Current Affairs GK

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 27 दिसंबर 2021

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख  27 दिसंबर 2021-आज इस आर्टिकल में हम आपको हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 27 दिसंबर 2021 की जानकारी देंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 26 दिसंबर 2021 के बारे में पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 27 दिसंबर 2021-

Q.1. गुजरात सरकार ने रविवार को कौन सा उत्सव शुरू किया?

Ans.-नदी उत्सव।

Q.2.किस स्पेस एजेंसी ने अपने नए जेम्स वेब टेलीस्कोप को सफलतापूर्वक लांच किया है?

Ans.-नासा ने।

Q.3.किस मंत्रालय ने हाल ही में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत देशभर में रोजगार मेलों का आयोजन किया है?

Ans.-ग्रामीण विकास मंत्रालय ने।

Q.4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की घोषणा की है?

Ans.-15 वर्ष

Q.5.भारत की पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट आईएनएस खुकरी को हाल ही में कितने वर्ष के सेवा के बाद सेवा मुक्त कर दिया गया है?

Ans.-32 वर्ष।

Q.6. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में भारत का पहला इंटेलिजेंस ट्रांसपोर्ट सिस्टम लांच किया है?

Ans.-नितिन गडकरी।

Q.7.किस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय पुस्तक न्यास में पीएम युवा मेंटरशिप योजना के तहत 75 चयनित लेखकों की घोषणा की है?

Ans.-शिक्षा मंत्रालय

Q.8. किस राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारतीयबहुभाषी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘कू’ का गुजराती गुजराती संस्करण लांच किया है?

Ans.-गुजरात

Hindi daily current affairs 27 December 2021-

Q.9.अंडर-19 विमेंस सेकंड शिफ्ट में भारतीय महिला टीम को हराकर किस टीम ने खिताब अपने नाम किया है?

Ans.-बांग्लादेश महिला टीम

Q.10.किस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मोस्ट इन्नोवेटिव रिसर्च इंस्टिट्यूट में पहला स्थान हासिल किया है?

Ans.-आईआईटी रुड़की

Q.11.हाल ही में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए भारतीय दल के सैफ डी मिशन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Ans.-हरजिंदर सिंह

Q.12. पुरुष एशियाई हॉकी चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक किसने जीता है?

Ans.-दक्षिण कोरिया ने

Q.13.किसे दिसंबर 2021 में आरबीएल बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ के पद पर नियुक्त किया गया है?

Ans.-राजीव अहूजा को

Q.14. आर.एल.जलप्पा का दिसंबर 2021 में निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंधित थे?

Ans.-राजनीति

Q.15. तमिलनाडु राज्य का वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

Ans.-एम.के. स्टालिन।

Q.16.उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है?

Ans.-एस.के.मिश्रा।


    Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/customer/www/sscgk.com/public_html/wp-content/themes/voice/core/helpers.php on line 2595

About the author

Jagminder Singh

x