• Home
  • SSC
    • SSC CGL
    • SSC CHSL
  • UPSC IAS
    • UPSC Exam
    • UPSC Notes
    • UPSC Syllabus
    • UPSC Result
  • Mains
    • Essay
    • GS 1
    • GS 2
    • GS 3
    • GS 4
    • Previous Year Paper’s
  • PRELIMS
    • Arts & Culture
    • CSAT
    • Economy
    • Geography
    • History
    • Polity
    • Previous Year Paper’s
    • Science & Tech
  • Magazines
    • Vision IAS Magazine
    • Yojana Magazine
    • Rau’s
    • Insight IAS Magazine
    • kurukshetra Magazine
  • Samples
    • Chemistry Sample Notes
Search
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Privacy Policy
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
SSC GK An Aspirents Choice
  • Home
  • SSC
    • SSC CGL
    • SSC CHSL
  • UPSC IAS
    • UPSC Exam
    • UPSC Notes
    • UPSC Syllabus
    • UPSC Result
  • Mains
    • Essay
    • GS 1
    • GS 2
    • GS 3
    • GS 4
    • Previous Year Paper’s
  • PRELIMS
    • Arts & Culture
    • CSAT
    • Economy
    • Geography
    • History
    • Polity
    • Previous Year Paper’s
    • Science & Tech
  • Magazines
    • Vision IAS Magazine
    • Yojana Magazine
    • Rau’s
    • Insight IAS Magazine
    • kurukshetra Magazine
  • Samples
    • Chemistry Sample Notes
Home HSSC EXAMS HSSC Excise Inspector Exam 2017
  • HSSC EXAMS

HSSC Excise Inspector Exam 2017

By
Jagminder Singh
-
June 13, 2021
0
23
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
    HSSC Excise Inspector Exam 2017
    HSSC Excise Inspector Exam 2017

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:- आज SSCGK आपसे HSSC Excise Inspector Exam 2017 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इससे पहले पोस्ट में आप छंद की परिभाषा व प्रकार के बारे में विस्तार से पढ चुके हैं।

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.1.-सरस्वती शुगर मिल किस जिले में है ?

    (A) सोनीपत

    (B) यमुनानगर

    (C) करनाल

    (D) रोहतक

    Ans.- (B)यमुनानगर में

     

    Q.2. खेड़ी सुल्तान जिला झज्जर में जन्मे भजन व गीतों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले प्रसिद्ध गायक कौन थे ?

    (A)फूल सिंह

    (B) मुंशी राम

    (C) मांगेराम

    (D) बस्तीराम

    Ans.- (C)मांगेराम।

     

    Q.3.-भारतीय वित्तीय आसूचना इकाई का मुख्य कार्य को नियंत्रित करना है ?

    (A) कर चोरी

    (B) धन शोधन

    (C) आतंकवाद

    (D) एन.पी.ए.एस. बचाना

    Ans.- (B)धन शोधन।

     

    Q.4.-मेघना मलिक का संबंध किस विधा से है ?

    (A)हॉकी कोच

    (B) समाचार वाचक

    (C) क्रिकेट खिलाड़ी

    (D)अभिनय

    Ans.- (D) अभिनय

     

     

    Q.5.-निम्नलिखित में से कौन वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 को कार्यान्वित करेगा जो वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की ओर लक्षित एक योजना है?

    (A)नयू इंडिया इंश्योरेंस

    (B) National insurance company limited

    (C) LIC

    (D) United india insurance company

    Ans.- (A) न्यू इंडिया इंश्योरेंस।

     

    Q.6.-P के पिता Q, B के चाचा हैं और A के पति M, P के चाचा हैं A, B  से किस प्रकार संबंधित है ?

    (A) माता

    (B) बहन

    (C) चचेरी बहन

    (D) पुत्री

    Ans.- (C) चचेरी बहन।

    HSSC SOLVED PAPER 2017:-

    Q.7.-निम्नलिखित में से कौनसा विश्व का प्रथम देश है, जिसने धातु खनन पर रोक लगाई है?

    (A)घाना

    (B) फ्रांस

    (C) नार्वे

    (D) एल सेल्वाडोर

    Ans.- (B)फ्रांस।

     

    Q.8.-भाखड़ा नहर किस शहर के नजदीक से हरियाणा में प्रवेश करती है?

    (A) उचाना

    (B) जुलाना

    (C) रोहाना

    (D) गोहाना

    Ans.- (A) उचाना।

     

    Q.9.-  गऊ कर्ण तालाब किस नगर में स्थित है?

    (A) रोहतक

    (B) जींद

    (C) सोनीपत

    (D) नारनौल

    Ans.- (A) रोहतक।

     

    Q.10.-निम्नलिखित में से किसने भारत के प्रथम खेल साहित्य उत्सव स्पोर्टेल की मेजबानी की ?

    (A) नागपुर

    (B) जयपुर

    (C) पुणे

    (D) हैदराबाद

    Ans.- (A)नागपुर।

     

    Q.11.-मेवात जिले का मुख्यालय कहां है ?

    (A) नगीना

    (B) पुनहाना

    (C) फिरोजपुर झिरका

    (D) नूंह

    Ans.- (D)नूंह।

     

    Q.12.-राज्य सरकार एक ऐसे व्यक्ति जिसकी आयु से कम ना हो को किसी देसी शराब या मादक औषधि को बनाने या तो अपने आपूर्ति करने का पट्टा दे सकती है।

    (A) 35 वर्ष

    (B) 25 वर्ष.

    (C) 21 वर्ष

    (D) 18 वर्ष

    Ans.- (D) 18 वर्ष

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.13.–बम लहरी लोकगीत का संबंध किस देवता से है?

    (A) शिव पार्वती

    (B) विष्णु

    (C) ब्रह्मा

    (D) गणेश

    Ans.- A)शिव-पार्वती।

     

    Q.14.किसी प्रकार के ताड़ के वृक्ष से उतारे गए किण्वित अथवा बिना किण्वित किए गए रस को कहते हैं?

    (A) ताड़ी

    (B) बियर

    (C) व्हिस्की

    (D) ब्रांडी

    Ans.- (A) ताड़ी

     

    Q.15.-लाला हरदेव सहाई स्वतंत्रता सेनानी जन्म किस जिले में हुआ ?

    (A) सिरसा

    (B) हिसार

    (C) करनाल

    (D) रोहतक

    Ans.- (D) रोहतक।

     

    Q.16.-केवल 21 वर्ष की आयु में भारत की क्रिकेट टीम का पहला कप्तान बनाने का श्रेय किसे है ? (A)कपिल देव

    (B) अजय जडेजा

    (C) मंसूर अली

    (D) पटौदी

    (D) अजय रात्रा

    Ans.- (B)अजय जडेजा।

     

    Q.17.-एक आयत की लंबाई 40% बढ़ाई जाती है और इसकी चौड़ाई भी 40% बढ़ाई जाती है तो आयत का क्षेत्रफल——–बढ़ जाता है?

    (A) 40%

    (B) 96%

    (C) 80%

    (D) 16%

    Ans.- (D)16%।

     

    Q.18.- वक्र x=cost, y=2 sint द्वारा घेरा गया क्षेत्र है?

    (A) 3π/2

    (B) 3π

    (C) 2π

    (D) 6π

    Ans.- (A) 3π/2

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.19. पुरातत्व की दृष्टि से प्रसिद्ध मिर्जापुर गांव किस विश्वविद्यालय के समीप है?

    (A)चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार

    (B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र

    (C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक

    (D) चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा

    Ans.- (B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र।

     

    Q.20.-परिपक्व परागकोष भित्ती में उपस्थित पोषक उत्तक हैं ?

    (A) न्यसेलस

    (B) एंडोस्पर्म

    (C) टैपेनम

    (D) एंडोथीशियम

    Ans.- (B)एंडोस्पर्म।

     

    Q.21.- फिल्म निर्माता-निर्देशक देवीशंकर प्रभाकर को किस फिल्म से सर्वाधिक सफलता मिली ?

    (A) चंद्रावल

    (B) पनघट

    (C) फूल बदन

    (D) लाडो बसंती

    Ans.- (A)चंद्रावल।

     

    HSSC Excise Inspector Exam 2017

     

    Q.22.- यदि y= cx+ c³ का परिवार डिग्री की अवकलन समीकरण द्वारा दर्शाया गया है?

    (A) 2

    (B) 3

    (C) 4

    (D) 1

    Ans.- (B) 3

     

    Q.23.-किसी आबकारी अधिकारी के पास यह विश्वास करने के लिए कारण है कि धारा 61 62 63 या 64 के अंतर्गत किसी स्थान पर एक दंडनीय अपराध किया गया है, कि किया जा रहा है या किया जाने वाला है, तो वह किसी भी समय, दिन हो या रात उस स्थान में प्रवेश कर बिना वारंट के खोज कर सकता है।

    (A) यदि अपराधी के पास भागने अपराध के साक्ष्यों का दुराव करने का अवसर हो

    (B) यदि अपराधी एक आदतन अपराधी है

    (C) यदि अपराधी को राजनैतिक व्यक्तियों से संरक्षण प्राप्त है

    (D) यदि वह अगले दिन अवकाश का आवेदन करता है

    Ans.- (A) अपराधी के पास भागने या अपराध के साक्ष्यों का दुराव करने का अवसर हो।

     

    Q.24.-  3.2 ग्राम ऑक्सीजन (परमाणु भार 16) और 0.2 ग्राम हाइड्रोजन (परमाणु भार=1) को 0°C पर एक 1.12 लीटर के फ्लास्क में रखा गया। गैसीय मिश्रण का कुल दाब होगा?

    (A) 1 atm

    (B) 2 atm

    (C) 3.4 atm

    (D) 4 atm

    Ans.- (B) 2 atm

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.25.-नारनौल क्षेत्र के तीन ओर किस प्रदेश की सीमाएं लगती हैं ?

    (A)पंजाब

    (B) मध्य प्रदेश

    (C) राजस्थान

    (D) उत्तर प्रदेश

    Ans.- (C) राजस्थान।

     

    Q.26.-रामनाथ कोविंद भारत के ——–राष्ट्रपति चुने गए ।

    (A)16वें

    (B)15वें

    (C)13वें

    (D)14वें

    Ans.- (A)16 वें ।

     

    Q.27.-एक 50 किलोग्राम भार का 1 चक्का 50 सेंटीमीटर व्यास की एक तश्तरी के रूप में है । यह अपने अक्ष के चारों ओर 120 घूर्णन प्रति मिनट करता है तो इसकी गतिज ऊर्जा ज्ञात करें।

    (A) 321.50 किलो ग्राम मीटर²

    (B) 293.12 किलो ग्राम मीटर²

    (C) 123.25 किलो ग्राम मीटर²

    (D) 231.28 किलो ग्राम मीटर²

    Ans.- (B) 293.12 किलो ग्राम मीटर²

     

    Q.28.-किस राज्य ने 2017 “द गेटवे ऑफ इंडिया जिओ इकोनामिक डायलॉग” की मेजबानी की ? (A)केरल

    (B) आंध्रप्रदेश

    (C) कर्नाटक

    (D) महाराष्ट्र

    Ans.- (D)महाराष्ट्र।

     

    Q.29.-वह शब्द चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है?

    (A) लघु

    (B) निराशा

    (C) व्याकुल

    (D) विरचित

    Ans.- (A) लघु।

     

    Q.30.-कविता अपनी बहन विनीता से 5 गुणा बड़ी है जो अपने भाई विनय से 2 वर्ष होती है यदि विनय की आयु 10 वर्ष है तो कविता की आयु कितनी है?

    (A) 58 वर्ष

    (B) 42 वर्ष

    (C) 40 वर्ष

    (D) 35 वर्ष

    Ans.- (C) 40 वर्ष।

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.31.-हरियाणा में ‘घीणू गाय’ किसे कहा जाता है?

    (A) अच्छा दूध देने वाली गाय

    (B) 2 वर्ष से कम आयु की बछिया

    (C) जिसका दूध सूख गया हो

    (D) अधिक आयु होने पर गौशाला छोड़ दिया गया हो

    Ans.- (A) अच्छा दूध देने वाली गाय

     

    Q.32.- एक द्विगुणित जीव में समसूती कोशिका विभाजन की विशेषता होती है ?

    (A) विस्तारित एनाफेज

    (B) गुणसूत्र संघनन न होना

    (C) अर्धगुणित संतति कोशिका का बनना

    (D) द्विगुणित संतति कोशिका का बनना

    Ans.- (B) गुणसूत्र संघनन न होना।

     

    Q.33.-प्रथम मीटर गेज व्यवसायिक रेल कहां से कहां तक चली ?

    (A) दिल्ली – रोहतक

    (B) कुरुक्षेत्र – जींद

    (C) दिल्ली – रेवाड़ी

    (D) दिल्ली -पानीपत

    Ans.- (B) कुरुक्षेत्र – जींद।

     

    Q.34.- हरियाणा में महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

    (A)1051

    (B) 1071

    (C) 1091

    (D) 1086

    Ans.- (C)1091

     

    Q.35.-2016 के भ्रष्टाचार संवेदन सूचकांक में निम्नलिखित में से कौन शीर्ष पर है?

    (A)स्वीटजरलैंड

    (B)नॉर्वे

    (C) फिनलैंड

    (D) न्यूजीलैंड

    Ans.- (B)नार्वे।

     

    Q.36.-बावल औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में के अंतर्गत है?

    (A)फरीदाबाद

    (B) रेवाड़ी

    (C) महेंद्रगढ़

    (D)गुड़गांव

    Ans.- (B)रेवाड़ी।

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.37.- एक चयन में A के चुने जाने की प्राथमिकता 1/7है और B के चुने जाने की 1/5 है ।दोनों के न चुने जाने की प्राथमिकता है?

    (A)1/35

    (B) 2/5

    (C) 24/35

    (D)12/35

    Ans.- (D)12/35

     

    Q.38.-गुलाम वंश का अंतिम शासक जिसने हरियाणा के जंगल कटवा दिए एवं अत्याचार किए ।वह कौन था?

    (A)महमूद गजनी

    (B) शहाबुद्दीन

    (C) बलबन

    (D) मसूद

    Ans.- (C)बलबन।

     

    Q.39.-1937 में भिवानी में कौन सा उद्योग प्रारंभ हुआ था?

    (A) चमड़ा उद्योग

    (B) लोहा उद्योग

    (C) वस्त्र उद्योग

    (D) सीमेंट उद्योग

    Ans.- (A)चमड़ा उद्योग।

     

    Q.40.-एक निश्चित कूट भाषा में ‘581’ का अर्थ है सेब अच्छे हैं, ‘357’ का अर्थ है ‘अच्छा भोजन करें’ और ‘981’ का अर्थ है ‘सेब पके हुए हैं’। उस भाषा में किस अंक का अर्थ ‘पका’ है?

    (A) 2

    (B) 8

    (C) 9

    (D) 7

    Ans.- (B) 8

     

    Q.41.-गो संरक्षण के लिए कठोर कानून किस वर्ष बनाया गया ?

    (A) 2012 में

    (B) 2015 में

    (C) 2010 में

    (D) 2011 में

    Ans.- (C)2015 में।

     

     

    Q.42.-हरियाणा के किस गांव में सबसे अधिक महिला शिक्षा संस्थान हैं ?

    (A) भैंसवाल, सोनीप

    (B) खानपुर कलां, सोनीपत

    (C) खरखोदा, सोनीपत

    (D) खरल, जींद

    Ans.- (B) खानपुर कलां, सोनीपत।

     

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

     

    Q.43.-कपाल मोचन तीर्थ स्थल किस जिले में स्थित है ?

    (A) करनाल

    (B) कुरुक्षेत्र

    (C) अंबाला

    (D) यमुनानगर

    Ans.- (D) यमुनानगर।

     

    Q.44.- ऑक्सीन की जैविक संश्लेषण का पूर्व लक्षण है ?

    (A) ट्रिप्टोन

    (B) हाइड्रोक्सिलअमीन

    (C) ट्रिप्टा अमीन

    (D)इंडोल एसिटिक अम्ल।

    Ans.- (D) इंडोल एसिटिक अम्ल।

     

    Q.45.- हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ की स्थापना किस वर्ष हुई?

    (A) 2014 में

    (B) 2015 में

    (C) 2003 में

    (D) 2006 में

    Ans.- (D) 2006 में।

     

    Q.46.- फरीदाबाद में जन्मी रिचा शर्मा की ख्याति किस विधा के कारण है ?

    (A) निर्माता-निर्देशक

    (B) पटकथा लेखक

    (C) फिल्मों में गायिका

    (D) नृत्य

    Ans.- (C) फिल्मों में गायिका

     

    Q.47.- कुरुक्षेत्र को ‘धर्म क्षेत्र’ किस ग्रंथ में बताया गया है?

    (A) भगवद गीता

    (B) कादंबरी

    (C) रामायण

    (D) बुद्ध चरित्र

    Ans.- (A)भगवद् गीता‌।

     

    Q.48.-खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस देश में है ?

    (A) बर्लिन, जर्मनी

    (B) विएना,ऑस्ट्रिया

    (C) रोम, इटली

    (D) न्यूयॉर्क, यूएसए

    Ans.- (D) न्यूयॉर्क यू.एस.ए.।

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.49.- समाचार वाचिका मीमांसा मलिक का संबंध किस जिले से है ?

    (A) सिरसा

    (B) पंचकूला

    (C) सोनीपत

    (D) रोहतक

    Ans.- (C) सोनीपत।

     

    Q.50.- संयुक्त सैन्य अभ्यास का 11 व संस्करण सूर्य किरण 2017 भारत और——–के बीच हुआ।

    (A) फ्रांस

    (B) रूस

    (C) मंगोलिया

    (D) नेपाल

    Ans.- (B) रूस।

     

    Q.51.- ‘उल्लू बनाना’ मुहावरे का अर्थ है-

    (A) मूर्ख बनाना

    (B) स्वागत करना

    (C) प्रचार करना

    (D) उत्साहित होना

    Ans.- (A) मूर्ख बनाना

     

    Q.52.- ‘लता’ शब्द का बहुवचन रूप है –

    (A) लते

    (B) लतों

    (C) लती

    (D) लताएं

    Ans.- (D) लताएं

     

    Q.53.- ‘महेंद्र’ शब्द का संधि विच्छेद करो।

    (A) म + हेन्द्र

    (B) महे + इंद्र

    (C) महा + इंद्र

    (D) महै + इंद्र

    Ans.- (C) महा + इंद्र

     

    Q.54.- ‘बड़ा’ शब्द का भाववाचक संज्ञा का रूप है-

    (A) बड़ो

    (B) बड़ी

    (C) बड़प्पन

    (D) बढ़िया

    Ans.- (C) बड़प्पन।

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.55.-‘धोबी’ शब्द का स्त्रीलिंगवाची शब्द है?

    (A) धोबीनी

    (B) धोबिन

    (C) स्त्री धोबी

    (D) कपड़ा स्त्री

    Ans.- (B) धोबिन

     

    Q.56.-‘पिल्ला’ ——— का बच्चा है।

    (A) गाय

    (B) हाथी

    (C) भैंस

    (D) कुत्ता

    Ans.- (D) कुत्ता।

     

    Q.56.-राम ने पुस्तक पढ़ी इस वाक्य का कर्म वाच्य रूप है।

    (A) राम से पुस्तक पढ़ा जाता है

    (B) राम से पुस्तक पढ़ी गई

    (C) राम पुस्तक पढ़ता है

    (D) राम पुस्तक पढ़ेगा

    Ans.- (B) राम से पुस्तक पढ़ी गई।

     

    Q.57.-सरकार———– नीतियां हमारे लिए उपयोगी हैं।

    (A) का

    (B) कि

    (C) की

    (D) के

    Ans.- (C) की।

     

    Q.58.-शराब या माधव औषधियों से संबंधित किसी भुगतान, शुल्क,फीस से व्युत्पन्न अथवा व्युत्पन्न योग्य कोई राजस्व परंतु उसमें विधि न्यायालय द्वारा प्रभारित  कोई दंड शामिल ना हो कहलाता है?

    (A) संपत्ति कर

    (B) आबकारी राजस्व

    (C) आबकारी शुल्क

    (D) बिक्री कर

    Ans.- D)बिक्री कर।

     

    Q.59.-एक व्यक्ति जिसकी एक लाइसेंस के लिए निविदा या बोली स्वीकृत की जा चुकी है जबकि उसे वास्तव में लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है,———– कहलाता है।

    (A) चूककर्ता

    (B) आबकारी अधिकारी

    (C) करदाता

    (D) एक धारक

    Ans.- (C)करदाता।

     

    Q.60.-राज्य सरकार अधिसूचना द्वारा इस अधिनियम के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध की जांच शक्तियां——– में निवेश कर सकती हैं जो अपराध उस अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र की सीमाओं के भीतर किया गया है।

    (A)उप निरीक्षक के पद से नीचे ना हो ऐसा आबकारी अधिकारी

    (B) कोई पुलिस अधिकारी जो आबकारी निरीक्षक के पद से नीचे ना हो

    (C) कोई वित्त अधिकारी

    (D) आबकारी आयुक्त

    Ans.- (D)आबकारी आयुक्त।

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.61.-किसी सेना छावनी की सीमाओं में और इन सीमाओं से ऐसी दूरी जिसे केंद्र सरकार किसी दशा में निर्धारित करें,———–की सहमति के बिना शराब के निर्माण या बिक्री या लाइसेंस और शराब के खुदरा विक्रय के लिए पट्टा नहीं दिया जाएगा, जैसा की धारा 27 में वर्णित है।

    (A) राज्य सरकार

    (B) आदेष्टा अधिकारी

    (C) वित्त आयुक्त

    (D) आबकारी आयुक्त

    Ans.- (A)राज्य सरकार।

     

    Q.62.-किसी प्रांगण में उपभोग के लिए शराब के खुदरा विक्रय के लिए लाइसेंस दिए जाने से पूर्व उपायुक्त को———— सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने चाहिए ।

    (A) राज्य सरकार से अनुमति

    (B) उपायुक्त से अनुमति

    (C) ऐसे प्रांगण को लाइसेंस देने के संबंध से स्थानीय जनता का दृष्टिकोण

    (D) वित्त आयोग से अनुमति

    Ans.- (A)राज्य सरकार से अनुमति।

     

    Q.63.-राज्य सरकार किसी लाइसेंस या परमिट को रद्द या निलंबित कर सकती है ।

    (A) यदि धारक किसी अपराध आरोपी हो

    (B) धारक की मृत्यु पर

    (C) यदि धारक उत्पाद का विनिर्माण बंद कर दे

    (D) यदि धारक द्वारा भुगतान की जाने वाला शुल्क किया इसका भुगतान ने किया जा रहा हो

    Ans.- (D)यदि धारक द्वारा भुगतान किए जाने वाला शुल्क या फीस का भुगतान ने किया जा रहा हो।

     

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

     

    Q.64.-यदि कोई लाइसेंस धारी विक्रेता या उसका कोई कर्मचारी या उसके स्थान पर कार्य करने वाला व्यक्ति, धारा 29 के उल्लेखन में 25 वर्ष से कम आयु के किसी व्यक्ति को किसी शराब या मादक पदार्थ की आपूर्ति करता है तों

    (A) वह दंडित किए जाने का उत्तरदाई है जो ₹5000 तक का हो सकता है

    (B) उसे 7 वर्ष की कैद की सजा दी जा सकती है

    (C) वह दंडित किए जाने के लिए उत्तरदायी है जो ₹1000 तक हो सकता है

    (D) वह दंडित किए जाने के लिए उत्तरदायी है जो ₹3000 तक हो सकता है।

    Ans.– (B) उसे 7 वर्ष की कैद की सजा दी जा सकती है।

     

    Q.65.-यदि किसी स्थान पर यह विश्वास करने का कारण है कि किसी व्यक्ति द्वारा कोई मादक पदार्थ, भट्टी, पात्र, कार्यान्वयन उपकरण या पदार्थ किस के संबंध में धारा 61 या 63 के अंतर्गत अपराधी किए गए हैं या किए जा रहे हैं, या किए जा सकते हैं, खोज का वारंट द्वारा जारी किया जा सकता है

    (A) एक मजिस्ट्रेट

    (B) पुलिस अधिकारी

    (C) राज्यपाल

    (D) वित्त अधिकारी

    Ans.- (A) एक मजिस्ट्रेट ।

     

    Q.66.-निम्नलिखित तत्वों को उनके धात्विक गुणों के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें।

    B, K, Mg, Al

    (A)Al < B < Mg < K

    (B) B < Mg <Al < K

    (C) K < Mg < Al <B

    (D) B <Al < Mg < K

    Ans.- (B) B < Mg < Al < K

    HSSC Excise Inspector Exam 2017:-

    Q.67.-एक एलिवेटर की क्षमता 12 वयस्कों या 20 बालकों की है 15 बालकों के साथ एलिवेटर में कितने वयस्क चल सकते हैं ?

    (A) 4

    (B) 5

    (C) 9

    (D) 6

    Ans.- (C) 9

    • TAGS
    • HSSC 11/2015 LOGIN
    • HSSC 11/2015 PDF
    • HSSC Excise Inspector advertisement
    • HSSC Excise Inspector Result
    • HSSC Excise Inspector syllabus
    • HSSC Excise InspectorSalary
    • HSSC Taxation Inspector Paper Pdf
    • HSSC Taxation Inspector Question Paper
    Facebook
    Twitter
    Pinterest
    WhatsApp
      Previous articleछंद की परिभाषा एवं प्रकार
      Next articleपरस्मैपदी धातु रुपाणि
      Jagminder Singh

      RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR

      HTET JBT Exam 2011

      HTET JBT Exam 2011

      HTET JBT Exam 2021

      HTET JBT Exam 2021

      HTET PGT Exam 2021

      HTET PGT Exam 2021

      Recent Update

      • पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक-दूसरे पर जमकर शब्दों के तीर छोड़े.
      • Geography By G.C Leong PDF Latest Edition PDF Download
      • राज्य सरकारो की आय के प्रमुख साधन बताइए। अथवा राज्य सरकारों की आय के स्रोत ।
      • Notes of CTET
      • CTET Notes in Hindi PDF Download
      • CTET Previous Year Question Paper 2
      • CTET cdp Notes in Hindi PDF by himanshi singh
      • arihant CTET Previous Year Question Papers PDF
      • CTET ka Question
      • how many times CTET Exam held in a Year
      • About Us
      • Contact Us
      • Privacy Policy
      © Copyright 2020-2023 sscgk.com : All rights reserved