English Sikhne Ka Tarika – Learn Advanced Spoken English Use In Hindi

0
128
English Sikhne Ka Tarika – Learn Advanced Spoken English Use In Hindi
English Sikhne Ka Tarika – Learn Advanced Spoken English Use In Hindi

English Sikhne Ka Tarika – Learn Advanced Spoken English Use In Hindi

English Sikhne Ka Tarika – Learn Advanced Spoken English Use In Hindi-English सीखने का तरीका उनके लिए होता है जो बार-बार कोशिश करते हैं और तरीके ढ़ूँढ़ते हैं; मैं आज आपको अंग्रेजी के कुछ खास प्रयोग बताने जा रहा हूँ जिसका प्रयोग आप हिन्दी में कई बार करते होंगे पर अंग्रेजी में बोलना थोड़ा मुश्किल लगता है पर आज से उन्हीं वाक्यों को बोलना आसान हो जाएगा बशर्ते आप पूरा पोस्ट आराम से और समझते हुए पढ़ें ।

English Sikhne Ka Tarika – Spoken English Use With Example In Hindi

English bolna kaise sikhe in hindi :  (1) Use of ‘ Had better ‘ ( अच्छा होगा या बेहतर होगा )

Structure : Subject + had better +(not ) + Vb ( first form ) + Object + Other word

(a)तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि घर चले जाओ ।

You had better go home.

(b) उसके लिए बेहतर होगा कि अंग्रेजी बोला करे ।

He had better speak English .

(c) पिता जी के लिए अच्छा होगा कि वे आज वहाँ न जाये ।

Father had better not go there.

(d) तुम्हारे लिए बेहतर होगा कि मुझसे बात मत किया करो ।

You had better not talk to me .

(e) नेहा के लिए अच्छा होगा कि वह कॉलजे चली जाये ।

Neha had better go to college.

( f ) तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि यहाँ न बैठा करो ।

You had better not sit here.

( g ) मोहन के लिए अच्छा होगा कि उसे फोन न किया करे ।

Mohan had better not call him.

( h ) तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि यहाँ मत आया करो ।

You had better not come here.

( i ) उसके लिए अच्छा होगा कि मुझे वहाँ न ले जाये ।

He had better not take me there.

(  ‘ had better ‘ के पहले ‘ Subject ‘ का प्रयोग किया जाएगा, उसके बाद ‘ Verb’ का ‘ Verb’ के बाद ‘ Object ‘ का उसके बाद ‘ बचे हुए शब्द को लिख देते हैं , जैसा कि ऊपर वाले वाक्यों में लिखा गया है। जब  वाक्य नकारात्मक होगा तभी ‘ not ‘ का प्रयोग किया जाएगा । )

इंग्लिश सीखने का आसान तरीका इन हिंदी एंड इंग्लिश –

English bolne ka aasan tarika :

(2) Use of  ‘ Would you mind ‘

( क्या आपको कोई आपत्ति है )

‘ would you mind ‘ के प्रयोग से आप इस तरह के वाक्य बोल सकते हैं :-

–> क्या आप को यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है ।

–> क्या पिता जी को अॉफिस जाने में कोई आपत्ति है ।

–> क्या तुम्हें यह जॉब करने में कोई आपत्ति है ।

–> क्या आप को मेरी टीम मे खेलने में कोई आपत्ति है ।

–> क्या उसे मेरे साथ बैठने में कोई आपत्ति है ।

–> क्या नेहा को आज कॉलेज जाने में कोई आपत्ति है ।

–> क्या तुम्हें यहाँ रुकने में कोई आपत्ति है।

–> क्या आप को अंग्रेजी बोलने में कोई आपत्ति है।

चलिए ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलें; इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :-

English Sikhne Ka Tarika – Learn Advanced Spoken English Use In Hindi

 

[ Would + Subject + mind + verb का पहला रुप + ing + object + other word ]

–> Would you mind sitting here.

( क्या आप को यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है। )

–> Would father mind going to office . ( क्या पिता जी को अॉफिस जाने में कोई आपत्ति है । )

–> Would you mind doing this job.

( क्या तुम्हें यह जॉब करने में कोई आपत्ति है। )

–> Would you mind playing in my team. ( क्या आप को मेरी टीम मे खेलने में कोई आपत्ति है । )

–> Would he mind sitting with me ( क्या उसे मेरे साथ यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है । )

–> Would Neha mind going to college today. ( क्या नेहा को आज कॉलेज जाने में कोई आपत्ति है । )

–> Would you mind staying here.

( क्या तुम्हें यहाँ रुकने में कोई आपत्ति है । )

–> Would you mind speaking English. ( क्या आप को अंग्रेजी बोलने में कोई आपत्ति है। )

English bolna kaise sikhe :

(3) Use of ‘ Sooner or later ‘

( कभी ना कभी / एक न एक दिन )

”  ‘Sooner or later ‘ का प्रयोग इस तरह के वाक्यों को बोलने में करते हैं जैसे :-

–> कभी ना कभी वह तुमसे मिलने आएगा ।

–> एक न एक दिन तुम पास हो जाओगे ।

–> एक न एक दिन वह तुम्हें हरा देगा ।

–> कभी ना कभी तुम अमीर बन जाओगे ।

–> देर-सवेर वह तुम्हें फोन करेगा ।

–> एक न एक दिन तुम्हें नौकरी मिल जाएगी ।

–> कभी ना कभी वह वापस लौट आएगा । “

” इन सभी वाक्यों को अंग्रेजी मे बोलने के लिए इस स्ट्क्चर का प्रयोग करें :-

[ Sooner or later + Subject + will + Verb का पहला रुप + Other Word ( अन्य शब्द ) ]

English Sikhne Ka Tarika – Learn Advanced Spoken English Use In Hindi

–> Sooner or later he will come to meet you. ( कभी ना कभी वह तुमसे मिलने आएगा । )

–> Sooner or later you will pass.

(एक न एक दिन तुम पास हो जाओगे । )

–> Sooner or later he will defeat you.

( एक न एक दिन वह तुम्हें हरा देगा । )

–> Sooner or later you will become rich.(कभी ना कभी तुम अमीर बन जाओगे । )

–> Sooner or later he will call you.

(देर-सवेर वह तुम्हें फोन करेगा । )

–> Sooner or later you will get a job.

( एक न एक दिन तुम्हें नौकरी मिल जाएगी । )

–> Sooner or later he will come back.

( कभी ना कभी वह वापस लौट आएगा । )

Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

In the earlier post you have read about RD Sharma Objective Mathematics PDF Download FREE in detail  for all Competitive Exams .