Haryana Current Affairs 2020

0
65
Haryana Current Affairs 2020
Haryana Current Affairs 2020

Haryana Current Affairs 2020:-आज SSCGK आपसे Haryana Current Affairs 2020 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इससे पहली पोस्ट में आप छंद  की परिभाषा एवं  प्रकार  के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

Haryana Current Affairs 2020:-

Q.1.-प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता में हरियाणा का कौनसा स्थान है?

Ans.- दूसरा।

 

Q.2.-विश्व का सबसे बड़ा रविदास धाम कहां बनेगा ?

Ans.- कुरुक्षेत्र में।

 

Q.3.-हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का नाम बदलकर क्या किया है ?

हरियाणा राज्य विज्ञान नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद।

 

Q.4.- हरियाणा के किस जिले में 21 मंजिला पक्षियों का आशियाना बनाया जाएगा ?

Ans.- सिरसा में।

 

Q.5.-हरियाणा में तेरहवां दक्षिण एशियाई सांस्कृतिक समारोह कहां मनाया गया?

Ans.- कुरुक्षेत्र में।

 

Q.6.-विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 22 मार्च को।

 

Q.7.-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में कितने जिलों को लिंगानुपात धर्म में सुधार लाने के लिए सम्मानित किया गया ?

Ans.- 4 जिलों को (प्रथम -अंबाला, दूसरा -पंचकूला, तीसरा -झज्जर, चौथा -पानीपत)

 

Q.8.-‘पहल योजना’ के अंतर्गत हरियाणा के कितने सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्लेसमेंट हेल्प डेस्क’ बनाई जाएगी ?

Ans.- 34 सरकारी कॉलेजों में।

 

Q.9.-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा की किस महिला को कल्पना चावला शौर्य अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Ans.- मनीषा (फतेहाबाद)।

 

Q.10.-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एचपी कंप्यूटर ऑन व्हील्स’ नामक बस को कहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ?

Ans.- गुरुग्राम से।

 

Q.11.-कश्मीर के गुलमर्ग में हुए विंटर गेम्स में पांचवे 10 किलोमीटर नॉर्डिक्स स्कीइंग में किस ने दो गोल्ड मेडल जीते हैं ?

Ans.- विकास राणा ने।

 

Q.12.-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा की कितनी महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ?

Ans.- 10

 

हरियाणा समसामयिकी प्रश्न उत्तर 2020:-

 

Q.13.-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा की कितनी महिलाओं को ‘सोशल वर्कर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया?

Ans.- 4

 

Q.14.-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में कितने जिलों को न्यूट्रीशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Ans.- 3 जिलों को।

 

Q.15.-तीन दिवसीय 379 पशुधन प्रदर्शनी( मार्च 2020) मेले का आयोजन कहां किया गया ?

Ans.- करनाल में।

 

 Q.16.-हरियाणा के किस मुक्केबाज पर लगे 1 साल के डोपिंग प्रतिबंध को हटा दिया गया है ?

Ans.- सुमित सांगवान।

 

Q.17.- हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का नाम बदलकर क्या किया है?

Ans.- हरियाणा राज्य विज्ञान नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद।

 

Q.18.-प्रदेश में बीमार पशुओं के उपचार के लिए पशुपालकों के घर द्वार पर ही इलाज के लिए कौन सी सुविधा की शुरुआत की जाएगी ?

Ans.- पशु संजीवनी सेवा।

 

Q.19.-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा की किस महिला को इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Ans.- अलका गर्ग ( यमुनानगर)।

 

Q.20.-हरियाणा के किस जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को के राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया ?

Ans.- गुरुग्राम में।

 

Q.21.-4 मार्च 2020 को कौनसा दिवस मनाया गया?

Ans.- राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस।

 

Q.22.-हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्र में कंप्यूटर की बुनियादी शिक्षा दिलवाने के लिए किस की शुरुआत की गई ?

Ans.- एच.पी. कंप्यूटर ऑन व्हील्स।

 

Q.23.-‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के सफल क्रियान्वयन के लिए हरियाणा को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

Ans.- तीसरे पुरस्कार से।

 

Q.24.-प्रत्येक माह के किस दिन को प्रदेश के सभी तहसील व उप तहसील कार्यालयों में राजस्व दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है ?

Ans.- पहले मंगलवार को।

 

Haryana Current Affairs 2020:-

 

Q.25.-वर्ल्ड मैराथन चैलेंज को पूरा करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?

Ans.- आदित्य राज।

 

Q.26.-पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने किस झील को जीवित व्यक्ति का दर्जा प्रदान किया है ?

Ans.- सुखना झील (चंडीगढ़)।

 

Q.27.-कोरोना इमरजेंसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ?

Ans.- हरियाणा।

 

Q.28.-किस हरियाणवी को ‘द फॉक्स एशिया कांफ्रेंस’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

Ans.- डॉ. बलदेव कुमार।

 

Q.29.-हरियाणा के किस जिले में कम्युनिटी पुलिस विंग की स्थापना की गई है?

Ans.- पंचकूला में।

 

Q.30.-हरियाणा के किस गांव को बेस्ट विलेज अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

Ans.- मुंदड़ी गांव, कैथल (बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए)

 

Q.31.-विश्व में सर्वाधिक दूध उत्पादन में पहला स्थान किसका है ?

Ans.- भारत का।

 

Q.32.- हरियाणा का पहला ड्रोन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर कहां बनाया जाएगा ?

Ans.- भिवानी में।

 

Q.33.-25 मार्च 2020 को भारत का पहला कोविड-19 अस्पताल कहां खुला?

Ans.- मुंबई में।

 

Q.34.-‘कुपोषण’ भारत मुक्त बनाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किस अभियान की शुरुआत की ?

Ans.- सुपोषित मां अभियान।

 

Q.35.- 13 मार्च 2020 को रणजी ट्रॉफी 2019-20 का खिताब किसने जीता?

Ans.- सौराष्ट्र ने।

 

Q.36.-भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है ?

Ans.- उत्तर प्रदेश।

 

Haryana Current Affairs 2020:-

 

Q.37.-हरियाणा में जैविक खेती प्रशिक्षण केंद्र कहां बना है ?

Ans.- कुरुक्षेत्र में।

 

Q.38.-हरियाणा कला परिषद का मुख्यालय किस जिले में शिफ्ट किया गया है ?

Ans.- कुरुक्षेत्र में।

 

Q.39.-हरियाणा के किस जिले में आधुनिक राज्य औषधि प्रयोगशाला एवं मुख्यालय भवन स्थापित किया जा रहा है ?

Ans.- पंचकूला में।

 

Q.40.- हरियाणा के कितने खंडों में अटल भूजल योजना लागू की जा रही है ?

Ans.- 36

 

Q.41.- हरियाणा पर्यटन विभाग का नया चेयरमैन किसे बनाया गया है ?

Ans.- रणवीर सिंह गोयल को।

 

Q.42.-हरियाणा का पहला मॉडल स्किल सेंटर किस गांव में स्थापित किया गया है ?

Ans.- पन्नीवाला मोटा (सिरसा) में

 

Q.43.-हरियाणा के किस जिले में पहला पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग एवं नेचुरोपैथी एजुकेशन एवं रिसर्च सेंटर स्थापित किया जा रहा है ?

Ans.- झज्जर में।

 

Q.44.-ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फ्लोरबॉल चैंपियनशिप में कौन सी टीम विजेता रही ?

Ans.- एम.डी.यू. रोहतक।

 

Q.45.-फोर्ब्स में 30 अंडर एशिया की सूची जारी की है, इस सूची में किस हरियाणवी ने जगह बनाई है ?

Ans.- आशीष गुप्ता ने।

 

Q.46.- 24 अप्रैल 2020 को कौनसा दिवस मनाया गया?

Ans.-  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस।

 

Q.47.-23 अप्रैल 2020 को दुनिया भर में कौनसा दिवस मनाया गया?

Ans.- विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस।

 

Q.48.-10 अप्रैल 2020 को किस मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के लिए ‘भारत पढ़े ऑनलाइन अभियान’ शुरू किया गया ?

Ans.- मानव संसाधन विकास मंत्रालय।

 

Haryana Current Affairs 2020:-

 

Q.49.-1 अप्रैल 2020 से सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों का विलय कर के चार बड़े बैंक बनाए जाने का प्रस्ताव प्रभावी हो गया ?

Ans.- 10

 

Q.50.-हरियाणा सरकार ने किसे कोविड-19 के लिए मुख्य सचिव डाटा मैनेजमेंट सेल में प्रतिनियुक्त किया है ?

Ans.- डॉ. इंद्रजीत (HCS)

 

Q.51.-राष्ट्रीय बागवानी मिशन के मिशन निदेशक कौन है ?

Ans.- डॉ. बी.एस. सहरावत।

 

Q.52.-नागरिक संसाधन सूचना विभाग कार्यान्वयन के लिए कब मंजूरी मिली ?

Ans.- 26 अप्रैल 2020 को।

 

Q.53.-देश के किस सबसे बड़े अशोक चक्र को लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है Ans.- टोपरा कलां, यमुनानगर।

 

Q.54.-देश का पहला पशु ऑनलाइन पशु उपचार केंद्र हरियाणा के किस शहर में शुरू किया गया ?

Ans.- नारनौल में।

 

Q.55.-हरियाणा सरकार ने राज्य में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है ?

मेरा पानी मेरी विरासत योजना।

 

Q.56. –हरियाणा सरकार ने पानी की बचत के लिए कौन सा अभियान चलाया हुआ है ?

जल ही जीवन है।

 

Q.57.-हरियाणा के किस जिले में जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए ‘अडॉप्ट ए फैमिली योजना’ चलाई गई है ?

करनाल में।

 

Q.58.-हरियाणा सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए कौन सा मोबाइल एप लांच किया है ?

संपर्क बैठक।

 

Q.59.-हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन की समीक्षा निगरानी के लिए किस की शुरुआत की है?

डेशबोर्ड की।

 

Q.60.-ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा जिंदल स्टेनलेस हिसार लिमिटेड को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2020 मेरिट।

 

Haryana Current Affairs 2020:-

 

Q.61.-7 अप्रैल को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

विश्व स्वास्थ्य दिवस।

 

Q.62.- हरियाणा का प्रथम खाद्य बैंक कहां है ?

गुरुग्राम में।

 

Q.63.-देश का पहला कोरोना 19 कॉल सेंटर कहाँ बना है ?

नोएडा में।

 

Q.64.-हरियाणा की मंडियों को किस ऑनलाइन बाजार के साथ जोड़ा गया है?

राष्ट्रीय कृषि बाजार।

 

Q.65.हरियाणा प्रदेश की पहली टनलयुक्त मंडी कौन सी बनी है?

हिसार।

 

Q.66.-हरियाणा की किस पंचायत को ग्राम पंचायत डिवेलपमेंट प्लान अवार्ड 2020 के लिए चुना गया है?

काहनौर।

 

Q.67. हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन कौन है ?

प्रतिभा सुमन।

 

Q.68.14 अप्रैल 2020 को किस मंत्रालय ने देखो अपना देश वेबीनार श्रृंखला की शुरुआत की ?

पर्यटन मंत्रालय ने।

 

Q.69.दुबई स्थित क्रिकेट एकेडमी क्रीक किंगडम का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा।

 

Q.70.मेरा पानी मेरी विरासत योजना कितने खंडों में शुरू की जाएगी ?

8 खंडों में।

 

Q.71. अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस कब मनाया जाता है ?

12 मई को।

 

Q.72.किस पैरा एथलीट ने संन्यास लेने की घोषणा की है ?

पदम श्री विजेता दीपा मलिक।

 

Haryana Current Affairs 2020:-

 

Q.73.लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सर्कल विश्वविद्यालय द्वारा किस एप का शुभारंभ किया गया?

 Ans.- हरियाणा पोस्ट मोबाइल ऐप।

 

Q.74.प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए कुल लागत का कितने प्रतिशत का अनुदान सरकार द्वारा किया जा रहा है ?

Ans.- 85% का।

 

Q.75.मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों को उगाकर विविधीकरण करने की एवज में किसानों को प्रति एकड़ कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ?

Ans.- ₹7000 प्रति एकड़।