HSSC HARYANA POLICE FEMALE CONSTABLE EXAM 2018:- आज SSCGK आपसे HSSC HARYANA FEMALE CONSTABLE EXAM,2018 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।
इससे पहली पोस्ट में आप SSC CPO परीक्षा 2011 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।
HARYANA POLICE FEMALE CONSTABLE EXAM 2018:-
NOTE:-ALL THE QUESTIONS ARE COMPULSORY.
Q.1. “हम पढ़ते हैं।” इस वाक्य को सामान्य भूतकाल में कहते हैं?
(A) हम पढ़ा
(B) हम पढ़े
(C) हमने पढ़ा
(D) हम पढ़ेंगे
Ans.-(C) हमने पढ़ा
Q.2. ‘लक्ष्मण से मेघनाद मारा गया।’ यह कौन सा वाच्य है?
(A) भाव वाच्य
(B) कर्म वाच्य
(C) कर्तृवाच्य
(D) कोई नहीं
Ans.-(B) कर्मवाच्य।
Q.3. एक + एक= ‘एकैक’। यह कौन सी संधि है?
(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) गुण संधि
(D) वृद्धि संधि
Ans.-(D) वृद्धि संधि।
Q.4. ‘ढिंढोरा पीटना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) प्रचार करना
(B) भाग जाना
(C) मार डालना
(D) धोखेबाज होना
Ans.-(A) प्रचार करना।
HSSC महिला कांस्टेबल SOLVED PAPER 2018:-
Q.5. जिस समास में दूसरा पद प्रधान हो, उसे कौन सा समास कहते हैं?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वंद्व
Ans.-(A) तत्पुरुष ।
Q.6. “हम कलम से लिखते हैं।”इस वाक्य में ‘कलम से’ कौन सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) करण कारक
(C) कर्ता कारक
(D) संबंध कारक
Ans.-(B) करण कारक।
Q.7. 6 पर्यवेक्षणों का माध्य 8 है यदि प्रत्येक पर्यवेक्षण को 3 से गुणा किया जाए तो नया माध्य होगा-
(A) 11
(B) 8
(C) 48
(D) 24
Ans.-(D) 24
Q.8. पहला क्लोन डोली…….. में बनी।
(A) भेड़
(B) बकरी
(C) गाय गाय
(D) भैंस
Ans.-( A) भेड़
Q.9. हवा सिंह ने 1966 और 1970 के लगातार एशियन खेलों में स्वर्ण पदक निम्नलिखित में से किस खेल में जीता?
(A) भारोत्तोलन
(B) मुक्केबाजी
(C) दौड़
(D) बैडमिंटन
Ans.-( B) मुक्केबाजी ।
Q.10. निम्नलिखित में से किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है?
(A) दिल्ली
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.- (B) पश्चिम बंगाल
Q.11. टांगरी नदी——–की सहायक नदी है।
(A) यमुना
(B) घग्गर
(C) गंगा
(D) मारकंडा
Ans.-(D) मारकंडा।
Q.12. एक बार में कई ग्राहियों को भेजा गया एक अन अपेक्षित ईमेल संदेश है?
(A) कृमि(वर्म)
(B) वायरस
(C) धमकी
(D) स्पैम
Ans.-(D) स्पैम
HARYANA POLICE FEMALE CONSTABLE EXAM 2018:-
Q.13. संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां हैं?
(A) 395
(B) 12
(C) 19
(D) 10
Ans.-(B) 12
Q.14. गांधी जी ने———-को साबरमती आश्रम से दांडी की ओर चलना शुरू किया।
(A) 12 मार्च 1930
(B) 12 मार्च 1932
(C) 12 अप्रैल 1930
(D) 12 मार्च 1931
Ans.-(A) 12 मार्च 1930
Q.15. बेहतरीन स्वर्ण सोल———-रंग का होता है-
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) सुनहरी
(D) नीला
Ans.-(A) लाल
Q.16. वर्तमान स्वांग शैली की नींव रखने का श्रेय हरियाणवी परंपरा——–को देती है|
(A) किशनलाल भाट
(B) पंडित दीपचंद
(C) दयाचंद मायना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.-(A) किशनलाल भाट
Q.17. एक ज्यामितीय श्रेणी का चौथा पद अपने दूसरे पद का वर्ग है और पहला पद -3 है तो ज्यामितीय श्रेणी का सातवां पद है–
(A) -2187
(B) 2187
(C) 343
(D) -343
Ans.- (A) -2187
Q.18. इस राजनीतिज्ञ को अविभाजित पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में मंत्री के रूप में कार्य करने का दुर्लभ सम्मान प्राप्त है?
(A) बंसीलाल
(B) चौधरी तय्यब हुसैन
(C) जाकिर हुसैन
(D) चौधरी यासीन हुसैन
Ans.- (B) चौधरी तय्यब हुसैन
HARYANA POLICE FEMALE CONSTABLE EXAM 2018:-
Q.19. संख्याओं 5, 8, 13, x, 34 55 89 के क्रम में x का मान है-
(A) 20
(B) 21
(C) 23
(D) 29
Ans.-(B) 21
Q.20. एक सिक्के को 2 बार उछाला जाता है। कम से कम एक बार पश्च भाग प्रकट होने की प्राथमिकता है।
(A) ½
(B) ¼
(C) ¾
(D) 0
Ans.-(B) 3/4
Q.21.निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुक्त स्रोत वर्ड प्रोसेसर है–
-(A) एम एस वर्ड
(B) वर्डपरफेक्ट ऑफिस
(C) केराइट
(D) एम एस एक्सेल
Ans.- (B) वर्डपरफेक्ट ऑफिस
Q.22. C++प्रोग्राम में वर्ग के सदस्य डिफ़ॉल्ट रूप में—-होते हैं।
(A) सार्वजनिक
(B) निजी
(C) संरक्षित
(D) कोई नहीं
Ans.-(A) निजी।
Q.23. महात्मा गांधी को पहली बार हरियाणा के———रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।
(A) पलवल
(B) पंचकूला
(C) कालका
(D) अमृतसर
Ans.-(A) पलवल
Q.24.————हरियाणा के वर्तमान लोकायुक्त हैं-
(A) प्रीतम पाल
(B) न्यायमूर्ति नवल किशोर अग्रवाल
(C) कप्तान सिंह सोलंकी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.-(A) प्रीतम पाल
HARYANA POLICE FEMALE CONSTABLE EXAM 2018:-
Q.25. दूध में किस तत्व की कमी है?
(A) पोटैशियम
(B) कैल्शियम
(C) लोहा
(D) मैग्नीशियम
Ans.-(C) लोहा
Q.26. सहकारी कृषि———-मैं बहुत सफल हुई है-
(A) डेनमार्क
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) यू.एस.ए.
(D) भारत
Ans.-(D) भारत
Q.27. 1969 के बाद राष्ट्रीय कृत हुए बैंकों की संख्या है-
(A) 18
(B) 19
(C) 14
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.-(C) 14
Q.28. मौलिक अधिकारों के संचालन को निलंबित करने की शक्ति किसके पास है?
(A) संसद
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Ans.- (C) राष्ट्रपति
Q.29. भारतीय मूल की अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला कल्पना चावला इस————स्थान पर जन्मी थी-
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पानीपत
Ans.-(A) करनाल।
Q.30. यदि x, 2y, 3z समानांतर श्रेणी में है, जहां x, y, z विशिष्ट संख्याएं (distinct number) हैं, और ज्यामितीय श्रेणी में है तो ज्यामितीय श्रेणी का सामान्य अनुपात है-
(A) 3
(B) ⅓
(C) 2
(D) ½
Ans.-(B) 1/3
HARYANA POLICE FEMALE CONSTABLE EXAM 2018:-
Q.31.जब भगवत दयाल शर्मा हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री बने , तब वे———-चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे?
(A) भिवानी
(B) तोशाम
(C) पटौदी
(D) झज्जर
Ans.-(D) झज्जर
Q.32. अनार्थक संपत्ति (NPA)जो पिछले कुछ वर्षों से सुर्खियों में है वह——-से जुड़ी है।
(A) बीमा कॉरपोरेशन
(B) बैंकिंग प्रतिष्ठान
(C) कार्पोरेट कंपनियां
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.-(B) बैंकिंग प्रतिष्ठान
Q.33. भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण प्रदान करता है । प्रारंभ में इसे 10 वर्ष के लिए बनाया गया था। आप इसे 2020 तक बढ़ा दिया गया है। 1 सितंबर 2012 तक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में आरक्षित सीटों की संख्या है-
(A) 84 और 47
(B) 38 और 27
(C) 44 और 37
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.-(A) 84 और 47
Q.34. ‘देसन में देस हरियाणा’के लेखक कौन थे ?
(A) लख्मी चंद
(B) उदय भानु हंस
(C) दया चाँद मायना
(D) उक्त में से कोई नहीं
Ans.- (B) उदय भानु हंस
Q.35. 1 लक्षण जो बहुत सी जीन द्वारा निर्धारित होता है और पृथक विभिन्न बताएं नहीं दर्शाता, वह————- कहलाता है।
(A) गुणात्मक लक्षण
(B) अल्पजीनी लक्षण
(C) मात्रात्मक लक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.-(C) मात्रात्मक लक्षण
Q.36. यदि CAPITAL शब्द को DCSMYGS लिखा जाता है तो NATION शब्द को उसी कूट में कैसे लिखा जाएगा?
(A) OCWMTT
(B) OBVLST
(C) OBUJPU
(D)OCLML
Ans.-(A) OCWMTT
HARYANA POLICE FEMALE CONSTABLE EXAM 2018:-
Q.37. गणगौर——— देवी के सम्मान में मनाया जाता है।
(A) सरस्वती
(B) लक्ष्मी
(C) गौरी
(D) राधा
Ans.-(C) गौरी
Q.38. समरूपता युग में पूर्ण करें।
पक्षी : मछली : : हवाई जहाज : ?
(A) पनडुब्बी
(B) जहाज
(C) नाव
(D) मगरमच्छ
Ans.-(A) पनडुब्बी
Q.39. दो पानी के नल एक टंकी को 9 घंटों में भर सकते हैं। टंकी को अलग से भरने के लिए बड़े व्यास वाला नल छोटे व्यास वाले नल से 10 घंटे काम लेता है। टंकी को अलग से भरने के लिए छोटे व्यास वाले नल द्वारा लिया जाने वाला समय ज्ञात करें।
(A) 25 घंटे
(B) 20 घंटे
(C) 15 घंटे
(D) 18 घंटे
Ans.-(A) 25 घंटे
Q.40.———-गुरुग्राम में स्थित एक लोक कथा संग्रहालय है।
(A) श्री कृष्ण संग्रहालय
(B) जहाज कोठी मंडलीय संग्रहालय
(C) उरुषवती संग्रहालय
(D) धरोहर संग्रहालय
Ans.-(C) उरुषवती संग्रहालय
Q.41. गुरुद्वारा धमतान साहिब ———- की स्मृति में बनाया गया।
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु नानक गुरु
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.- (C) गुरु तेग बहादुर
Q.42. निम्नलिखित में से किस राज्य का निजी संविधान है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) नागालैंड
(C) कर्नाटक
(D) पश्चिम बंगाल
Ans.-(A) जम्मू और कश्मीर
HARYANA POLICE FEMALE CONSTABLE EXAM 2018:-
Q.43.निम्नलिखित में से कौन सा भारत में एक विश्व विरासत स्थल नहीं है?
(A) अहमदाबाद नगर
(B) स्मारकों का हंपी समूह
(C) बेलूरू हलेबीडू स्थल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.-(A) अहमदाबाद नगर
Q.44. ‘फरल’ ग्राम में फल्गु उत्सव———-पर होता है।
(A) निर्जला एकादशी
(B) सोमवती अमावस्या
(C) कार्तिक पूर्णिमा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.-(B) सोमवती अमावस्या।
Q.45. हरियाणा विधानसभा के वर्तमान स्पीकर कौन हैं?
(A) अभय सिंह चौटाला
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) कंवर पाल गुज्जर
(D) संतोष यादव
Ans.-(C) कंवर पाल गुज्जर
Q.46. हरियाणा———-में 100% ग्रामीण विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य था।
(A) 1947
(B) 1955
(C) 1970
(D) 2000
Ans.-(C) 1970
Q.47. ‘बिल्ली’ से ‘पंजा’ संबंधित है, उसी प्रकार ‘खुर’———से संबंधित है-
(A) घोड़ा
(B)मेमना
(C) हाथी
(D) शेर
Ans.-(A) घोड़ा।
Q.48. शिवालिक पहाड़ियां हरियाणा के———–भाग में है।
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) उत्तर पूर्व
(D) दक्षिण पश्चिम
Ans.-(C) उत्तर पूर्व।
HARYANA POLICE FEMALE CONSTABLE EXAM 2018:-
Q.49. रेवाड़ी का यह राजा हरियाणा में 18 57 के भारतीय विद्रोह के मुख्य नेताओं में से एक थे?
(A) राव सुखराम
(B) राव तुला राम
(C) राव गुर्जर मल सिंह
(D) राव रूडा सिंह
Ans.-(B) राव तुला राम।
Q.50. हर्षवर्धन की जीवनी ‘हर्षचरित’ एक संस्कृत कवि ———द्वारा लिखी गई, जो उसका संबंध थानेसर से वर्णित करती है?
(A) भास
(B) कालिदास
(C) बाणभट्ट
(D) दंडी
Ans.-(B) बाणभट्ट