HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020

0
71
HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020
HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020

HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020:-आज SSCGK आपसे HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इससे पहले आप HARYANA GK MCQs के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020:-

 

Q.1.-हरियाणा की यूनिवर्सिटी में जर्मन भाषा का कोर्स आरंभ किया?

Ans.-श्री विश्वकर्मा स्किल।

 

Q.2.-ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ प्रदेश की किस यूनिवर्सिटी ने डयुल डिग्री कोर्स को लेकर करार किया है?

Ans.-हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय।

 

Q.3.- हरियाणा में स्थानों पर दो नई जेल बनाई जानी प्रस्तावित है-

Ans.-फतेहाबाद और हांसी।

 

Q.4.-हरियाणा के लेबर वेलफेयर बोर्ड का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया?

Ans.-अमरेंद्र सिंह

 

Q.5.-छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के कितने जिलों में ‘महिला स्पेशल बस’ चलाई जाएगी?

Ans.- 5

 

Q.6.-विश्व में सबसे कम उम्र में सिविल एविएशन क्षेत्र में बोइंग 787 का कमांडर नियुक्त होने वाले अंकित गुप्ता किस जिले से हैं?

Ans.- भिवानी।

 

Q.7.-1 वर्ष में दूसरी बार ओ.डी.रफ प्लस प्लस की उपलब्धि हासिल करने वाला हरियाणा का जिला कौन सा है ?

Ans.-करनाल।

 

Q.8.-सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के पहले चरण का शुभारंभ कब किया गया ?

Ans.-2 दिसंबर 2019 को।

 

Q.9.-प्रदेश के किन मेडिकल कॉलेजों में नेत्र बैंक खोले जाएंगे?

Ans.-करनाल, सोनीपत, नूंह।

 

Q.10.-हरियाणा पशु केंद्र हरियाणा के किस जिले में है ?

Ans.-महेंद्रगढ़।

 

Q.11.-हरियाणा में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह कब मनाया जाता है?

Ans.-14 से 20 दिसंबर तक।

 

Q.12.-दक्षिण एशियन गेम्स में भारतीय बास्केटबॉल का प्रतिनिधित्व किस हरियाणवी खिलाड़ी को दिया गया ?

Ans.-योगेंद्र।

हरियाणा समसामयिकी पर आधारित प्रश्न उत्तर:- 

 

Q.13.-देश के किन दो प्रदेशों की विधानसभा में गीता का स्वरूप रखा जाएगा ?
Ans.-हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड।

 

Q.14.-तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन कहां किया किया गया ?

Ans.-चंडीगढ़ में।

 

Q.15.-हरियाणा सरकार महिलाओं को घर पहुंचाने के लिए हर थाने को दोनों पीसीआर देने के लिए कुल कितने वाहन की खरीदेगी?

Ans.-400

 

Q.16.-हरियाणा कला परिषद का मुख्यालय चंडीगढ़ से कहां स्थानांतरित किया जाएगा ?

Ans.-कुरुक्षेत्र में।

 

Q.17.-ओलंपिक में प्रथम भारतीय महिला पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने हरियाणा के किस जिले में वेटलिफ्टिंग एकेडमी खोली है ?

Ans.-यमुनानगर में।

 

Q.18.-बिजली निगम हरियाणा ने प्रदेश के किस जिले से बिजली रथ को रवाना किया ?

Ans.-सोनीपत से।

 

Q.19. हरियाणवी पहलवान को 2019 का सर्वश्रेष्ठ पहलवान यूनाइटेड विश्व कुश्ती संघ द्वारा चुना गया?

Ans.-दीपक पुनिया को।

 

Q.20.-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का स्वर्ण जयंती समारोह कहां मनाया गया ?

Ans.-भिवानी में।

 

Q.21.-पिंजोर हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन कब किया गया?

Ans.-21 या 22 दिसंबर को।

 

Q.22.-अंतर्राष्ट्रीय बर्फ मूर्तिकला में हरियाणा के किन मूर्ति कारों को पहला स्थान मिला ?

Ans.-प्रदीप पहल और मनोज कुमार।

 

Q.23.-हैफेड द्वारा किन दो जिलों में आधुनिक शोरूम खोलने की योजना प्रस्तावित है ?

Ans.-गुरुग्राम व पंचकूला में।

 

Q.24.-सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने खिड़की उत्पाद शीघ्र ही किस वेबसाइट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होने की बात कही ?

Ans.-ई-कॉमर्स।

 

HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020:-

 

Q.25.-NTSE स्क्रीनिंग परीक्षा में सर्वाधिक किस जिले के छात्र छात्राओं का चयन हुआ ?

Ans.-फतेहाबाद।

 

Q.26.-36 घंटे 21 मिनट तक सूर्यनमस्कार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले संदीप आर्य का संबंध किस जिले से हैं ?

Ans.-हिसार।

 

Q.27.-प्रधानमंत्री श्रम योगी मानदेय योजना के पंजीकरण में हरियाणा ने देश में कौनसा स्थान प्राप्त किया?

Ans.-प्रथम स्थान।

 

Q.28.-राष्ट्रीय जूडो रैंकिंग में नंबर वन गरिमा चौधरी का संबंध किस जिले से हैं ?

Ans.-गुरुग्राम।

 

Q.29.-हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय बाल उत्सव का आयोजन कहां किया गया ?

Ans.-गुरुग्राम में।

 

Q.30.-मिनिस्ट्री आफ कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन की काउंसिल एग्जीक्यूटिव कमेटी में हरियाणा प्रदेश का सदस्य किसे मनोनीत किया गया है ?

Ans.-शीशपाल जिंदल को।

Q.31.-हरियाणा प्रदेश में पुलिस सहायता के लिए कौन से नंबर पर सेवा शुरू होगी ?

Ans.-112

 

Q.32.-कौन हरियाणवी सुखोई उड़ाने वाली स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर बने हैं?

Ans.-मनोज गेरा

 

Q.33.-हरियाणा में फिल्मों के लिए विशेष योगदान पर किसे ‘हरियाणा फिल्म गौरव सम्मान’ से  सम्मानित किया गया है?

Ans.-यशपाल शर्मा को।

 

Q.34.-हांसी को पुलिस जिला घोषित करने का आधिकारिक नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

Ans.-17 दिसंबर 2019 को।

 

Q.35.-सुशासन दिवस 25 दिसंबर के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कहां आयोजित हुआ ?

Ans.-गुरुग्राम में।

 

Q.36.-हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

Ans.-सुनील वशिष्ठ को।

 

HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020:-

 

Q.37.-राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के मीडिया सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans.-सुनील परती को।

 

Q.38.-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण कहां किया ?

Ans.-अटल पार्क, करनाल

 

Q.39.-हरियाणा के जंगलों में किस वन्य जीव की निगरानी जीपीएस कॉलर से होगी?

Ans.-तेंदुआ।

 

Q.40.-राष्ट्रीय निशानेबाज चैंपियनशिप में हरियाणा के किन दो शूटरों ने गोल्ड मेडल जीते ?

 

Q.41.- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2020 को किस रूप में मनाए जाने की घोषणा की?

Ans.-सुशासन संकल्प वर्ष।

 

Q.42.-रेवाड़ी जिले के किस गांव को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर ने हरियाणा का पहला व देश का पांचवा डिजिटल गांव घोषित किया ?

Ans.-गुरावड़ा को।

 

Q.43.-हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉक्टर पूरणमल गॉड को सुशासन दिवस की पूर्व संध्या पर संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

Ans.-अटल अवार्ड।

 

Q.44.-देश की पूर्व कैबिनेट मंत्री और अंबाला की बेटी स्वर्गीय सुषमा स्वराज को मरणोपरांत कौन सा पुरस्कार दिया गया ?

Ans.-पदम विभूषण पुरस्कार।

 

Q.45.-गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसी योजना की शुरुआत की ?

Ans.-मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना।

 

Q.46.-हरियाणा के किस विश्वविद्यालय द्वारा फ्यूजन ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी के आठवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की गई?

Ans.-J.C.Bose विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद द्वारा।

 

Q.47.-प्रदेश की निचली अदालतों और ट्रिब्यूनल में अब किस भाषा में कामकाज किया जाएगा ?

Ans.-हिंदी में।

 

Q.48.-26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया?

Ans.-करनाल में।

 

HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020:-

 

Q.49.-कैथल में ‘वन स्टॉप सेंटर सखी’ का उद्घाटन किसने किया ?

Ans.-कमलेश डांडा ने (महिला एवं बाल विकास मंत्री)

 

Q.50.-मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमडी के कोर्स के लिए कितनी सीटें बढ़ाई गई हैं ?

Ans.-10%

 

Q.51.-महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2020 को हरियाणा के किस जिले में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?

Ans.-पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में।

 

Q.52.-दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अंकोकागोआ पर तिरंगा किसने फहराया ?

Ans.-अनीता कुंडू ने।

 

Q.53.-हरियाणा सरकार कितने आंगनवाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाने जा रही है ?

Ans.-481

 

Q.54.-12 जनवरी 2 2020 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किस जिले में राज्य स्तर पर ‘रन फॉर यूथ मैराथन’ का आयोजन किया गया ?

Ans.-रेवाड़ी में।

 

Q.55.-भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय अनुसार आयोग की स्थापना दिवस को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने के दृष्टिगत 25 जनवरी 2020 को किस जिले में राज्य स्तरीय आयोजन किया गया ?

Ans.-पंचकूला में।

 

Q.56.-हरियाणा फिल्म जेल का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?

Ans.-हरियाणा फिल्म प्रोत्साहन बोर्ड।

 

Q.57.-मधुबन स्थित हरियाणा सशस्त्र पुलिस के वच्छेर स्टेडियम में कौन से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ?

Ans.-86वें बैच का।

 

Q.58.-महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अगले 5 सालों में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या को कितने प्रतिशत ले जाने का लक्ष्य रखा है ?

Ans.-15%

 

Q.59.- तृतीय हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी हिसार द्वारा वार्षिक संयोजित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कब किया गया ?

Ans.-2 से 12 जनवरी 2020 तक।

 

Q.60.-कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक कौन है ?

Ans.-श्री चंद्रशेखर खरे।

 

HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020:-

  

Q.61.-हरियाणा प्रदेश का पहला मदर मिल्क बैंक कहां पर बनेगा ?

Ans.-पीजीआई रोहतक में।

 

Q.62.-हरियाणा राज्य में मां सरस्वती संग्रहालय कहां पर बनाया जाएगा ?

Ans.-पिहोवा में।

 

Q.63.-हरियाणा के पहले मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय उद्घाटन किसने किया ?

Ans.-जेपी दलाल (कृषि मंत्री) ने‌

 

Q.64.-भिवानी जिले के किस गांव में 5000 साल पुरानी हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं Ans.-तिगड़ाना गांव।

 

Q.65.-34 में इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में किस देश को पार्टनर कंट्री बनाया गया ?

Ans.-उज़्बेकिस्तान को

Q.66.-भारतीय पैरालंपिक कमिटी की नई अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

Ans.-दीपा मलिक को।

 

Q.67.-लोकसभा चुनाव में आई के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने पर कि ने जनरल अवार्ड प्रदान किया गया?

Ans.-अशोक कुमार मीणा।

 

Q.68.-हरियाणा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 का विषय क्या था ?

Ans.-महिला विज्ञान।

 

Q.69.-केंद्रीय बजट 2020-21 मेरियाना के लिए कितने रुपए देने का प्रबंध प्रावधान किया गया है ?

Ans.-8484.82 करोड रुपए।

 

Q.70.-हरियाणा के खिलाड़ी नवदीप सैनी को बीसीसीआई कांटेक्ट लिस्ट 2020 में कौन सा ग्रेड मिला है ?

Ans.-सी ग्रेड।

 

Q.71.-कल्पना चावला स्मृति दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.-1 फरवरी को।

 

Q.72.-हरियाणा का पहला इंस्टिट्यूट कौन सा बना है जिसे नेशनल बोर्ड एक्रीडेशन का खिताब मिला है?

Ans.-गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट हिसार

 

HARYANA CURRENT AFFAIRS 2020:-

 

Q.73.-विस्टाडोम कोच लगी देश की पहली ट्रेन का संचालन किस ट्रैक पर शुरू हुआ?

Ans.-कालका शिमला  रेल ट्रैक।

 

Q.74.-ओडीएफ के लिए बेहतरीन काम करने पर हरियाणा में किस जिले को स्वच्छता दर्पण अवार्ड मिला ?

Ans.-पानीपत को।

 

Q.75.-देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त किन्हें बनाया गया है?

Ans.-संजय कोठारी को।