SSC TIRE -1 EXAM 2017:-आज SSCGK आपसे SSC EXAM SOLVED PAPER के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |पहली पोस्ट में हमने आपसे वाक्य की परिभाषा व भेदों के बारे में बात की थी |
SSC TIRE -1 EXAM 2017:-
——हल प्रश्न पत्र—–
****सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति****
निर्देश– निम्नलिखित प्रश्नों में से दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनिए-
- किलोमीटर : मीटर : : टन : ?
(1) लीटर
(2) किलोग्राम
(3) घंटे
(4) भार
Ans. – (2)
- AGN : IOV : : BLM : ?
(1) JTU (2) KTU
(3) JUV (4) TUJ
Ans.- (1)
- 9143 : 9963 : : 6731 : ?
(1) 1368
(2) 5666
(3) 8964
(4) 9694
Ans.- (3)
निर्देश-निम्नलिखित प्रश्नों में से दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द चुनिए-
- (1) चेन्नई (2)दमन
(3)रायपुर (4)शिमला
Ans.- (2)
- (1) B (2) N
(3) P (4) W
Ans.- (4)
- (1) 313 (2) 426
(3) 925 (4)1034
Ans.- (1)
- निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें।
1- Ball 2-Balanced
3- Balls 4-Balance
5- Balancing
(1) 24135 (2) 42135
(3) 42513 (4)54213
Ans.-(3)
SSC CGL TIRE -1 EXAM 2017
- एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त हैं ।दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें।
AG, LR, WC, HN, ?
(1) QY (2) RX (3) SY (4) TZ
Ans.- (3)
- निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।
13, 16, 11, 18, 9, 20, ?
(1) 3 (2) 5 (3) 6 (4) 7
Ans.- (4)
- पुनीत एक स्त्री से कहता है कि, “तुम्हारे पिताजी की पत्नी की बहन मेरी बुआ है।” वह स्त्री ,पुनीत से किस प्रकार संबंधित है?
(1) पुत्री
(2) पोती
(3) भतीजी।
(4) चचेरी/ममेरी बहन
Ans.- (4)
- एक पंक्ति में 45 वृक्ष है नींबू का वृक्ष दाएं छोर से 20वें स्थान पर है नींबू के वृक्ष का स्थान बाएं छोर से क्या है?
(1) 26 (2) 24 (3) 25 (4) 27
Ans.- (1)
- दिए गए प्रश्न में निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है?
UNIFORMITY
(1) ANNUITY (2) FORUM (3) MINT (4) UNIFORM
Ans.- (1)
- एक विशिष्ट कोड भाषा में “TIRED” को 56 तथा “BRAIN” को 44 लिखा जाता है | इस कोड भाषा “LAZY” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(1) 64 (2) 61 (3) 58 (4) 43
Ans.- (1)
- निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से किन गणितीय संक्रियाओं के प्रयोग करने से दिया गया समीकरण सही हो जाएगा?
18 ? 6 ? 9 ? 27
(1) X, / तथा = (2) /, x तथा = (3) x, + तथा = (4) +, – तथा =
Ans.- (2)
- यदि 18 (9) 3 तथा 36 (30) 5 है तो 19 (A) 18 में A का क्या मान है ?
(1) 33
(2) 57
(3) 75
(4) 96
Ans.- (2)
SSC TIRE -1 EXAM-2017
- सामान्य संतुलन सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?
(1) जे.एम. कीन्स
(2) लिऑन वालरस
(3) डेविड रिकार्डो
(4) एडम स्मिथ
Ans.-(2)
- निम्नलिखित में से कौन सा डिमांड ड्राफ्ट के संदर्भ में सही नहीं है?
(1)यह एक परक्राम्य लिखत है ।
(2)यह एक बैंकर्स चेक हैं ।
(3)यह धन के अभाव के कारण अस्वीकृत किया जा सकता है ।
(4)यह बैंक द्वारा जारी किया जा सकता है
Ans.-(3)
- भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए कौन से पात्र दिलाता है ?
(1)भारत के गवर्नर जनरल
(2)भारत के मुख्य न्यायाधीश
(3)भारत के प्रधानमंत्री
(4)भारत के उपराष्ट्रपति
Ans.-(2)
- निम्नलिखित में से किसने संप्रभुता के अद्वैत सिद्धांत दिए थे?
(1) ऑस्टिन
(2) डार्विन
(3) अरस्तु
(4) मार्क्स
Ans.-(1)
- निम्नलिखित घटनाओं का उनके घटनाक्रमानुसार सही क्रम क्या है?
i.भारत छोड़ो आंदोलन,
ii.शिमला सम्मेलन,
iii. पूना समझौता,
iv कैबिनेट मिशन
(1) ii, iv, i, iii
(2) iii, iv ii, i
(3) iii, i, ii, iv
(4) iv, ii, iii, i
Ans.-(3)
CGL TIRE -1 EXAM 2017
- वर्ष 1917 में महात्मा गांधी द्वारा चंपारण से कौन सा आंदोलन शुरू किया गया था ?
(1) सत्याग्रह
(2) असहयोग आंदोलन
(3) भारत छोड़ो आंदोलन
(4) स्वदेशी आंदोलन
Ans.-(1)
- चीन सागर में आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात का क्या नाम है ?
(1) तूफान
(2) बवंडर
(3) ट्विस्टर्स
(4) टायफून
Ans.-(4)
- मवेशी घास निकलने के उपरांत उसे संग्रहित करते हैं ?
(1) प्रथम आमाशय
(2).भोजन नलिका
(3) छोटी आंत
(4) लार ग्रंथियां
Ans.-(1)
- निम्नलिखित में से कौन सा देश स्कैंडेनेविया का हिस्सा नहीं है ?
(1) नार्वे
(2) फिनलैंड
(3) स्वीडन
(4)डेनमार्क
Ans.-(2)
- निम्नलिखित में से कौन सा मानव शरीर के विभिन्न अंगों का ऑक्सीजन वाहक है ?
(1) लाल रक्त कोशिकाएं
(2) श्वेत रक्त कोशिकाएं
(3) प्लाज्मा
(4) तंत्रिकाएं
Ans.-(1)
SSC TIRE -1 EXAM:-
- मानव शरीर के गुर्दे इनमें से कौन सा कार्य करते हैं ?
(1) उत्सर्जन
(2) श्वसन
(3) पाचन
(4) परिवहन
Ans.-(1)
- जब प्रकाश किसी किनारे या किसी दरार से गुजरता है तो———- की वजह से वंकित हो जाता है?
(1) प्रतिबिंब
(2)अपवर्तन
(3) विवर्तन
(4)पूर्ण आंतरिक प्रतिबिंब
Ans.- (3)
- मरुस्थल में मरीचिका या मृगतृष्णा बनने का मुख्य कारण क्या है ?
(1)प्रकाश का अपवर्तन
(2) प्रकाश का प्रतिबिंब
(3) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक प्रतिबिंब
(4) प्रकाश का अपवर्तन तथा पूर्ण आंतरिक प्रतिबिंब दोनों
Ans. -(4)
- एफ.ओ.आर.टी.आर.ए. एन. का प्रयोग——- के लिए नहीं होता है?
(i) चित्र बनाने के लिए
(ii) गणित संगणना के लिए
(1) केवल (i)
(2) केवल (ii)
(3) (i) तथा (ii) दोनों
(4) न तो (i) और न ही (ii)
Ans.(3)
- निम्नलिखित में से सबसे कमजोर बंध कौन सा है ?
(1) एकल बंध
(2) दोहरा बंध
(3) तिहरा बंध
(4) हाइड्रोजन बंध
Ans.-(4)