हिंदी के प्रमुख एकांकीकार एवं प्रमुख एकांकी - SSC GK

हिंदी के प्रमुख एकांकीकार एवं प्रमुख एकांकी

|
Facebook
हिंदी के प्रमुख एकांकीकार एवं प्रमुख एकांकी
---Advertisement---

इस आर्टिकल में आज SSCGK आपसे हिंदी के प्रमुख एकांकीकार एवं प्रमुख एकांकी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इससे पहले आर्टिकल में आप पत्रकारिता की परिभाषा प्रकार एवं महत्व के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

हिंदी के प्रमुख एकांकीकार एवं प्रमुख एकांकी-

  1. जयशंकर प्रसाद -एक घूंट
  2. उदय शंकर भट्ट -स्त्री का ह्रदय, चार एकांकी, समस्या का अंत, अभिनव एकांकी, अंधकार और प्रकाश, धूमशिखा
  3. भुवनेश्वर प्रसाद मिश्र -तांबे के कीड़े, सिकंदर, आजादी की नींद, कारवां, स्ट्राइक
  4. जगदीश चंद्र माथुर -मेरी बांसुरी, कबूतरखाना, घोंसले, भोर का तारा, ओ मेरे सपने,
  5. विष्णु प्रभाकर -प्रकाश और परछाई, बारह एकांकी क्या वे दोषी था, ऊंचा पर्वत गहरा सागर, दस बजे रात, ये दायरे, इंसान
  6. धर्मवीर भारती -नीली झील, सृष्टि का आखिरी आदमी, नदी प्यासी थी
  7. विनोद रस्तोगी -काले कौवे गोरे हंस, बहू की विदा
  8. गिरिजाकुमार माथुर -उम्र कैद
  9. उपेंद्र नाथ अश्क -पर्दा उठाओ पर्दा गिराओ, चरवाहे, देवताओं की छाया में, लक्ष्मी का स्वागत, साहब को जुकाम, पच्चीस श्रेष्ठ एकांकी, पक्का गाना, छ: एकांकी, अंधी गली
  10. मोहन राकेश -सिपाही की मां, अंडे के छिलके, कर्फ्यू

Hindi ke Pramukh Ekaankikar :-

  1. गोविंद बल्लभ पंत –विषकन्या
  2. सेठ गोविंद दास -सप्त रश्मि, एकादशी, पंचभूत, कंगाल नहीं, चतुष्पथ
  3. रामकुमार वर्मा -इंद्रधनुष, ऋतुराज, सप्तकिरण, दीपदान, चारु मित्रा, बादल की मृत्यु, पांचजन्य, कौमुदी महोत्सव, जूही के फूल, रिमझिम, रेशमी टाई, विभूति, रजत रश्मि, रूप रंग, मयूर पंख
  4. पांडेय बेचन शर्मा उग्र -चार बेचारे
  5. गणेश प्रसाद द्विवेदी -सुहाग बिंदी तथा अन्य नाटक
  6. हरि कृष्ण प्रेमी -राष्ट्र मंदिर, मान मंदिर, न्याय मंदिर, वाणी मंदिर, मातृ मंदिर
  7. लक्ष्मीकांत वर्मा -अपना अपना जूता
  8. लक्ष्मी नारायण मिश्र -अपराजित, चक्रव्यूह, अशोक वन
  9. गंगा प्रसाद श्रीवास्तव -मिट्टी का शेर
  10. कुंवर बहादुर -प्रजातंत्र की झलक

हिंदी के प्रमुख एकांकीकार एवं प्रमुख एकांकी

  1. आरसी प्रसाद सिंह -टूटे हुए दिल, समझौता, कलंक मोचन
  2. चिरंजीत -नया जन्म, तस्वीर उसकी, दफ्तर जाते समय, चतुर्भुज महाशय
  3. रेवती चरण शर्मा -अमावस का अंधकार, उतार चढ़ाव, मुझे जीने दो
  4. प्रकाश चंद्रगुप्त -होटल, विजय किसकी
  5. सत्येंद्र शरत् -प्रतिशोध, अनीता, गुड बाई, शोहदा

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.