Current Affairs GK

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 29 दिसंबर 2021

हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 29 दिसंबर 2021– आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको  हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 29 दिसंबर 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप हिंदी डेली करंट अफेयर्स तारीख 28 दिसंबर 2021 से संबंधित जानकारी पढ़ चुके हैं।

हिंदी डेली करंट अफेयर्स 29 दिसंबर 2021

Q.1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर 2021 को कानपुर में कितने किलोमीटर लंबी मेट्रो के कंप्लीट हुए सेक्शन का उद्घाटन किया है?

Ans.-9 किलोमीटर

Q.2.नीति आयोग ने हाल ही में अपना कौन सा स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया है?

Ans.-चौथा

Q.3.इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन ने हाल ही में किसे गैर यूरोपीय अध्यक्ष के रूप में जीन टोड का उत्तराधिकारी चुना है?

Ans.-मोहम्मद बेन सुलेयम।

Q.4.अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ‘साईके’ मिशन को कब लांच करने की घोषणा की है?

Ans.-अगस्त 2022

Q.5.किस बैंक के बोर्ड ने बैंक में कार्य निदेशक राजीव आहूजा को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है?

Ans.-आरबीएल बैंक ने

Q.6.किस बैंक ने “मोस्ट इन्नोवेटिव बेस्ट प्रैक्टिस 2021” के लिए सीआईआई डीएक्स अवार्ड जीता है?

Ans.-एचडीएफसी बैंक।

Q.7. 10 वर्ष वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कौन सा देश जनवरी 2022 में यूएनएससी आतंकवादी विरोधी समिति की अध्यक्षता करेगा?

Ans.-भारत

Q.8.किस विभाग ने हाल ही में 2022 में 5G सर्विसेज को सबसे पहले बड़े शहरों में लांच करने की घोषणा की है?

Ans.-दूरसंचार विभाग

Hindi daily current affair 29 December 2021-

Q.9. डॉकप्राइम टेक ने हाल ही में किस मिशन के साथ एकीकृत ‘एबीडीएम एकीकृत हेल्थ लॉकर’ लॉन्च किया है?

Ans.-आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

Q.10.किस देश ने हाल ही में बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है?

Ans.-श्रीलंका

Q.11.किस पूर्व राजनयिक को हाल ही में देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है?

Ans.-विक्रम मिश्री को

Q.12.आधुनिक युग के डार्विन कहे जाने वाले अमेरिका के किस प्रकृति वादी का हाल ही में 92वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

Ans.-ई.ओ. विल्सन।

Q.13.दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को उपभोक्ता के काल और इंटरनेट इस्तेमाल कार्यकाल कितने वर्ष रखने का आदेश दिया है?

Ans.-2 वर्ष

Q.14.बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2022 23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

Ans.-8.2 प्रतिशत

Q.15.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसंबर 2021 को किस शहर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया?

Ans.-लखनऊ

Q.16. किस देश ने महिलाओं के अधिकारों और हितों के संरक्षण पर कानून पारित किया है?

Ans.-चीन


    Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/customer/www/sscgk.com/public_html/wp-content/themes/voice/core/helpers.php on line 2595

About the author

Jagminder Singh

x