सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर

0
76
सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर
सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर

सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर:-आज SSCGK आपसे सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इससे पहली पोस्ट में आप SSC CHSL EXAM 2013 के बारे में विस्तार से पढ़ चुके हैं।

सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर:-

नोट -सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

 

Q.1.- राष्ट्रीय गान को संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया?

Ans.- 24 जनवरी 1950 को।

Q.2.- भारत में फूलों की घाटी कहां स्थित है?

Ans.- उत्तराखंड में।

Q.3.- सांगपो नदी को भारत में किस नाम से जाना जाता है?

Ans.- ब्रह्मपुत्र।

Q.4.- भारत के किस राज्य में पुष्कर मेला लगता है ?

Ans.- राजस्थान में।

Q.5.-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यों की संख्या कितनी है?

Ans.- 5

Q.6- भारत में प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरू किया गया?

Ans.- 1973 में

Q.7.-भारत में वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम कब पारित हुआ?

Ans.- 1973 में

Q.8.-भारत के किन राज्यों में ‘वन नेशन’ ‘वन राशन कार्ड’ योजना शुरू की गई?

Ans.- गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में।

Q.9.-भाखड़ा नंगल बांध किस नदी पर बना है?

Ans.- सतलुज नदी पर।

Q.10.-विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है?

Ans.- टिटीकाका।

Q.11.- विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

Ans.- नील नदी (6650 किलोमीटर)।

Q.12.- विश्व का सबसे गहरा महासागर कौन सा है?

Ans.- प्रशांत महासागर।

 

GK VERY SHORT ANSWER TYPE QUESTIONS:-

 

Q.13.-विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन सी है ?

Ans.- राइन नदी।

Q.14.- विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा है?

Ans.- माजुली द्वीप (भारत)

Q.15.- विश्व का सबसे छोटा महासागर कौन सा है ?

Ans.- आर्कटिक महासागर।

Q.16.-विश्व में सबसे बड़ी अपवाह क्षेत्र वाली नदी कौन सी है ?

Ans.- अमेज़न नदी।

Q.17.-विश्व में सबसे ज्यादा सीमा रेखा वाला देश कौन सा है ?

Ans.- चीन।

Q.18.- ‘सेव ग्रीन’ ‘स्टे क्लीन’ अभियान किस राज्य ने शुरू किया है ?

Ans.- पश्चिम बंगाल ने।

Q.19.-भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई?

Ans.- 1971 में।

Q.20.-‘वार एंड पीस’नामक पुस्तक के लेखक का नाम बताओ ।

Ans.- लिओ टॉलस्टॉय।

Q.21.-भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

Ans.- राष्ट्रपति।

Q.22.-अमीबा में कुल कितनी कोशिकाएं होती हैं ?

Ans.- एक कोशिका।

Q.23.-भारत में सर्वाधिक ताले कहां बनते हैं ?

Ans.- अलीगढ़ में।

Q.24.-महाराष्ट्र के नासिक से कौन सी नदी निकलती है ?

Ans.- गोदावरी।

 

सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर:-

 

Q.25.- प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग भारत के किस राज्य में स्थित है ?

Ans.- कश्मीर में।

Q.26.-रेलवे लाइन के नैरोगेज की चौड़ाई कितनी होती है?

Ans.- 2′ 6”

Q.27.-भारत के संविधान को बनाने के लिए के लिए गठित संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

Ans.- डॉ. राजेंद्र प्रसाद।

Q.28.-वायुमंडलीय दाब मापने का पैमाना क्या है ?

Ans.- बैरोमीटर।

Q.29.-वायु का दबाव किस कारण होता है ?

Ans.- घनत्व के कारण।

Q.30.-बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है ?

Ans.- नागपुर में

Q.31.-किसे  जेलीफिश के नाम से जाना जाता है ?

Ans.- ऑरीलिया को।

Q.32.-बंधुआ मजदूर उन्मूलन आंदोलन किसने चलाया था ?

Ans.- स्वामी अग्निवेश ने।

Q.33.-कोशिका को सबसे पहले सूक्ष्मदर्शी द्वारा किसने देखा ?

Ans.- रॉबर्ट हुक ने।

Q.34.-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

Ans.- 8 मार्च को

Q.35.-भारत का सबसे बड़ा म्यूजियम कौन सा है?

Ans.- इंडियन म्यूजियम (कोलकाता)।

Q.36.-किस आयुर्वेदाचार्य ने तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी?

Ans.- जीवक ने।

 

सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर:-

 

Q.37.-भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई?

Ans.- 1951 में।

Q.38.-भारत में सबसे बड़ा पोत प्रांगण कहां स्थित है ?कोच्चि में।

Q.39.-विश्व का वह कौन सा देश है जिसमें कोई भी मंदिर नहीं है?

Ans.- सऊदी अरब।

Q.40.-भारत की वह कौन से राष्ट्रपति हैं जिनकी मृत्यु पद पर हुई थी ?

Ans.- डॉ. जाकिर हुसैन।

Q.41.-पंजाब का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय कब हुआ था?

Ans.-1849

Q.42.-भारत में किस के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है?

Ans.- मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को।

Q.43.-भारत का प्रथम वित्त आयोग कब गठित किया गया था?

Ans.- 22 नवंबर 1951 को

 

Q.44.-राज्य के महाधिवक्ता की व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है ?

Ans.- अनुच्छेद 165 में।

Q.45.-नीति निर्देशक सिद्धांत संविधान के किस भाग में उल्लेखित हैं?

Ans.- भाग 4 में।

Q.46.-संपत्ति के अधिकार को किस अनुच्छेद में स्थान दिया गया है?

Ans.- अनुच्छेद 300 क।

Q.47.-भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?

Ans.- हॉकी।

Q.48.-भारतीय संविधान के अनुसार भारत का स्वरूप क्या है ?

Ans.- संघीय राज्य।

 

सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर:-

 

Q.49.-भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है ?

Ans.- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा।

Q.50.-बैंक दर एवं खुले बाजार की कार्यवाही किस नीति के घटक हैं ?

Ans.- मौद्रिक नीति के।

Q.51.-भारत के संविधान की प्रस्तावना में देश को किन नामों से पुकारा गया है?

Ans.- भारत और इंडिया।

Q.52.-भारत के संविधान में आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है ?

Ans.- समवर्ती सूची का।

Q.53.-बैडमिंटन कौन से देश का राष्ट्रीय खेल है ?

Ans.- मलेशिया का।

Q.54.-भूटान का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?

Ans.- तीरंदाजी।

Q.55.-क्रिकेट को किन देशों का राष्ट्रीय खेल है ?

Ans.- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया।

Q.56.-साइकिलिंग के मैदान को क्या कहा जाता है ?

Ans.- वेलोड्रम।

Q.57.-घुड़सवारी खेल के मैदान को क्या कहा जाता है ?

Ans.- एरीना।

Q.58.-बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ,?

Ans.- कृषि क्षेत्र में।

Q.59.-दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया था ?

Ans.- 1911 में।

Q.60.-व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है ?

Ans.- साहित्य के क्षेत्र से।

 

सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर:-

 

Q.61.-अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 1 मई को।

Q.62.-विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 5 जून को।

Q.63.-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 21 जून को।

Q.64.-विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 11 जुलाई को।

Q.65.-विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 22 अप्रैल को।

Q.66.-विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 22 मार्च को

Q.67.-विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 7 अप्रैल को

Q.68.-अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 8 मई को।

Q.69.-भारत की पहली महिला रेल चालक कौन है ?

Ans.- सुरेखा यादव ।

Q.70.-राजस्थान का लोक नृत्य कौनसा है ?

Ans.- घूमर

Q.71.-मदिरा के अतिशय सेवन से कौन सा रोग होता है?

Ans.- यकृत का सूषण रोग।

Q.72.-‘शून्यता का सिद्धांत’ किस बौद्ध दार्शनिक ने प्रतिपादित किया ?

Ans.- नागार्जुन ने।

 

सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर:-

 

Q.73.-भारत के पहले गृहमंत्री कौन थे ?

Ans.- सरदार वल्लभ भाई पटेल।

Q.74.-भारत के पहले रेल मंत्री कौन थे ?

Ans.- जॉन मथाई।

Q.75.-भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ?

Ans.- सरदार बलदेव सिंह

Q.76.-भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किसने दिया था ?

Ans.- विजय केलकर समिति ने।

Q.77.-सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

Ans.- असीम दासगुप्ता।

Q.78.-मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं ?

Ans.- चार।

Q.79.-भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी )लागू कब किया गया था ?

Ans.- 1 जुलाई 2017 को।

Q.80.-टेरामाइसिन नामक एंटीबायोटिक किस से प्राप्त होता है?

Ans.- स्वायल एक्टिनोमाइसिट से।

Q.81.-लाल रक्त कणिकाओं की विसंगति से क्या होता है ?

Ans.- ल्यूकेमिया।

Q.82.-भोजन में एस्कोरबिक अमल की कमी से कौन सा रोग होता है ?

Ans.- स्कर्वी।

Q.83.-निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का प्रयोग होता है ?

Ans.- अवतल लेंस।

Q.84.-डेल्टोनिज्म एक प्रकार की वर्णांधता है, जिसमें रोगी कौन सा रंग नहीं देख पाता है ?

Ans.- लाल रंग।

 

सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर:-

 

Q.85.-भारत तिब्बत सीमा पुलिस की स्थापना कब की गई थी ?

Ans.- 1962 में।

Q.86.-हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है ?

Ans.- नाभिकीय विखंडन

Q.87.-सौर ऊर्जा के सेल किसके बने होते हैं ?

Ans.- शोल्डर के।

Q.88.-किस ग्रह को ‘सुबह का तारा’ और ‘शाम का तारा’ कहा जाता है ?

Ans.- शुक्र को।

Q.89.-भारत के किस शहर में रानी दुर्गावती संग्रहालय स्थित है ?

Ans.- जबलपुर में।

Q.90.-केल्सीफेरॉल किस विटामिन का रासायनिक नाम है?

Ans.-  विटामिन डी का।

Q.91.-गाय के दूध का पीला रंग किस की प्रस्तुति के कारण होता है ?

Ans.- कैरोटीन।

Q.92.-एक वृक्ष की आयु का पता किसके द्वारा लगाया जा सकता है?

Ans.- वार्षिक वलयों की गिनती करके।

Q.93.-प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन सी गैस छोड़ी जाती है?

Ans.- ऑक्सीजन।

Q.94.-भारतीय महिला क्रिकेट प्रथम कप्तान कौन थी?

Ans.- शांता रंगास्वामी।

Q.95.-राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है ?

Ans.- हैदराबाद में।

Q.96.-अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans.- 22 मई को।

 

सामान्य ज्ञान के अति लघु प्रश्न उत्तर:-

 

Q.97.-भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?

Ans.- कानपुर में।

Q.98.-भारतीय संविधान में राजभाषा किस अनुसूची में वर्णित है ?

Ans.- अनुसूची 8

Q.99.-सिक्किम भारतीय संघ का 22 वां राज्य कब बना था ?

Ans.- 1975 में।

Q.100.-संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय कहां स्थित है ?

Ans.- नैरोबी में।