-असम।Q.63. t20 में 1000 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने हैं ?Ans.-क्रिस गेल।Q.64. किस राज्य में भारत का पहला टायर पार्क स्थापित किया जाएगा ?Ans.-पश्चिम बंगाल में।Q.65.अमृत योजना की राष्ट्रीय रैंकिंग मेरियाना को कौनसा स्थान मिला है ?Ans.-12वांQ.66. हरियाणा बार एवं शहीदी दिवस कब मनाया जाता है?Ans.-23 सितंबर।Q.67. हरियाणा प्रदेश ने शिक्षा को और बेहतर बनाने कितने के लिए कौन सी ऐप लांच की गई है ?Ans.-अवसर ऐप।Q.68. हरियाणा का नया मुख्य सचिव की नियुक्त किया गया है ?Ans.-विजय वर्धन।Q.69. हरियाणा के किस जिले में विषैली गैसों से इंधन एथेनॉल बनाया जाएगा ?Ans.-पानीपत।Q.70. रोहतक के बाद प्रदेश का दूसरा रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कहां होगा ?Ans.-कैथल।Q.71. किसानों और खेती से जुड़े विवादों का निपटारा करने के लिए रिहाना के हर जिले में किसका गठन किया जाएगा ?Ans.-कृषि अदालत।Q.72. प्रदेश में डाक विभाग की के द्वारा लोगों को परेशानी से निजात पाने के लिए कौन सा है जारी किया गया है ?Ans.-पोस्ट इन्फो।Q.73. हरियाणा के किस जिले में फिट इंडिया स्वस्थ राष्ट्र की ओर एक कदम विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया ?Ans.-यमुनानगर।Q.74. केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा हरियाणा के कितने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का कौशल आचार्य सम्मान दिया गया है ?Ans.-दो।Q.75. वुशू वर्ल्ड चैंपियन का खिताब किसने जीता है ?Ans.-पूनम खत्री।GK MCQs for HSSC Exams:-
Q.76. हरियाणा के गांव में कि फाउंडेशन के द्वारा प्ले स्कूल का संचालन किया जाएगा ? Ans.-प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन।
Q.77. हरियाणा प्रदेश की किस योजना को देश के राज्य नदी अपनाया है ? Ans.-स्वामित्व योजना।
Q.78. हरियाणा की एकमात्र अत्याधुनिक सीमेन लैब किस जिले में स्थापित की जाएगी ? Ans.-हिसार।
Q.79. भारत केकिस राज्य को सर्वश्रेष्ठ पशुपालन राज्य का पुरस्कार मिला है ? Ans.-हरियाणा।
Q.80. भारत के किस राज्य ने जल परीक्षण के लिए मोबाइल बैंक सेवा शुरू की है ? Ans.-हरियाणा।
Q.81. एनीमिया मुक्त भारत अभियान में देशभर में प्रथम स्थान किस ने हासिल किया है ? Ans.-हरियाणा।
Q.82. “प्रगतिशील किसान सम्मान योजना” के तहत पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान के लिए कितनी नकद राशि प्रदान की जाएगी ? Ans.-₹500000।
Q.83. हरियाणा में पंचायतों का रिकॉर्ड डिजिटल करने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया गया है ? Ans.-ग्राम दर्शन।
Q.84. हरियाणा में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव किसे बनाया गया है ? Ans.-वी.उमाशंकर।
Q.85. भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया है ? Ans.-केरल।
Q.86. वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2020 का खिताब किसने जीता है ? Ans.-रणजीत सिंह डिसाले (महाराष्ट्र)।
Q.87. भारत के किस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए देश का पहला इको ब्रिज बनाने की घोषणा की है ? Ans.-उत्तराखंड। । Q.88. हरियाणा के किस जिले में बारकोड प्रणाली लागू की जाएगी ? Ans.-सोनीपत।
Q.89. हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किस पुस्तकालय का शुगर शुभारंभ किया गया है ? Ans.-डिजिटल सार्वजनिक पुस्तकालय।
Q.90. हरियाणा के किस जिले में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज बनाने का निर्णय लिया गया है ? Ans.-अंबाला।
GK MCQs for HSSC Exams:-
Q.91. हरियाणा का कौनसा जिला दो नगर निगम वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है ? Ans.-गुरुग्राम।
Q.92. हरित क्रांति के बाद केंद्रीय खाद्यान्न पुल में सर्वाधिक योगदान देने वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य कौन सा बना है ? Ans.-हरियाणा।
Q.93. भारत की महिला चयन समिति की नई प्रमुख कौन बनी है ? Ans.-नीतू डेविड।
Q.94. हरियाणा के किस गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ? Ans.-राखीगढ़ी।
Q.95. डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन ने स्टूडेंट्स की हेल्थ डिटेल जानने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है ? Ans.-सक्षम समीक्षा ऐप।
Q.96. हरियाणा के किस जिले में फसलों के अवशेष से खाद बनाने के लिए वेस्ट डीकंपोजर तैयार किया गया है ? Ans.-करनाल में।
Q.97. हरियाणा के किस नगर निगम को पहली बार चीफ इंजीनियर का पद मिला है ? Ans.-पानीपत।
Q.98. हरियाणा प्रदेश के किस जिले में राज्य के पशुधन फार्म के लिए आधुनिक लैब स्थापित की जा रही है ? Ans.-हिसार।
Q.99. हरियाणा के किस जिले में पेयजल तक इंग्लैंड की शुरुआत की गई है ? Ans.-जींद।
Q.100. हरियाणा में पहली बार किस जिले में नव ग्रह और नक्षत्र वाटिका बनाई गई है ? Ans.-हिसार। |