Current Affairs GK 2021

0
58
Current Affairs GK 2021
Current Affairs GK 2021

Current Affairs GK 2021- इस आर्टिकल में आज आपसे Current Affairs GK 2021 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इससे पहले आर्टिकल में आप भारत की प्रमुख मृदाएं के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

Current Affairs GK 2021:-

नोट- परीक्षा की दृष्टि से सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

Q.1.कर्नाटक के किस प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान और कन्नड़ कवि का 84 वर्ष की आयु में उडुपी में निधन हो गया?

Ans.-बन्नजय गोविंदाचार्य।

Q.2. भारत और किस देश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिल्हाटी हल्दीबाड़ी रेल लाइन किस से शुरू हुई?

Ans.-बांग्लादेश।

Q.3. किस राज्य ने मुक्त फसल बीमा योजना शुरू की है?

Ans.-आंध्र प्रदेश।

Q.4.अमेरिका ने किस देश के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए ‘करेंसी मैनिपुलेटर’ यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की निगरानी सूची में डाल दिया है?

Ans.-भारत।

Q.5.किस राज्य सरकार ने राज्य के रियल एस्टेट निर्माण कानूनों में एकरूपता लाने और मजबूत बनाने हेतु यूनिफाइड डवेल्पमेंट कंट्रोल एवं एंड प्रमोशन रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है?

Ans.-महाराष्ट्र।

 

Current Affairs GK 2021 for SSC CGL:-

Q.6.खेल मंत्रालय ने किस समिति पर लगा बैन तुरंत प्रभाव से हटा दिया है?

Ans.-भारतीय पैरालंपिक समिति।

Q.7.संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक में भारत निम्न में से कितने स्थान पर पहुंच गया है?

Ans.-131

Q.8. पोलैंड के किस फुटबॉल खिलाड़ीने हाल ही में फीफा बेस्ट मैन प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है?

Ans.-रोबोट लेवानडॉस्की।

Q.9.रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए कितने करोड रुपए की लागत से हथियार व सैन्य उपकरण की खरीद को मंजूरी दे दी है?

Ans.-28000 करोड रुपए।

Q.10. किस राज्य के स्कूल के पाठ्यक्रम में सिख गुरुओं का इतिहास शामिल किया जाएगा?

Ans.-उत्तर प्रदेश

 

Current Affairs GK 2021 for SSC CHSL:-

Q.11.भारतीय नौसेना ने किस देश की नौसेना के बीच समुद्र सहयोग और संपर्क को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण चीन सागर में ‘पैसेज’ अभ्यास किया?

Ans.-वियतनाम।

Q.12.किस राज्य सरकार ने विश्व के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम को बनाने की घोषणा की है?

Ans.-उड़ीसा

Q.13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में किसी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया?

Ans.-सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना।

Q.14. भारत के किस राज्य में देश की पहली लिथियम की रिफाइनरी स्थापित की जाएगी?

Ans.-गुजरात।

Q.15.केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस वाहन पंजीकरण और फिटनेस प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की वैधता को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?

Ans.-31 अगस्त 2021 तक।

 

करंट अफेयर्स जीके 2021:-

Q.16.किस देश के मंत्रिमंडल ने अब देश के रक्षा बजट को लगातार नौवीं बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

Ans.-जापान।

Q.17.अमेरिकी संसद ने बहुप्रतीक्षित कितने $100 का कोरोनावायरस महामारी सहायता पैकेज कानून पारित कर दिया है?

Ans.-900 अरब डॉलर।

Q.18. सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?

Ans.-25 दिसंबर को।

Q.19.किस राज्य सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक- 2020′ को मंजूरी दे दी है?

Ans.-मध्य प्रदेश।

Q.20.किस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों को रोकने के लिए एक विशेष अभियान VARASAT की शुरुआत की है?

Ans.-उत्तर प्रदेश।

 

करंट अफेयर्स जीके 2021 एचएसएससी एग्जाम:-

Q.21. गोवा मुक्ति दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans.-19 दिसंबर।

Q.22.राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans.-24 दिसंबर।

Q.23.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में भारत की पहली उन्नत ‘हाइपरसोनिक विंड टनल’ परीक्षा सुविधा का उद्घाटन किया?

Ans.-हैदराबाद।

Q.24.एशियाई विकास बैंक ने पूर्वोत्तर राज्य में शहरी और पर्यटन के विकास हेतु त्रिपुरा सरकार को कितने करोड रुपए का ऋण देने की घोषणा की है?

Ans.-2100 करोड रुपए।

Q.25.किस दिग्गज फिल्म अभिनेता को अमेरिका के न्यूजर्सी में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?

Ans.-धर्मेंद्र

Q.26.किस राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ राज्य में जल्लीकट्टू कार्यक्रमों के आयोजन को इजाजत दे दी है?

Ans.-तमिल नाडु

Q.27. उद्योग मंडल एसोचैम के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार किसने संभाला है?

Ans.-विनीत अग्रवाल।

Q.28.भारत सरकार ने हाल ही में आईबीसी कोड यानी दिवाला ओर दिवालियापन संहिता के निलंबन को कब तक बढ़ा दिया है?

Ans.-मार्च 2021 तक।

Q.29.भारत और किस देश ने हाल ही में अपने आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान रक्षा पेट्रोकेमिकल और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में साथ समझौता पर हस्ताक्षर किए?

Ans.-वियतनाम

Q.30.अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम ने किस देश ने राष्ट्रीय निवेश और अवसरंचना कोष में निवेश करने की घोषणा की है?

Ans.-भारत।

 

Current Affairs GK 2021:-

Q.31. केंद्रीय सड़क  परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 8341 करोड रुपए की लागत वाली 18 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?

Ans.-राजस्थान।

Q.32.फॉर्मूलावन के किस दिग्गज खिलाड़ी और सात बार के चैंपियन को 20 दिसंबर को बीबीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया?

Ans.-लुईस हैमिल्टन को।

Q.33.किस देश ने पहली बार अपने कृत्रिम सूर्य परमाणु संलयन रिएक्टर को सफलतापूर्वक संचालित किया

Ans.-चीन।

Q.34. फोर्ब्स की तरफ सेजारी तो पावरफुल वुमन लिस्ट में निम्न में से किस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

Ans.-एंजेला मर्केल।

Q.35. किस देश की सेना ने सेनाध्यक्ष जनरल mm नरवणे को गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान से सम्मानित किया है?

Ans.-सऊदी अरब

Q.36.पाकिस्तान टीम के किस तेज गेंदबाज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

Ans.-मोहम्मद आमिर

Q.37. जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलन विश्व कप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल समेत  कुल कितने मेडल जीते?

Ans.-नौ मेडल।

Q.38. राष्ट्रीय गणित दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans.-22 दिसंबर।

Q.39.किस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है

Ans.-अमेरिका।

Q.40.भारतीय रिजर्व बैंक ने केरल स्थित है तथा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर कितने लाख रुपए का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?

Ans.-5000000 रुपए।

 

Current Affairs GK 2021:-

Q.41.एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने किस राज्य में आधारभूत परियोजनाओं के विकास के लिए 4200000 डॉलर के प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

Ans.-त्रिपुरा

Q.42.किस देश ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप का निर्माण किया है?

Ans.-चीन

Q.43. विश्व अल्पसंख्यक दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans.-18 दिसंबर।

Q.44.किस निगरानी पोत को हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है?

Ans.-सुजीत।

Q.45.पेटा इंडिया ने किस अभिनेता को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है?

Ans.-सोनू सूद

Q.46. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans.-20 दिसंबर।

Q.47.अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जवानों को क्या नया नाम दिया है?

Ans.-गार्जियंस।

Q.48.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में कितनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया?

Ans.-तीन।

Q.49.मोरक्को और इजरायल ने किस देश की मध्यस्थता में अपने संबंधों को सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की है?

Ans.-अमेरिका

Q.50.नीति आयोग ने हाल ही में सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए किस नाम से श्वेत पत्र जारी किया है?

Ans.-विजन 2035

 

Current Affairs GK 2021:-

Q.51.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने स्वदेशी तरीके से विकसित किस मिसाइल का उड़ीसा के बालासोर के तरफ से सफल परीक्षण किया है?

Ans.-पृथ्वी -2

Q.52.विश्व बैंक ने भारत में विकास कार्यों में सहायता के मकसद से $800000000 से अधिक की लागत वाली कितनी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है?

Ans.-4 परियोजनाओं को।

Q.53.सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है?

Ans.-तेलंगाना

Q.54.गृह मंत्रालय ने हाल ही में की सांसद और एवं अभिनेता को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है?

Ans.-सनी देओल।

Q.55.ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और किस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई?

Ans.-म्यांमार

Q.56. किस देश के प्रधानमंत्री अगले साल 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे?

Ans.-ब्रिटेन।

Q.57. ऊर्जा संरक्षण दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans.-12 अप्रैल।

Q.58.अमेरिका ने रूस से S-400 मिसाइल खरीदने हेतु किस देश के रक्षा उद्योगों और उसके अध्यक्ष समेत तीन अन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है?

Ans.-तुर्की।

Q.59.संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक में भारत ने निम्न में से कितने स्थान पर पहुंच गया है?

Ans.-131

Q.60. भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रा नोटों की प्राप्तिभंडारण और भेजने के लिए किस शहर में स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है?

Ans.-जयपुर

 

Current Affairs GK 2021:-

Q.61.किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

Ans.-असम।

Q.62.पाकिस्तान और किस देश के बीच शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया?

Ans.-चीन ।

Q.63.किस देश ने फाइजर कोरोनावायरस इन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?

Ans.-अमेरिका।

Q.64.किस राज्य सरकार ने सचिवालय एवम सरकारी कर्मचारियों को टी शर्ट एवं जींस पहनकर दफ्तर में आने पर रोक लगा दी है?

Ans.-महाराष्ट्र।

Q.65.डाबर इंडिया लिमिटेड में किस बॉलीवुड स्टार को डाबर च्यवनप्रास का ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?

Ans.-अक्षय कुमार

Q.66.किस राज्य सरकार ने राज्य में शादी समारोह के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है?

Ans.-गुजरात

Q.67. ‘विश्व आर्थिक मंच 2021′ कहां आयोजित किया जाएगा

Ans.-सिंगापुर

Q.68.किस बैंक ने आत्मनिर्भर महिला स्वर्ण योजना शुरू की है?

Ans.-बैंक ऑफ बड़ौदा।

Q.69. अंतरराष्ट्रीय तटस्थता दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans.-12 दिसंबर

Q.70. विश्व एड्स दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans.-1 दिसंबर को।

 

Current Affairs GK 2021:-

Q.71. प्रतिवर्ष भारतीय संविधान दिवस कब मनाया जाता है?

Ans.-26 नवंबर।

Q.72.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

Ans.-ग्रेग बार्कले।

Q.73.प्रसिद्ध खिलाड़ी डिएगो माराडोना का संबंध किस खेल से था?

Ans.-फुटबॉल।

Q.74.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लक्ष्मी विकास बैंक को किस बैंक में विलय की मंजूरी दे दी है?

Ans.-DBS बैंक।

Q.75. किस टेनिस खिलाड़ी ने एटीपी टूर फाइनल्स 2020 का खिताब जीता?

Ans.-थाईलैंड।

Q.76. महिला बिग बैश लीग में ‘प्लेयर ऑफ द ईयर 2020′ कौन बनी है?

Ans.-सोफी डिवाइन।

Q.77. किस देश की अध्यक्षता में 15वां G-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया?

Ans.-सऊदी अरब।

Q.78. 48 वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में किस भारतीय वेब सीरीज में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड जीता?

Ans.-दिल्ली क्राइम।

Q.79.एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?

Ans.-मलेशिया।

Q.80.भारतीय सेना ने किस देश के आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन 500 शुरू किया है?

Ans.-बांग्लादेश ।

 

Current Affairs GK 2021:-

Q.81. ’15वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन’ में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?

Ans.-एस जयशंकर।

Q.82.महिला बिग बैश लीग में 100 छक्के लगाने वाली पहली खिलाड़ी कौन बन गई है?

Ans.-सोफी डिवाइन।

Q.83.तूफान वामको ने सबसे ज्यादा किस देश को प्रभावित किया है,?

Ans.-फिलीपींस।

Q.84.किस राज्य के कडप्पा जिले में जल संरक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया है?

Ans.-आंध्र प्रदेश ।

Q.85.मूडीज ने हाल ही में साल 2020 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

Ans.-  -8.9%

Q.86.भारत का पहला चंदन संग्रहालय कहां खोला गया है?

Ans.-मैसूर।

Q.87.मेक्सिको के किस शहर को यूनेस्को द्वारा वर्ष 2022 के लिए वर्ल्ड बुक कैपिटल के रूप में नामित किया गया है?

Ans.-ग्वाडलहारा।

Q.88. प्रतिवर्ष निमोनिया दिवस कब मनाया जाता है?

Ans.-12 नवंबर को।

Q.89. भारत सरकार ने केसर उत्पादन को किस उत्तर पूर्व में क्षेत्र तक बढ़ाया है?

Ans.-सिक्किम।

Q.90.टोक्यो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एकमात्र भारतीय प्रविष्टि कौन सी है?

Ans.-कारखानी सांची वारी।

 

Current Affairs GK 2021:-

Q.91. हिंदी साहित्य मंडल के नवलेखन तेज पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans.-सुमित सुदन।

Q.92. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्टेचू ऑफ़ पीस’ का अनावरण कहां किया है?

Ans.-राजस्थान।

Q.93. “कलईनगर करुणानिधि नाश्ता योजना”किस राज्य  में शुरू की गई है?

Ans.-पुदुचेरी।

Q.94.किस राज्य में स्थित लोनार झील को रामसर तीर्थ स्थल का दर्जा दिया गया है?

Ans.-महाराष्ट्र।

Q.95.एशिया की पहली सौर ऊर्जा सक्षम टेक्सटाइल मिल का उद्घाटन कहां किया गया है?

Ans.-महाराष्ट्र ।

Q.96.ब्रिटेन में होने वाले वाडायस अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान के लिए किस भारतीय को चुना गया है?

Ans.-रमेश पोखरियाल निशंक।

Q.97.किस भारतीय अभिनेत्री को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अम्मा अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है

Ans.-रिचा चड्ढा।

Q.98.किस राज्य सरकार ने दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक की शुरुआत की है?

Ans.-छत्तीसगढ़।

Q.99.किस राज्य में जनजाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर जनजातीय कार्य विभाग किया जाएगा?

Ans.-मध्य प्रदेश।

Q.100. चुनाव आयोग ने किस अभिनेता को पंजाब का स्टेट आइकन नियुक्त किया है?

Ans.-सोनू सूद।