Haryana Current Affairs MCQs 2020

0
71
Haryana Current Affairs MCQs 2020
Haryana Current Affairs MCQs 2020

Haryana Current Affairs MCQs 2020:-आज आपसे Haryana Current Affairs MCQs 2020के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इससे पहले पोस्ट में आप विशेषण की परिभाषा व भेद के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

Haryana Current Affairs MCQs 2020:-

 

Q.1.-वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्तत हुआ ?

Ans.- 74वां।

 

Q.2.-8 मई 2020 को कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने किस नाम से अभियान आरंभ किया ?

Ans.- वंदे भारत मिशन।

 

Q.3.-पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कौन है ?

Ans.- रवि शंकर झा।

 

Q.4.-हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन कौन है ?

Ans.- गुलशन आहूजा।

 

Q.5.-राष्ट्रीय स्तर पर टिड्डी दल अलर्ट ऑर्गेनाइजेशन का मुख्यालय हरियाणा में कहां है? ?

Ans.- फतेहाबाद में।

 

Q.6.-‘आरोग्य सेतु ऐप’ के ब्रांड एंबेसडर कौन है ?

Ans.- अजय देवगन।

Haryana Current Affairs MCQs 2020 FOR HSSC EXAMS

Q.7.-हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने राज्य के वन क्षेत्र को 6% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने की घोषणा की है ?

Ans.- 10%

 

Q.8.-हरियाणा सहित कितने राज्यों में अटल जल कार्यक्रम चलाया जा रहा है ?

Ans.- 7 राज्यों में।

 

Q.9.-11 मई 2020 को भारतीय पैरालंपिक समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया ?

Ans.- पैरा एथलीट दीपा मलिक को।

 

Q.10.-किस राज्य के प्रसिद्ध काले चावल को जी आई टैग दिया गया है ?

Ans.- मणिपुर।

 

Q.11.-किसे सैफरन को जी आई टैग प्रदान किया गया?

Ans.- जम्मू और कश्मीर।

 

Q.12.-किस राज्य के मंत्रिमंडल ने खेलों को उद्योग का दर्जा दिया है ?

Ans.- मिजोरम।

 

हरियाणा करंट अफेयर्स 2020:-

 

Q.13.-खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक कौन है ?

Ans.- चंद्रशेखर खरे।

 

Q.14.-किस देश ने हरियाणा में उद्योग, अस्पताल और पर्यटन में सहयोग करने की पेशकश की है ?

Ans.- उज़्बेकिस्तान।

 

Q.15.-वन स्टेट वन गेम के तहत हरियाणा राज्य को कौन सा खेल दिया गया है ?

Ans.- बॉक्सिंग।

 

Q.16.-भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने किस जिले के खिलाड़ी रवि दहिया का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा है ?

Ans.- सोनीपत।

 

Q.17.-अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 22 मई को।

 

Q.18.-भारतीय कुश्ती फेडरेशन हरियाणा की किस महिला पहलवान का नाम खेल रत्न अवार्ड के लिए भेजा है ?

Ans.- विनेश फोगाट।

 

Q.19.-विश्व रेडक्रास दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 8 मई को।

 

Q.20.-हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में ने कोरोना के कारण मौत का शिकार हुए लोगों के आश्रितों के लिए अतिरिक्त सीट आरक्षित की है ?

Ans.- गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, हिसार।

 

Q.21.-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक कितने किसानों को योजना के तहत पंजीकृत किया गया है ?

Ans.- 37 लाख।

 

Q.22.-यूनिसेफ ने किस हरियाणवी को मेंस्ट्रूअल हाइजीन के प्रति जागरूक करने के लिए चुना है?

Ans.- मानुषी छिल्लर।

 

Q.23.-कोविड-19 महामारी के दौरान हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए किस मोबाइल ऐप को लांच किया है?

Ans.- पढ़ता हरियाणा।

 

Q.24.-11 मई 2020 को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया गया ?

Ans.- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस।

 

Haryana Current Affairs MCQs 2020:-

 

Q.25.-हरियाणा के पहला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कहां है ?

Ans.- गुरुग्राम में।

 

Q.26.-गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को फ्री इंटरनेट देने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?

Ans.- केरल।

 

Q.27.-हरियाणा के किस जिले के किसान ने बिना बीजों का शुगर फ्री तरबूज प्यार किया है ?

Ans.- पानीपत जिले के किसान रामप्रताप ने।

 

Q.28.-छोटे उद्यमों के लिए रियाना सरकार ने किस नए विभाग को शुरू किया है ?

Ans.- एम.एस.एम.ई. विभाग।

 

Q.29.-हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के शेष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक लाइव वेबीनार का आयोजन किया गया ?

Ans.- हिसार में स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह के मार्गदर्शन में।

 

Q.30.-2023 फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा ?

Ans.- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड।

 

Q.31.हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक कौन है?

Ans.- डॉक्टर सोमेश्वर दत्त शर्मा ।

 

Q.32.-ऐडीडास ने भारत में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?

Ans.- मानुषी छिल्लर को।

 

Q.33.-हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम किस-किस विभाग के सहयोग के से विचित्र एक अनूठी पहल है?

Ans.- नागरिक संसाधन सूचना विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य तथा श्रम एवं रोजगार विभागों के सहयोग से।

 

Q.34.-राज्य में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए 1100 गांवों में कौन सी वाटिका स्थापित की जाएगी, जिसमें औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे ?

Ans.- कोविड वाटिका।

 

Q.35.-चंडीगढ़ की तर्ज पर हरियाणा के किस जिले में साइकिल के यह नए ट्रैक बनाए जाएंगे ?

Ans.- पंचकूला में 25 किलोमीटर लंबाई के साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे।

 

Q.36.-मनरेगा के तहत ₹309 प्रतिदिन मजदूरी देने के मामले में रहना देश में कौन से स्थान पर है?

Ans.- प्रथम स्थान पर।

Haryana Current Affairs MCQs 2020:-

 

Q 37.-हरियाणा में प्राचीन सरस्वती नदी का पुनरुत्थान करने और इसमें ताजे पानी के नियमित प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए किस बोर्ड का गठन किया गया है ?

Ans.- हरियाणा सरस्वती धरोहर बोर्ड।

 

Q.38.-इंडो इजरायल तरीके से हरियाणा के किस जिले में ‘फूलों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित किया जाएगा ?

Ans.- झज्जर जिले के मुनीमपुर गांव में।

 

Q.39.-हरियाणा में स्थानीय लोगों को प्रदेश में निजी करण नौकरियों में कितना प्रतिशत आरक्षण पास किए जाने पर विचार चल रहा है ?

Ans.- 75% आरक्षण ड्राफ्ट बिल से।

 

Q.40.-देश का पहला पोल्ट्री वेस्ट बायोगैस प्लांट कहां लगा है ?

Ans.- जींद में

 

Q.41.विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोजगार भवन का उद्घाटन कहां किया?

Ans.- पंचकूला में

 

Q.42.हर सर हेलमेट कार्यक्रम का आयोजन किस जिले में किया गया ?

Ans.- करनाल में।

 

  1. 43.विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने किस ऐप को लांच किया है ?

Ans.- मिस्त्री हरियाणा।

 

Q.44.हरियाणा में ‘सेंटर फॉर सब ट्रॉपिकल फ्रूट’ किस जिले में है?

Ans.- लाडवा (कुरुक्षेत्र) में।

 

Q.45.हरियाणा सरकार ने हेलमेट को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए कौन सी योजना शुरू की है ?

Ans.- हर सिर हेलमेट।

 

Q.46.हरियाणा में 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किसने किया और आधारशिला किसने रखी?

Ans.- नितिन गडकरी ने।

 

Q.47.हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति कौन बने हैं ?

Ans.- डॉक्टर समर सिंह।

 

Q.48.हैफेड द्वारा जिला रेवाड़ी के किस स्थान पर 100 मीट्रिक टन प्रतिदिन से अधिक पिराई क्षमता की ‘अल्ट्रा मॉडर्न मस्टर्ड ऑयल मिल’ स्थापित की जाएगी ?

Ans.- रामपुर में।

 

Haryana Current Affairs MCQs 2020:-

 

Q.49.हरियाणा के किस जिले में राज्य के पहले टेट्रा पैक प्लांट को स्थापित किया जाएगा ?

Ans.- रोहतक।

 

Q.50. हैफेड द्वारा जिला करनाल के किस स्थान पर एक आधुनिक हल्दी संयंत्र और 500 मीट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज भी स्थापित किया जाएगा ?

Ans.- तरावड़ी में।

 

Q.51. पांच दिवसीय उप ऊष्णकटिबंधीय फल एक्सपो 2020 का आयोजन किस जिले में किया गया है?

Ans.- कुरुक्षेत्र ।

 

Q.52.फार्मा क्यूटिकल उद्योगों को कच्चे माल के लिए अन्य देशों पर निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए निर्माणाधीन 3 बल्क ड्रग पार्क स्थापित किया जाएगा?

Ans.- पानीपत में।

 

Q.53.-एक नई योग क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के कितने गांवों में पार्क एवं व्यायाम शाला में स्थापित की जाएंगी?

Ans.- 1000 गांवों में।

 

Q.54.-हरियाणा में आमजन को समयबद्ध तरीके से नागरिक केंद्रित अवसर प्रदान के लिए ई-गवर्नेंस की दिशा में एक और कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही कौन सा डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच किया जाएगा ?

ई सचिवालय।

 

Q.55.-हरियाणा सरकार पहली बार राज्य के उद्योगपतियों से सुझाव लेकर उनकी पसंद के अनुसार किस पॉलिसी का निर्माण करने जा रही है ताकि प्रदेश में उद्योगों के लिए और अधिक अनुकूल माहौल बन सके ?

Ans.- हरियाणा इंटरप्राइजेज प्रमोशन पॉलिसी 2020

 

Q.56.-हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों में अब किसका उत्पादन शुरू किया जाएगा ?

Ans.- गुड और शक्कर का।

 

Haryana Current Affairs MCQs 2020:-

 

Q.57.-हरियाणा सरकार ने हरियाणा उर्दू अकादमी के किस उपाध्यक्ष को हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है?

Ans.- श्री चंद्र श्रीखा को।

 

Q.58.-हरियाणा के किस जिले में राफेल लड़ाकू विमान रखे गए हैं?

Ans.- अंबाला में।

 

Q.59.-हरियाणा के किस गांव में वर्ष 1947 से लेकर वर्ष 2018 तक तिरंगा नहीं फहराया गया था ?

Ans.- रोहनात, जिला भिवानी।

 

Q.60.-हरियाणा सरकार ने किस जिले में मेडिकल डिवाइस पार्क को स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया है ?

Ans.- करनाल में।

 

 

Q.61.-हरियाणा सरकार ने 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी नियुक्त किया है ?

Ans.- श्री आलोक मित्तल को।

 

Q.62.-हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने ग्राम गुरुग्राम से वर्चुअल माध्यम से जोड़ते हुए किस जिले की ग्राम सभा को प्रदेश की पहली की ग्राम सभा के तौर पर शुरुआत की ?

Ans.- यमुनानगर जिला के गांव खुर्दबन की।

 

Q.63.- फल-उत्सव 2020 का आयोजन कब से कब तक किया गया ?

Ans.- 18 से 22 जुलाई लाडवा व कुरुक्षेत्र में।

 

Q.64.-वन मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने घोषणा की है, जिसके अनुसार कितने गांव को पौधारोपण के लिए चयनित किया जाएगा ?

Ans.- 1100 गांवों को।

 

 Q.65.-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने किसी हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

Ans.- श्री ओम प्रकाश धनखड़।

 

Q.66.-हरियाणा का कौन सा विश्वविद्यालय इसरो का नोडल सेंटर बना है?

Ans.- GJU हिसार।

 

Q.67.-डबल डेकर मालगाड़ी के लिए दुनिया की पहली विद्युतीकरण सुरंग कहां तैयार की गई है ?

Ans.- सोहना में।

 

Haryana Current Affairs 2020:-

 

 Q.68.-राज्य की संस्कृति के संरक्षण एवं परिरक्षण व प्रबंधन के लिए कौन सी नीति बनाई गई है ?

Ans.- कलश नीति।

 

Q.69.-कलश नीति के तहत प्राचीन एवं सांस्कृतिक विभिन्न कला विधाओं के क्षेत्र में कितने कलाकारों को पंजीकृत किया गया है ?

Ans.- लगभग 1300 कलाकारों को।

 

Q.70.-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र तथा हरियाणा योग परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किस विषय पर वेबीनार का आयोजन किया ?

Ans.- योग फॉर हेल्थ विषय पर 19 जून को।

 

Q.71.-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 21 जून को।

 

Q.72.-हरियाणा का ऐसा पहला गांव कौन सा है जिसके तालाब के पानी को उपचारित कर सूक्ष्म सिंचाई व अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा ?

Ans.- क्योड़क गांव, कैथल।

 

Haryana Current Affairs 2020:-

 

Q.73.-हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की कितनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र पोर्टल के साथ जोड़ा है?

Ans.- 3 योजनाओं को( वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, दिव्यांग पेंशन योजना व विधवा व निराश्रित योजना)

 

Q.74.-वर्ष 2020 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या थी ?

Ans.- घर पर योग एवं परिवार के साथ योग।

 

Q.75.-हरियाणा सरकार ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से किस ब्रांड नाम के बोतलबंद

मिनरल पेयजल के विनिर्माण हेतु एक मिनरल वाटर प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है ?

Ans.- हरियाणा फ्रेश।

Q.76.- नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क कहां स्थित है?

Ans.- अंबाला

 

Q.77.- हरियाणा में किस स्थान पर फल्गु का मेला लगता है? 

Ans.-कैथल जिले के फरल नामक गांव में।

 

Q.78.- हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्र की मृदा कैसी है?

Ans.-चट्टानी

 

Q.79.- सच्चर फार्मूला किस वर्ष आरंभ किया गया था?

Ans.- 1949 में

 

Q.80.- हरियाणा के किस जिले को स्वर्ण नगरी कहा जाता है?

Ans.-सोनीपत को

Haryana Current Affairs MCQs 2020- 

Q.81.- हरियाणा की औरतें सोने से बने हुए गहना पुरली को कहां पहनती हैं?

Ans.-नाक में

Q.82.-भिंडावास वन्य जीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?

Ans.-झज्जर जिले में

 

Q.83.- हरियाणा में बल्लारपुर पेपर मिल कहां स्थित है?

Ans.- यमुनानगर में

 

Q.84.- हरियाणा में सरस्वती विकास बोर्ड का अध्यक्ष कौन है?

Ans.-मुख्यमंत्री

 

Q.85.-सीसीटीवी निगरानी के मामले में दुनिया भर में शीर्ष स्थान पर कौन सा स्थान रहा?

Ans.-चेन्नई

 

Q.86.-हरियाणा के किस जिले में वल्लभभाई पटेल की 31 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया गया?

Ans.- फरीदाबाद जिले में

 

Q.87.-यूनेस्को ने पन्ना टाइगर रिजर्व को बायोस्फीयर रिजर्व का दर्जा दिया है। यह किस राज्य में स्थित है?

Ans.-मध्यप्रदेश में

 

Q.88.- किस शहर में “प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ”  नाम से एक नई पहल शुरू की गई है?

Ans.-देहरादून में।

 89.-भारत में हिंदी दिवस कब मनाया जाता है

Ans. -14 सितंबर को।

 

Q.90.-किस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा ‘फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट’ बनाया जाएगा?

Ans. –मध्य प्रदेश में।