Present Perfect Tense

|
Facebook
Present Perfect Tense
---Advertisement---

Present Perfect Tense:-आज SSCGK आपसे Present Perfect Tense के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इससे पहली पोस्ट में आप Future Continuous Tense के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

Present Perfect Tense:-

पहचान:-

जिन वाक्यों के अंत में चुका है, चुके हैं, चुकी हैं, चुका हूं आदि आए हों, तो वहां पर Present Perfect Tense होता है।

इस प्रकार के वाक्यों से किसी कार्य के वर्तमान में पूरा होने का पता चलता है।

अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I, You, We, They व Plural Nouns के साथ have He, She, It व Singular Nouns के साथ has का प्रयोग किया जाता है तथा Verb की तीसरी फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Affirmative sentences:-

Subject+ has/have+ verb 3rd form+ object

Examples:-

वह पतंग उड़ा चुका है।= He has flown the kite.

वह ठंडे पानी से नहा चुका है।= He has bathed with cold water.

वे फुटबॉल खेल चुके हैं।= They have played football.

वे बाजार जा चुके हैं।= They have gone to market.

तुम पाठ पढ़ चुके हो।= You have read the lesson.

तुम गाना गा चुके हो।= You have sung a song.

हम क्रिकेट खेल चुके हैं।= We have played cricket.

हम फसल काट चुके हैं।= We have harvest the crop.

रोशनी दूध पी चुकी है।= Roshni has drink the milk.

दीपू खाना खा चुकी है।= Deepu has eaten the food.

 

Present Perfect Tense:-

 

संतोष बर्तन साफ कर चुकी है।= Santosh has cleaned up the utensils.

नीलम बच्चों को पढ़ा चुकी है।= Neelam has taught the students.

लक्की मेले में जा चुकी है।=Lucky has gone to the fair.

तन्नु खिलौनों से खेल चुकी है।= Tannu has played with the toys.

बकरियां घास चर चुकी हैं।= The goats have grazed the grass.

गाय घास खा चुकी है।= The cow has eaten the grass.

पशु नदी पार कर चुके हैं।=The cattles have crossed the the river.

रौनक विद्यालय जा चुकी है।= Raunak has gone to  school.

तमन्ना शहर जा चुकी है।= Tamanna has gone to city.

मैं पाठ याद कर चुका हूं।= I have learnt the lesson.

किसान खेतों में हल चल चला चुका है।= The farmers have ploughed in fields.

मैं ब्लैक बोर्ड पर लिख चुका हूं।= I have written on the blackboard.

 

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस:-

Negative sentences:-

नकारात्मक वाक्यों में has/have के बाद not लगाया जाता है और verb की तीसरी फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Subject+Has/Have+not+V 3rd form+object

Examples:-

वह पतंग नहीं उड़ा चुका है।= He has not flown the kite.

वह ठंडे पानी से नहीं नहा चुका है।= He has not bathed with cold water.

वे फुटबॉल नहीं खेल चुके हैं।= They have not played football.

वे बाजार नहीं जा चुके हैं।= They have not gone to market.

तुम पाठ नहीं पढ़ चुके हो।= You have not read the lesson.

तुम गाना नहीं गा चुके हो।= You have not sung a song.

हम क्रिकेट नहीं खेल चुके हैं।= We have not played cricket.

हम फसल नहीं काट चुके हैं।= We have not harvest the crop.

रोशनी दूध नहीं पी चुकी है।= Roshni has not drink the milk.

दीपू खाना नहीं खा चुकी है।= Deepu has not eaten the food.

 

Present Perfect Tense:-

 

संतोष बर्तन नहीं साफ कर चुकी है।= Santosh has not cleaned up the utensils.

नीलम बच्चों को नहीं पढ़ा चुकी है।= Neelam has taught the students.

लक्की मेले में नहीं जा चुकी है।=Lucky has not gone to the fair.

तन्नु खिलौनों से नहीं खेल चुकी है।= Tannu has not played with the toys.

बकरियां घास नहीं चर चुकी हैं।= The goats have not grazed the grass.

गाय घास नहीं खा चुकी है।= The cow has not eaten the grass.

पशु नदी पार नहीं कर चुके हैं।=The cattles have not crossed the the river.

रौनक विद्यालय नहीं जा चुकी है।= Raunak has not gone to  school.

तमन्ना शहर नहीं जा चुकी है।= Tamanna has not gone to city.

मैं पाठ याद नहीं कर चुका हूं।= I have not learnt the lesson.

किसान खेतों में हल नहीं चला चुके हैं।= The farmers have not ploughed in fields.

मैं ब्लैक बोर्ड पर नहीं लिख चुका हूं।= I have not written on the blackboard.

 

Present Perfect Tense:-

Interrogative sentences:-

प्रश्नवाचक वाक्यों में Has/Have को Subject से पहले लगाया जाता है।

Has/Have+Subject+Verb 3rd form+ object

Examples:-

क्या वह पतंग उड़ा चुका है?= Has he flown the kite?

क्या वह ठंडे पानी से नहा चुका है?= Has he bathed with cold water?

क्या वे फुटबॉल खेल चुके हैं?= Have they played football?

क्या वे बाजार जा चुके हैं?= Have they gone to the market?

क्या तुम पाठ पढ़ चुके हो?= Have you read the lesson?

क्या तुम गाना गा चुके हो?= Have you sung a song?

क्या हम क्रिकेट खेल चुके हैं?= Have we played cricket?

क्या हम फसल काट चुके हैं?= Have we not harvest the crop?

क्या रोशनी दूध पी चुकी है?= Has Roshni drink the milk?

क्या दीपू खाना खा चुकी है?= Has Deepu eaten the food?

 

Present Perfect Tense:-

 क्या संतोष बर्तन साफ कर चुकी है?= Has Santosh cleaned up the utensils?

क्या नीलम बच्चों को पढ़ा चुकी है?= Has Neelam taught the students?

क्या लक्की मेले में जा चुकी है?= Has Lucky gone to the fair?

क्या तन्नु खिलौनों से खेल चुकी है?= Has Tannu played with the toys?

क्या बकरियां घास चर चुकी हैं?= Have the goats grazed the grass?

क्या गाय घास खाती है?= Has the cow eaten the grass?

क्या पशु नदी पार कर चुके हैं?= Have the cattles crossed the river?

क्या रौनक विद्यालय जा चुकी है?= Has Raunak gone to school?

क्या तमन्ना शहर जा चुकी है?= Has Tamanna gone to the city?

क्या मैं पाठ याद कर चुका हूं?= Have I learnt the lesson?

क्या किसान खेतों में हल चल चला चुका है?=Have the farmer ploughed in fields?

क्या मैं ब्लैक बोर्ड पर लिख चुका हूं?= Have I written on the blackboard?

Jagminder Singh

My name is Jagminder Singh and I like to share knowledge and help.

Keep Reading

Adjectives that Start with K
|
by Jagminder Singh
Antithesis Definition
|
by Jagminder Singh
Pun Definition
|
by Jagminder Singh
Gerunds
|
by Jagminder Singh