Union is strength - SSC GK

Union is strength

|
Facebook
Union is strength
---Advertisement---

Union is strength-इस आर्टिकल में आज SSCGK आपसे Union is strength के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप  Fruits name के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

Union is strength:-

प्यारे बच्चों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि  पुराने समय से ही बच्चों उनके दादा दादी एवं मम्मी पापा द्वारा को बच्चों को अच्छी-अच्छी कहानियां अक्सर सुनाई जाती रही हैं। यह कहानियां हमारे ज्ञान में वृद्धि करती हैं। इनसे हमारा मनोरंजन तो होता ही है। इसके अतिरिक्त इनसे हमें अच्छी अच्छी शिक्षाएं सीखने को मिलती हैं। यह बात सभी भली-भांति जानते हैं कि बच्चों को कहानियां बहुत ही अच्छी लगती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए एक शिक्षाप्रद कहानी “एकता में बल है” लाए हैं ताकि आपका मनोरंजन एवं ज्ञान वर्धन हो सके।

एकता में बल है-

Union is strength:-

Once there was an old farmer. He had four sons. They always qurrelled with each other. The farmer often advised them to live in unity. But it was in vain. The poor farmer was very unhappy to see this.

One day we fell seriously ill. He was about to die. Just then  he thought of a plan. So he called them near to him. He gave them a bundle of sticks and asked them to break it one by one. All of them tried very hard. But none of them could not break it.

Then the farmer untied the bundle. Now each son could break the sticks easily. The father advised them to live United like the bundle and none of them can harm you. The sons learnt a lesson and they never qurrelled again. Then the old farmer died in peace.

Moral- Union is strength.

Union is strength

नामक कहानी का हिंदी में अर्थ-

एक बार एक बूढ़ा किसान था। उसके चार बेटे थे। वे हमेशा एक दूसरे से लड़ते रहते थे। वह किसान उन्हें मिलकर रहने की सलाह देता था। लेकिन उसकी बातों का उन पर कोई असर नहीं हुआ। यह देख कर वह बूढ़ा किसान बहुत दुखी हुआ। एक दिन वह सख्त बीमार पड़ गया। वह मरने ही वाला था। उसने एक उपाय सोचा। उसने उन्हें अपने पास बुलाया। उसने उन्हें लकड़ियों का एक बंडल दिया। उसने उनसे बारी बारी से बंडल को तोड़ने के लिए कहा।उन सभी ने बंडल को तोड़ने का भरसक प्रयास किया। लेकिन कोई भी हो उस बंडल को तोड़ नहीं सका।

फिर उसने उस लकड़ी के बंडल को खोल दिया। अब हर एक बेटे ने बंडल की लकड़ियों को आसानी से तोड़ दिया। पिता ने उन्हें बंडल की तरह इकट्ठा रहने की सलाह देते हुए कहा यदि तुम बंडल की तरह एकता बनाकर रखोगे तो तुम्हें कोई भी व्यक्ति नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा। उन बेटों ने एक अच्छा सबक सीख लिया और फिर उन्होंने जीवन में कभी दोबारा झगड़ा नहीं किया । उसके बाद किसान भी शांति से मर गया।

शिक्षा -एकता में बल है।

Union is strength-

कठिन शब्दों के अर्थ-

Union         =एकता, संगठन

Strength    =ताकत

United       =इकट्ठे

Untied       =खोल दिया

Quarrelled=झगड़ा करते थे

Break        =तोड़ना

Bundle      =बंडल, गट्ठा

Sticks       =लकड़ियां

Easily        =आसानी से

Harm         =नुकसान पहुंचाना

Seriously   =गंभीर रूप से

उम्मीद करते हैं आपको यह कहानी जरूर पसंद आई होगी। अगर यह कहानी आपको अच्छी लगे तो लाइक अवश्य करें।

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.

Keep Reading

Adjectives that Start with K
|
by Jagminder Singh
Antithesis Definition
|
by Jagminder Singh
Pun Definition
|
by Jagminder Singh
Gerunds
|
by Jagminder Singh